नवभारत टाईम्स की हिट कहानियों में मेरी पाँच कहानियाँ सम्मिलित
मुझे ये जानकर घोर आश्चर्यमिश्रित खुशी का एहसास हुआ जब कल नवभारत टाईम्स के किस्से-कहानियाँ सैक्शन में मैँने पाया कि उसकी हिट कहानियों में मेरी छै में से पाँच कहानियाँ सम्मिलित हैँ।इसके लिए मैँ अपने सभी पाठकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने अपना कीमती वक्त देकर मेरी कहानियों को पसन्द किया। पहली कहानी- बताएँ तुझे कैसे होता है बच्चा दूसरी कहानी- बस बन गया डाक्टर तीसरी कहानी- नामर्द हूँ,पर मर्द से बेहतर हूँ चौथी कहानी- बाबा की माया पाँचवी कहानी- व्यथा-झोलाछाप डॉक्टर...