नवभारत टाईम्स की हिट कहानियों में मेरी पाँच कहानियाँ सम्मिलित

मुझे ये जानकर घोर आश्चर्यमिश्रित खुशी का एहसास हुआ जब कल नवभारत टाईम्स के किस्से-कहानियाँ सैक्शन में मैँने पाया कि उसकी हिट कहानियों में मेरी छै में से पाँच कहानियाँ सम्मिलित हैँ।इसके लिए मैँ अपने सभी पाठकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने अपना कीमती वक्त देकर मेरी कहानियों को पसन्द किया।  

 

पहली कहानी- बताएँ तुझे कैसे होता है बच्चा

दूसरी कहानी- बस बन गया डाक्टर

तीसरी कहानी- नामर्द हूँ,पर मर्द से बेहतर हूँ

चौथी कहानी- बाबा की माया

पाँचवी कहानी- व्यथा-झोलाछाप डॉक्टर की

छटी कहानी-काश एक बार फिर मिल जाए सैंटा

 

rajiv

 

पिछले 24 घंटो में

super hit-24 hrs

 

 

 

पिछले 48 घंटो में

 super hit

 

 

पिछले हफ्ते में

 super hit-last week

 

 

पिछले महीने में

super hit-last month

7 comments:

पी के शर्मा said...

वाह वाह वाह वाह वाह
बधाई हो

Udan Tashtari said...

बहुत खूब..आप तो छा गये जी.

बहुत बधाई-छाये रहिये..शुभकामनाऐं.

योगेन्द्र मौदगिल said...

Bhai Taneja ji bahut-bahut badhai swikaar karen....WAH..

योगेन्द्र मौदगिल said...

Rajiv ji
KALAMDANSH me prakashnarth apni koi katha rachna mail kare. pratiksha rahegi.
shesh shubh.
--YM

संगीता पुरी said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.....

सुशील छौक्कर said...

अब तो पार्टी बनती ही है। बधाई।

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

badhai

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz