"दायाँ हाथ...बायाँ हाथ"
***राजीव तनेजा***
संता सिंह का बायाँ हाथ खराद मशीन पर काम करते हुए कट गया।
यार-दोस्त अफसोस प्रगट करने के लिए घर आए....
एक दोस्त ने अफसोस प्रगट करते हुए कहा"शुक्र है भगवान का कि बाँया हाथ कटा है"...
"अगर दाँया हाथ कट जाता तो बहुत मुश्किल हो जाती".....
संता सिंह"शुक्र!...?"...
"और ऊपर वाले का?"...
"ये तो संता दा ग्रेट का दिमाग काम आ गया ऐन मौके पे"...
"आया तो मेरा दाँया हाथ ही था मशीन में"...
"मैँने झट से दाँया हाथ बाहर निकाला और फट से बाँया हाथ मशीन में डाल दिया"
***राजीव तनेजा***
2 comments:
बहुत बढिया. आपसे अनुरोध है कि आप अपने ब्लोग की सैटिंग में जाकर वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें.
दीपक भारतदीप
बहुत ख़ूब।
नया वर्ष आप सब के लिए शुभ और मंगलमय हो।
महावीर शर्मा
Post a Comment