मेरा अल्लाह भी तू....मेरा मौला भी तू- राजीव तनेजा
हे!...ऊपरवाले...हे!...परवरदिगार....हे!... कुल देवता... बहुतों पर उपकार किए हैं तूने...बहुतों को सर चढ़ाया है... कुछ हमारी भी खबर ले... हे!... बहुतों के देवता.....हे!...सैंकड़ों के माई-बाप... सबकी रक्षा तू सदा करता चला आया है... कुछ हमारी भी सोच... तेरे सिवा अब हमारा कोई नहीं... ये आखिर हो क्या रहा है प्रभु हमारे इस देश में?....जगह-जगह धक्के खाने के बाद तीन?....सिर्फ तीन दिन मिले हैं अन्ना को अनशन के लिए?...वो भी पूरी गिन के बाईस शर्तों के साथ?...साथ ही ये हलफनामा देने के लिए कहा जा रहा...