दो और दो चार होते हैँ?

teacher-point 2+2=4

अध्यापक विद्यार्थी से: दो और दो चार होते हैँ तो ये बताओ कि मेरे घर की टंकी में कितना पानी?

विद्यार्थी कुछ देर के लिए सोच में डूब जाता है कि ये किस तरह का प्रश्न है?....फिर कुछ सोच के जवाब देता है कि 80. लीटर

अध्यापक:शाबाश!...बिलकुल सही....तुम्हें कैसे पता?

विद्यार्थी:क्योंकि आज हमारे घर पर  भी आलू की सब्ज़ी बनी है"

aloo_tamatar_sabzi_potato_tomato_curry

Rolling on the floorRolling on the floorRolling on the floor

 Banana

नोट: पुरानी मेल्ज़ को खंगालते वक्त अँग्रेज़ी में ये जोक मिला...तो सोचा कि क्यों ना इसे अपने पाठकों को भी इसका मज़ा दिया जाए।इसलिए इसे हिन्दी में आप सब के लिए पोस्ट कर रहा हूँ

10 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

ऐंगे भेंगे या

गूंगे बहरे ?

आशीष कुमार 'अंशु' said...

ha ha ha ha ha

Udan Tashtari said...

आलू की सब्जी तो हमारे यहाँ भी बनी थी, मगर जबाब सुझाई नहीं दिया था.

अविनाश वाचस्पति said...

क नाडा में भी आलू

तो भारत क्‍या बुरा है

अनिल कान्त said...

ab kaa kahein

सुशील छौक्कर said...

सब्जी देखने में तो अच्छी लग रही है। पर समझ नही आई किस चीज की है।

योगेन्द्र मौदगिल said...

मतलब ये कि आलू खाने वाले वाकई चालू होते हैं

अविनाश वाचस्पति said...

तो आप क्‍या समझे थे
योगेन्‍द्र भाई कि
सिर्फ
लालू होते हैं

योगेन्द्र मौदगिल said...

तनेजा जी अब आलू से आगे भी तो निकलो

Murari Pareek said...

सही जवाब, कितनी माथा पच्ची का सवाल था, आखिर हल हो गया !!

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz