चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-5

परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-4

दोस्तो...आज फिर मैँ हाज़िर हूँ आपके सामने एक नई पहेली लेकर लेकिन उस से पहले क्यों ना कल की पहेली के परिणाम की बात हो जाए?

कल मैँने आपके सामने पाँच चित्र पेश किए थे..जिनमें आपको छुपे हुए तीन ब्लॉगरों को पहचानना था...आप में से कईयों ने अन्दाज़ा लगाया और किसी ने एक...तो किसी ने दो ब्लॉगरों के नाम सही बताए लेकिन विजेता तो वही कहलाएगा ना...जिसने सभी तीनों के तीनों ब्लॉगरों के नाम सही बताए थे।

संजय बेंगाणी जी

 sanjay bengani  

 bbeheh

**********************************************************

महफूज़ अली जी

dfhrhr

 vdfgx vf

 125214

*********************************************

बी.एस.पाबला

BS Pabla-

vsgbeeg 

 

 ehehe

 

मुरारी पारीक जी ने एक सही जवाब दिया...अजय झा जी ने दो सही जवाब दिए...उड़न तश्तरी जी ने भी दो का सही जवाब दिया और अनिल पुसदकर जी ने भी दो सही जवाब दिए...तीनों के तीनों सही जवाब दिए अलबेला खत्री जी ने और इस हिसाब से पहेली नम्बर 4 के विजेता हैँ श्री अलबेला खत्री जी...उनको बहुत-बहुत बधाई

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज मैँ आप सब के सामने पेश कर रहा हूँ एक नहीं...दो नहीं...तीन नहीं...पूरे चार ब्लॉगरों के चित्र..जिन्हें आपने पहचानना है ...

क्या कहा?...ईनाम में क्या मिलेगा?...

"अरे यार!..जो माँगोंगे...वही मिलेगा...सच में...लेकिन उसे बस ऊपरवाले...उस परवरदिगार से माँगना...अपुन से नहीं क्योंकि अपुन तो ठहरे वैसे ही फक्कड़ किस्म के इनसान...इसलिए अपने से तो कुछ लेने-लिवाने की बात भूल ही जाओ तो बेहतर..और वैसे भी गीता में कहा गया है 'कर्म करो...फल की चिंता मत करो'...

 

egevee

 egg

 vsgs

 greeg

18 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

do ko pahachan liya
1.smeer lal
2.shard kokas
baki jvab kisht me

स्वप्न मञ्जूषा said...

ha ha ha ha
Rajeev ji,
bahut badhiya kar rahe hain aap...
aapki kalakari par to hairaan ho gaye hain ham...
bahut hi badhiyaa...
badhai...

Shastri JC Philip said...

पहेली तो समझ में नहीं आई, लेकिन एक चीज समझ में आ गई कि अपना दिमांग तो ठस हो चुका है और जवाब न होने के कारण इस पहेली के समक्ष नतमस्तक हो गये हैं!!

सस्नेह -- शास्त्री

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info

महेन्द्र मिश्र said...

भाई विजेताओ को बधाई....

Unknown said...

जहाँ तक मैं सुनिश्चित हूँ
१ रूपचंद्र शास्त्री मयंक
२ शरद कोकास

अब लफडा है बाकी दो का.............
३ रवि रतलामी
४ अदा

________बाकी रब जाने,,,,,,,,हा हा हा

Anonymous said...

एक में शरद कोकास तो पह्चान आए, बाकी के लिए सोचते हैं

बी एस पाबला

विनोद कुमार पांडेय said...

एक तो रूपचंद्र शास्त्री जी है,
और एक हैं, शरद कोकास जी,
बाकी का पता नही जी...

संगीता पुरी said...

सभी विजेताओं को बधाई .. रूपचंद्र शास्‍त्री जी , शरद कोकास जी , ज्ञानदत्‍त पांडेय जी और चौथा नहीं मालूम !!

अविनाश वाचस्पति said...

नंबर एक
रूपचंद्र शास्‍त्री मयंक

नंबर दो
शरद कोकास

नंबर तीन
समर सिंह

नंबर चार
संजू तनेजा

(डर नहीं इस चित्र को बनाते समय महाहिम्‍मत हो बाबू)

दीपक 'मशाल' said...

1- Shree Roop Chand Shastri 'Mayank' Ji
2- Shree Sharad Kokas Ji
3- Shree Sameer Laal Ji
4-

दीपक 'मशाल' said...

१- श्री रूप चन्द्र शास्त्री 'मयंक' जी
२- श्री शरद कोकस जी
३- श्री समीर लाल जी
४- सुश्री रजनी जी/ शायदा जी

शेफाली पाण्डे said...

एक शरद कोकास जी , रूप चन्द्र शास्त्री जी ,संजू तनेजा जी ...

योगेन्द्र मौदगिल said...

जै जै शिवशंकर.....

बढ़िया है राजीव जी और बढ़िया आइटम अपनी समझ में नहीं आती...

संगीता पुरी said...

चौथी अल्‍पना वर्मा तो नहीं !!

Murari Pareek said...

एक शरद जी कोकश हैं दूसरो को देखते हैं !!

Anil Pusadkar said...

फ़िफ़्टी फ़िफ़्टी खेल रहे है आज,शरद कोकास, समीर लाल,और अभय्।

राज भाटिय़ा said...

भाई समझ मै तो तब आये जब सब के चित्र देखे हो? चलिये पहले चित्र के बारे मै लगता है शरद जी का है... बाकी झा जी जाने

दीपक 'मशाल' said...

1- Shree Roop Chand Shastri 'Mayank' ji
2- Shree Sharad Kokas ji
3- Shree Sameer Lal ji udan tashtari
4- Sushree Sanju Taneja ji

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz