ब्रेकिंग न्यूज़ -लखनऊ में हुए प्रकरण के बाद ब्लॉगजगत में हाहाकार

ब्रेकिंग न्यूज़...ब्रेकिंग न्यूज़....ब्रेकिंग न्यूज़......

125412

कल देर रात मिली सूचना के अनुसार लखनऊ में सलीम खान जी और सौरभ जी के बीच जो विवाद ब्लॉगजगत की आभासी दुनिया से निकल कर बीच चौराहे के आ गया था…धर्म और राजनीति से परे हटते हुए देशी-विदेशी ...सभी किस्म के ब्लॉगरों ने अपने आपसी वैमनस्य को भुलाते हुए इसकी कड़ी निंदा और भर्त्सना की है.. लेकिन कुछ एक बेनामी टिप्पणियों ने आग में घी डालने का काम भी किया है... उसी के चलते संपूर्ण हिन्दी ब्लॉगजगत सकते में है... कुछ लोग निराश हो ब्लॉगिंग छोड़ने तक की बातें करने लगे हैँ...

लोग भूल जाते हैँ वैचारिक मतभेद तो आज के ज़माने कहाँ नहीं हैँ?...मियाँ-बीवी में आपस में नहीं बनती...भाई-बहन एक दूसरे को नाक-भौं सिकोड़ने लगे हैँ.. टी.वी सीरियलों में सास-बहुएँ...देवरानियाँ-जेठानियाँ सब एक दूसरे की काट करती नज़र आती हैँ...रिऐलिटी शोज़ में अक्सर जज आपस में भिड़ते दिखाई दे जाते हैँ...तो प्रतिभागियों की बात ही क्या है?.. लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं हो जाता कि आप अपनी इस मत भिन्नता को अपनी इगो बना हाथापाई तक पे उतर आएँ...

गोपनीय सूत्रों के जरिए ज्ञात हुआ है कि इस सारे प्रकरण से दुखी...निराश एवं भयभीत हो कुछ नामचीन हिन्दी ब्लॉगरों ने ब्लॉगिंग से सन्यास ले हरिद्वार एवं श्रषिकेश के जँगलों में और कुछ ने हिमालय की हसीन वादियों में अपना डेरा बनाने की सोच डाली है...  इनका साथ देने के लिए बॉलिवुड के मशहूर कलाकार नाना पाटेकर जी ने भी इनके समर्थन में गेरुआ वस्त्र धारण कर लिए हैँ.. 

hytretherd

 reytgrewtgwr3

 rg4f4e

 trhtejejh

 y3yt3353

 heyuhwreh

 rutreujter

 gehgehwe3

 3etrwrrgw

 4y45y35

 dhedfhb

 fgegr

 hgnrngdf

24 comments:

रंजन (Ranjan) said...

अभी से सन्यास आश्रम.. सभी को एक लेपटाप, टाटा का फोटोन और एक कैमरा थमाया जाये.. ब्लोग्गि बंद नहीं होनी चाहिये... :)

अजय कुमार said...

हम तो यही कहेंगे कि ’ आदत जाय स्वभाव न छूटे’
बहुत जल्द हमें ’भोज पत्रों’ पर ब्लाग लिखा दिखेगा , क्योंकि ये कहीं भी रहें करेंगे वही जो आजतक करते आये हैं

योगेन्द्र मौदगिल said...

t;


भगवा भगवान तक पहुंचने का शार्टकट है.... जीते रहो तनेजा...

डॉ महेश सिन्हा said...

चुन चुन के लोगों को सन्यासी बनाने की मुहीम , षड़यंत्र की बू आ रही है

संजय बेंगाणी said...

:) सब मिलकर ब्लॉगाशम खोल ले.

मनोज कुमार said...

ब्लॉगधाम में ही सद्गति है।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

मैं भी जा रहा हूँ संन्यास लेने..... एक फोटू मेरी भी दाल dijiye.......hehehe

Arvind Mishra said...

नहीं नहीं नहीं यह मैं नहीं हूँ !

Anonymous said...

कोई भी वस्त्र पहना दो,
आश्रम क्या हिमालय पर भेज दो.
तिहाड़ में बंद कर दो,
खाना बंद करो पीना बंद करो.
लड़ो और खूब लड़ो
मगर मेरे टेढ़े मेढ़े, सीधे साधे, बडबोले गोडबोले
ब्लॉग को साथ ले जाना
हमें यूँ ना छोड़
बिन ब्लॉग ना आप ना हम और ना हमारा ब्लॉग परिवार
बहु हु हु हु हु हु हु ..........

दिनेशराय द्विवेदी said...

हा!हा!हा!हा!हा!हा!हा!हा!हा!
अपना ऐसा कोई इरादा नहीं है।

शेफाली पाण्डे said...

haa haa haa hum bhi sanyaas le hee le...

Udan Tashtari said...

इत्ते सारे बाबा!!!


बाबाओं की तो बाढ़ आ गई... :)

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

:)

Anil Pusadkar said...

मेरे मित्र डा अजय ने तो जंगल मे 10 एकड़ जमीन भी खरीद ली है आश्रम बनाने के लिये।मेन बाबा मै ही रहुंगा वंहा का।स्वामी भरपूरानंद का आश्रम कहलायेगा वो।

Khushdeep Sehgal said...

शुक्र है मेरी बची-खुची जवानी पर तरस खाते हुए कमंडल नहीं थमाया...

गुरुदेव समीर आज लग रहे हैं सही मायने में गुरुदेव...

राज भाटिया जी, द्विवेदी सर, पाबला जी, शरद कोकास भाई, ललित भाई, अविनाश भाई...

अरे ओ सांबा...देख...राजीव तनेजा ने बाबाओं की फौज बनाई है....

लेकिन क्यूटेस्ट बाबा के खिताब के लिए बाज़ी मारी है अपने अजय कुमार झा जी ने...

जय हिंद...

शरद कोकास said...

ब्रेकिंग न्यूज़ अभी अभी गिरीश बिल्लोरे से समाचार मिला है कि शरद कोकास की ससुराल मे उनके बाबा बन जाने से हंगाम मच गया है देखिये .....
girishbillore: गुरु आज आपकों तनेजा जी का बना दये सबरे साले हंगामा मचा रए हैं तलैया में जीजा बाबा हो गए बाबा हो गए एकै केसेट चल राव है उते
12:09 AM

अविनाश वाचस्पति said...

कीबोर्ड और कंप्‍यूटर लेकर धूम मचायेंगे
ब्‍लॉगजगत में करेंगे हंगामा
पहनेंगे नहीं हम पायजामा
बांधेंगे धोती और पहनेंगे कुरर्ता
चल संन्‍यासी ब्‍लॉगजगत ।

Gyan Darpan said...

इत्ते सारे बाबाओं को हिमालय झेलेगा कैसे ...

मजेदार !

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह राजी्व जी, सारे बाबा अब कुंभ मे ही नजर आएगे, आश्रम मे काम द्रुत गति से जारी है, और भी कोई नये बाबा हैं तो उनका भी पंजीयन करवा दिजिए। जि्ससे अभी से कुंभ मे उनके लिए आरक्षण हो जाए। आभार

Alpana Verma said...

मजेदार !:D

Urmi said...

हा हा हा ! बहुत ही बढ़िया और मज़ेदार पोस्ट!

प्रकाश गोविंद said...

serious blogging is injurious for health.

Unknown said...

ये सब ब्लोगर बब बन गये तो गली गली भग्वान के नाम पे एक टिप्पणी दे जा तु यहा एक देगा तेरे को १० लोग देन्गे की धूम मचेगी और कसम से ब्लोगर बहिने गाने लगेन्गी
चल सन्यासी ब्लोग पढने
तेरे ब्लोग पे मेरी टिपपणी
साथ - साथ टिपियायेन्गे

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 said...

rajiv ji in sare bloggers ko sanyas dilwa diye hain aap kahin koi ...???sunder rchna ...

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz