परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-5
दोस्तो..आज मैँ फिर आपके सामने हाज़िर हूँ एक नई पहेली लेकर ...लेकिन वक्त का तकाज़ा कहता है कि पहले कल की पहेली के परिणाम की बात कर ली जाए...उसके बाद आगे बढा जाए.....
कल की पहेली में जिन चार ब्लॉगरों के चेहरे छुपे हुए थे...
1.रूप चन्द शास्त्री मंयक जी
2.शरद कोकास जी
3.समीर लाल जी..'उड़न तश्तरी' वाले
4.संजू तनेजा...'आईना कुछ कहता है' वाली ...
*******************************************
********************************************
*******************************************
ललित शर्मा जी ने दो को पहचाना...अदा जी ने मेरे काम को पसन्द करते हुए खुशी जाहिर की....महेन्द्र मिश्र जी ने पिछले विजेताओं को बधाई दी....अलबेला खत्री जी ने दो सही जवाब दिए और दो के बारे में गलत अन्दाज़ा लगाया...बी.एस.पाबला जी सिर्फ एक को पहचान पाए...विनोद कुमार पांडेय जी भी दो को ही पहचान पाए....संगीता पुरी जी भी सिर्फ दो को ही पहचान पायी...अविनाश वाचस्पति जी ने इन सब से आगे निकलते हुए तीन का नाम सही बताया.....दीपक मशाल जी ने भी तीन का सही जवाब दिया...शेफाली पाण्डेय जी ने भी तीन का सही जवाब दिया...मुरारी पारीक जी एक को पहचान पाए...अनिल पुसदकर जी भी दो को ही पहचान पाए...राज भाटिया जी ने भी एक सही उत्तर दिया... इनके अलावा शास्त्री जे.सी.फिलिप जी का और योगेन्द्र मौदगिल जी का भी आशीर्वाद मिला
कल की पहेली में आप सभी में से कोई भी पूरे याने के सभी चारों ना सही नहीं बता पाया...खैर...कोई बात नहीं...प्रयास जारी रखें...और मुझ पर अपना स्नेह रूपी आशीश सदा बनाए रखें...मेरी पहेली को लेकर आप सभी ने जो उत्साह और मेरे प्रति अपना स्नेह दर्शाया है...उसे देख कर मैँ अभिभूत हूँ और खुशी से फूला नहीं समा पा रहा हूँ...अब आप सोचेंगे कि ये राजीव तो पहले से ही मोटा है...और ज़्यादा फूल कर क्या करेगा?...तो दोस्तो!...अगर आप सभी का स्नेह और आशीश सदा यूँ ही मुझे मिलता रहे तो ये वादा है मेरा आपसे कि ये...राजीव...फूल के कुप्पा होने से भी गुरेज़ नहीं करेगा...
अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...आज आपके सामने आठ चित्र पेश हैँ...जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों के नाम बताने हैँ...
14 comments:
hmmmm
1. roop chandra shastri ji hain.
2. Adaaji
3. dipak mashal
4. pata nahi...
5. Murari ji
6. pata nahin
7. yeh pehchana hua sa to chehra hai....par yaad nahi aa raha
8. yeh bhi nahi pehchan pa raha hoon...
ab to intezar hai.... result ka...
एक हैं निर्मला कपिला जी,
दूसरे एक हैं विवेक सिंह जी,
तीसरे हैं एम. पी. वर्मा जी.
बाकी सही उत्तर का इंतज़ार कर रहा हूँ..बढ़िया प्रस्तुति जी..धन्यवाद
1-Avinash Vachaspati Ji
2-Vivek Singh Ji
3- Albela Khatri Ji
4- Sangeeta puri Ji
5-Abhi batata hoon
fansaa daalaa bhai kal toh.............
fir bhi do ko toh hamne pakad liya aadhe vijetaa toh ho hi gaye ,,,ha ha ha
चलिए .. कम से कम दो को तो पहचान ही गयी मैं .. इस बार मैं , शेफाली पांडेय , अलबेला खत्री , अल्पना वर्मा लग रही हैं !!
एक तिहाई तो हम भी रहे विजेता
ता ता ता ता ता ता ता ता ता
इनाम देगा अलबेला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
तनेजा तू जा जा जा जा जा जा
इनाम नहीं पसंद आया तेरा
पास आया सिर्फ काम तेरा
जो बहुत मुश्किल होता जा रहा है घेरा।
रवि रतलामी
संगीता पुरी
शेफाली पांडेय
विनोद पांडेय
और
डॉक्टर साहब।
क्रम अपने अनुसार कर लेना
अल्पना वर्मा का नाम भी जोड़ लेना।
एक सलाह और है
एक पहेली में सिर्फ एक का चेहरा ही बिगाड़ें
पूरी बिगड़े चेहरों की महफिल न जमा दें
भई पहचानना भी तो होता है
एक एक करके ही ठीक है।
एक बार में ब्लॉग की एक पोस्ट ही दे दिखलाई
आपस में घुलमिल जाती हैं
परेशानी होती है भाई
उपर नीचे
नीचे उपर
आना जाना पड़ता है।
1-रवि रतलामी
2-संगीता पुरी
3-मीनु खरे
sabse mushkil
ek sangeeta puree hain bakee nahi pata.
सभी को बहुत बहुत बधाई और आज तो अपनी दाल गलेगी नही इसलिये जवाब देने वालो को शुभकामनायें
albelaji aur sangeetaaji to pehchaan paye!!
आज ही देखा दोपहर में। बहुत शानदार प्रयत्न है। संगीतापुरी, विवेक सिंह। दो को ही पहचान पाया हूं।
(सर्व जी) रवि रतलामी, संगीता पुरी, विवेक सिंह तो पहचान आए।
बाकी के लिए कोशिश जारी है
बी एस पाबला
Post a Comment