ब्लागर सम्मेलनों की ऐसी की तैसी

हद हो गई ब्लागर सम्मेलनों की ...कोई यहाँ से बुला रहा है तो कोई वहाँ से पुकार रहा है... इनकी ऐसी की तैसी ....

मैं अकेली जान ...किसका घर आबाद करूँ और किसका बंटाधार करूँ?  . और फिर सारे यही कहते हैं की आ जाओ हमारी नगरी..हमारे द्वारे..

पण भैया ई तो पहले तनिक बता दिओ की टिकिट अपने पल्ले से खरीद के आवे के बिना टिकिट ही घोड़े के माफिक हिनहिनाते हुए सरपट दौड़े चले आएं?..

हाँ-हाँ!...सब जानत है हम...आप तो ईहे कहोगे न कि हमरे राज मे टिकिट-फिकेट का कौनु जरूरी नाहीं...

आप बस सरपट दौड़े चले आईए ...हम पूछता हूँ भाई कि... रेलवे हमरे बाप की है क्या?...और फिर हम कोनु को गाय-बलद या घोड़ा-खच्चर थोड़े ही हूँ कि बेलगाम हो के सरपट दौड़ा चला आऊँ?..

हम ज़रूर आऊँगा...बिल्कुल आऊँगा...बकायदा आऊँगा...गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से आऊँगा...

लेकिन उसमे तो अभी थोड़ा टाइम लगेगा ना...वो क्या है कि सर्दी बहुत है भाई...अब एक ठौ कंबल या रज़ाई से अपना तो कुछ होने वाला नहीं...इसलिए हम अपने घर मे ही भले...

हां!...लेकिन मैं आऊँगा जरूर...इंतज़ार रहेगा ना?..

"मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम

मैं इक दिन लौट के आऊँगा ये मत भूल जाना तुम"...

हमारी गैरहाजिरी मे आप इन फोटुओं से ही काम चला लीजिये  और मौज लीजिये

 

jhvyj vjhyu  

ryreh4

34t43et3

 4yu4u5r

rgtr3egf3

re5yhrt 

yt45y4

t3t3q4t

 fe3df3d

th4ehgre4

ergrege

 tgfw3fwef

dgfvdeegde 

 tyhtreth4h

4y54y4

 yt4yh4

 dfgrgf

ytreht4 

fertfe

 

gergerg

21 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

अरे भैया खूब धांधलेबाजी है
अभी तक तो बाबाओं का ही हल्‍ला हो रहा था
जो कि अभी थमा भी नहीं है
उधर से टेक्‍नीकली ये फोटो
चीख चीख कर कर रही हैं कि
एफ आई आर लिखाओ।

बहुत कुछ उल्‍टापुल्‍टा
हो रहा है
गंभीरता बनाम हास्‍य टिप्‍पणियां
अपमान बनाम पुरस्‍कार
विवाद बनाम संवाद
अब फोटो बनाम टोफो
भागो भागो दौडो दौड़ो
आये तो कोई वापिस जाने न पाये।

Unknown said...

राजू भैया ये जुगाड मस्त है

Udan Tashtari said...

सभी चैंपा गये!! :)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

ये आईडिया बढिया है....बिना खर्चे के ही घर बैठे ब्लागर सम्मेलन हो गया:)

राज भाटिय़ा said...

अरे वाह जी कमाल है, बहुत सुंदर मजेदार,थोडे कपडे लत्ते भी बदल देते तो ज्यादा मजा आता

Unknown said...

wah !
kamaal
kamaal
kamaal
___________jai ho.................

Khushdeep Sehgal said...

गांडीवधारी राजीवार्जुन का हंसने-हंसाने के खोल में वापस आने पर स्वागत...

हमको बस ऐसा ईच राजीव तनेजा परा मांगता...

जय हिंद...

Randhir Singh Suman said...

nice

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

फोटो तो बहुत अच्छे लग रहे हैं।

अजय कुमार झा said...

वाह राजीव भाई , सच में इतना बडा ब्लोग्गर सम्मेलन कर डाला आपने कि बांकी सम्मेलनों की ऐसी की तैसी हो गई ...हा हा हा मजा आ गया

Arvind Mishra said...

बार बार एक्कै फोटुआ ...सुईया अटक गवा का हो

बसंती said...

ऐसा ईच राजीव तनेजा परा मांगता... तो खुशदीप बबुआआआअ,किसी कान की पूरी बात फोन पर सुन कर पोस्ट लिखने मत बैठ जाना अगली बार
आपके अपने आपकी पोस्ट से बहुत नाराज हुये हैं ये जान लीजे।किसको किसको शान्त करायोगे

दिनेशराय द्विवेदी said...

मैं क्या सपना देख रहा था?

Khushdeep Sehgal said...

कूप कृ्ष्ण भाई,

ज़रा सामने तो आओ छलिए...
छुप-छुप छलने में क्या राज़ है...
यूं छल न सकेगा परमात्मा...
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है...

पहली बात, आप किस पोस्ट की ओर इशारा कर रहे हैं...खुल कर बताइए...खुशदीप वो तिनका नहीं है जिसे कान या नाक से आई कोई हवा बहा कर ले जाए...सही को सही और गलत को गलत कहना मेरी फितरत है...अपने तो क्या,
गैर से गैर और बड़े से बड़े दुश्मन से भी गले मिलने का हौसला रखता हूं...बस यही चाहता हूं कि आग जहां भी जलती देखूं वहां पानी डालूं, पैट्रोल नहीं...बाकी आप जो भी है, खुल कर सामने आकर बात करते तो मुझे अच्छा
लगता...शायद और अच्छी तरह आप मुझे समझ पाते...

जय हिंद...

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

कमाल का जुगाड़ है राजीव भाई
कमाल हो गया
धमाल हो गया
बिना खरच के ही
ब्लागर सम्मेलन
हो गया-आभार

विवेक रस्तोगी said...

वाह यह भी खूब रही !!! :)

निर्मला कपिला said...

वाह वाह कमाल है ये ब्लागर मीट बधाई

संगीता पुरी said...

बढिया रहा ये भी !!

पंकज said...

खूब हंसाया आपने

समय चक्र said...

वाह वाह कमाल है

girish pankaj said...

paanch din baad net khol raha hoo. aur ha....ha....ha....''hasate raho'' ko dekhe bina neend bhi to naheen aatee. hansate hue neend kee aagosh mey jane se sapane bhi hansee vale aate hai.to subah bhi achchhi hoti hai -din bhi. jai ho.....

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz