मेरी नौवीं कहानी नवभारत टाईम्स पर

पहली कहानी- बताएँ तुझे कैसे होता है बच्चा
दूसरी कहानी- बस बन गया डाक्टर
तीसरी कहानी- नामर्द हूँ,पर मर्द से बेहतर हूँ
चौथी कहानी- बाबा की माया
पाँचवी कहानी- व्यथा-झोलाछाप डॉक्टर की
छटी कहानी-काश एक बार फिर मिल जाए सैंटा
सातवीं कहानी-थमा दो गर मुझे सत्ता
आठवी कहानी- मेड फॉर ईच अदर
नौवीं कहानी- बतलाने की कृपा करेंगे आप?



Navbharat Times - Breaking news, views. reviews, cricket from across India
बतलाने की कृपा करेंगे आप?

6 Jan 2010, 1731 hrs IST 
राजीव तनेजा
मान्यवर नेता जी ,  
प्रणाम ,
एक बार फिर से चुनाव में विजयी हो हमारे क्षेत्र का पुन: प्रतिनिधित्व करने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई...अपने पिछले कार्यकाल के दौरान आपने हमारे क्षेत्र के लिए जो-जो कार्य किए...उनके लिए आप प्रशंसा के पात्र हैं...आपकी पुरज़ोर कोशिशों के चलते ही इलाके में तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर एवं सबवे का निर्माण संभव हो पाया...जिससे क्षेत्र की जनता को हर दिन घंटों तक लगने वाले जाम में फंसे रहने से मुक्ति मिल गई है।

  • अपने क्षेत्र की जनता पर किए गए आपके इस एहसान के बदले हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे..लेकिन एक जिज्ञासु एवं जागरुक मतदाता होने के नाते मेरे दिमागी भंवर में आपकी नेतृत्व क्षमता को लेकर कुछ प्रश्न मंडरा रहे हैं...राइट टु इन्फॉर्मेशन कानून के तहत मैं उनका उत्तर आपसे जानना चाहूंगा। उम्मीद है कि आप मुझको निराश नहीं करेंगे।
  • आपने हमारे यहां की कच्ची गलियों को कंक्रीट की बनवा हमें कीचड़ एवं बदबू भरे माहौल से मुक्ति दिलवा दी, इसके लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं...लेकिन इन गलियों के कच्चे से पक्के होने के पूरे प्रकरण में आपके कितने घर कच्चे से पक्के हो गए ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • आप अच्छी-भली स्ट्रीट लाईटों को खंभों समेत बदलवा उनका नवीनीकरण करवा रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है लेकिन बदले गए इन पुराने खंभों का क्या होगा ? क्या उन्हें पुन: इस्तेमाल के लिए संभाल कर रखा जाएगा या फिर किसी दिन उन्हें निष्क्रिय एवं नाकारा घोषित कर किसी स्क्रैप डीलर को कबाड़ के भाव तौल दिया जाएगा ? मेरा मन कहता है कि पुरानी चीज़ों को सम्भाल कर रखना बेवाकूफी से बढ़कर कुछ नहीं है...उम्मीद है कि मेरी इस बात से आप भी सहमत होंगे...अगर ऐसा है तो उन्हें किस कबाड़ी को और कितनी रकम के बदले बेचा जाएगा ? उसमें से आपका और आपके मातहतों का कितना हिस्सा होगा ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • आप की छत्रछाया में हमारे इलाके की सड़कों...फुटपाथों एवं कूड़ेदानों के नवीनीकरण के जरिए शहर का सौन्दर्यकरण हो रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है लेकिन इस सारे प्रकरण के जरिए आप कितने नोट अपनी तिजोरी के अन्दर करेंगे ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • अपने क्षेत्र के मतदाताओं की बेरोज़गारी दूर करने के लिए आपके राज में नई नौकरियां गढ़ीं एवं दी जा रही हैं। इन भर्तियों की एवज में आप कितनों की, किस तरह (कैश..चैक...मनीऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट/क्रेडिट कार्ड) और कितनी जेबें ढीली करेंगे ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • आप  के सतत प्रयासों के जरिए हमारा इलाका साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनता जा रहा है...इसके लिए आप प्रशंसा के पात्र हैं। इसी बात को जान कर यहां पर सफाई कर्मचारियों ने भी हाज़री लगाना लगभग बन्द सा कर दिया है। उनकी इस गैरहाज़री के बदले आप कितनी रकम अपनी तिजोरी के अन्दर हाज़िर करते हैं ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • आप  ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं, इसलिए आपके राज में रेहड़ी-पटरी एवं खोमचे वाले खूब फल-फूल रहे हैं। उन्हें इस पूरे इलाके को नर्क बनाने की छूट देने के बदले आप उनसे कितना और कब-कब वसूलते हैं ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
  • आपके इलाके में खाली पड़ी निजी एवं सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा कर झुग्गी माफिया (गरीब-गुरबा बेघर लोगों को छत प्रदान कर पुण्य का काम करते हुए) लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहा है। शहर का मुखिया होने के नाते इसमें आपका कितना बड़ा हिस्सा है ? ये बतलाने की कृपा करेंगे आप ?
प्रश्न तो अभी दिल में और भी कई हैं लेकिन एक साथ इतने प्रश्नों का उत्तर देने से उत्पन्न होने वाली दुविधा को समझते हुए मैं अपने इस पत्र को यहीं विराम देता हूं। बस आपसे एक अंतिम निवेदन करना चाहता हूं कि इस बार विजयी होने पर आपने पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जो अपने आदमकद पोस्टर लगवाए हैं, उनसे शहर का सौन्दर्य बिगड़ने के साथ-साथ आते-जाते लोगों का ध्यान भी बार-बार बंट रहा है। इससे आए दिन नित नई दुर्घटनाओं के घटित होने की संभावना बलवती होती जा रही है। आपसे निवेदन है कि उन्हें हटवा कर आप उन सब के बजाए पूरे क्षेत्र में अपना सिर्फ एक आदमकद पोस्टर किसी प्राईम लोकेशन पर लगवाएं। इससे शहर भी साफ-सुथरा रहेगा और आते-जाते वहां से गुज़रने वाले क्षेत्र के जिम्मेदार एवं प्रबुद्ध नागरिकों को आप पर थूकने में किसी किस्म की असुविधा भी नहीं होगी।
विनीत:
अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत एक जिम्मेदार नागरिक
जय हिंद

13 comments:

संगीता पुरी said...

आपने नेताजी से अच्‍छे प्रश्‍न किए हैं .. पर यदि क्षेत्र की जनता का कल्‍याण हुआ हो .. तो नेताजी की कमाई के बारे में न सोंचकर संतोष कर लेना बेहतर है .. क्‍यूंकि किसी क्षेत्र में तो वो भी नहीं होता .. सारे पुल और सडक नेताजी की जेब में ही होते हैं !!

Udan Tashtari said...

बहुत सटीक प्रश्न किये हैं..उम्दा आलेख!

दीपक 'मशाल' said...

Padh ke achchha laga Rajeev ji... aur aapko ek bar fir print media me dekh khushee hui... badhai..
Jai Hind...

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

अगर नेता कर दे जन कल्याण
हो न जाएगा हमारा देश महान्।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

सटीक प्रश्नों के साथ... बहुत ही सुंदर व्यंग.... मज़ा आ गया....

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

कुटिल , अंधे, अनपढ़ और गवार नेतावो के लिए आपके ये महत्वपूर्ण प्रश्न कोई मायने नहीं रखते !

डॉ महेश सिन्हा said...

सटीक

फ़ॉन्ट साइज थोड़ा बढ़ा लें और टेक्स्ट का रंग थोड़ा गहरा कर लें तो पढ़ने में आसानी होगी

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

आपके यहां के नेताजी पढ़े हुये हैं!

राज भाटिय़ा said...

आप से सहमत है जी, लेकिन यह गुंडे मवाली क्या समझे इन बातो को?

jamos jhalla said...

भाई राजिव जी ऐसे नेताओं को तो कबाड़ी[यदि मिला तो]के हाथ [जिस भाव भी]बीच देना चाहिए|

jamos jhalla said...

भाई राजिव जी ऐसे नेताओं को तो कबाड़ी[यदि मिला तो]के हाथ [जिस भाव भी]बेच देना चाहिए|

दिनेशराय द्विवेदी said...

अच्छी कहानी। बधाई!

शेफाली पाण्डे said...

bahut hee badhiya savaal....shaandaar....jaandaar post....badhaai

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz