"क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ"
***राजीव तनेजा***
कैसी हो रही खेल भावना
कैसा चल रहा अजब खेल
अंधो को भी दिख रहा यहाँ
खुलेआम धांधली का घालमेल
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
ठिठुरती ठंड में सुबह उठ
मैच देखना बेकार हो गया
अंपायरों की बद करनी से
क्रिकेट बदनाम हो गया
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
सचिन सौरव और द्रविड मिल
क्रिकेट खेले जब खिल खिल
बकनर संग जो मेल किया
बिना बात सबको फेल किया
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
फीफा ने ठुकराया जिसे
क्रिकेट ने अपनाया उसे
भूलें वो बडी करता गया
सीढी दर सीढी चढता गया
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
नहीं मानवीय भूल है ये
शातिराना मंसूबी डील है ये
घबरा बाहर किया भज्जी को
नहीं कभी आई लज्जा तुमको
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
खेल भावना का नाम नहीं
कंगारू हुए बहुत मगरूर
वर्ल्ड कप नशा उतरा नही
सर चढ बोल रहा सरूर
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
शातिराना ढंग से चाल चली
फिक्सिंग का खड्डा खुदा
पॉटिंग ने ताबूत गढा
बकनर ने मिट्टी डाली
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
शर्म करो शर्म करो कह
मीडिया ने जब दुत्कारा
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने
भी लांछन भरपूर लगाया
देखो!.. क्रिकेट ज़िन्दा कफन हुआ
हाँ!...क्रिकेट ज़िन्दा दफन हुआ
पॉंटिंग के सपने रहे अधूरे
शर्मसार हुए कंगारू सारे
बकनर को तब बोल्ड किया
भज्जी को अब होल्ड किया
देखो!..चन्द साँसे अभी बाकी हैँ
शायद क्रिकेट अभी ज़िन्दा है
निराश है हर भारतीय
हताशा अभी बरकरार है
देखो आगे क्या होता है
सबकी यही दरकार है
हाँ!...सबकी यही दरकार है
***राजीव तनेजा***
2 comments:
तनेजा जी
मेरा सिर्फ़् एक बचकाना सवाल है ,
आखिर क्रिकेट में ही क्यॊं बवाल है
अन्य खेलों का कौन पुरसाहाल है,
ओलंपिक मेडल्स में देश क्यों कंगाल है,
समझूँ कि क्रिकेट ही अब रोटी दाल है,
थूक कर लौट आते पर हरकोई बेहाल है
देख दना दन फन हुआ
दफन हुआ कफन हुआ
Post a Comment