नीम का पेड़- राही मासूम रजा

बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में अक्सर बतौर डायलॉग राइटर राही मासूम रज़ा का नाम दिख जाता है। बाद में बी. आर. चोपड़ा के मेगा सीरियल "महाभारत" में भी बतौर लेखक उन्हीं का नाम दिखाई दिया। जिसमें 'समय' को सूत्रधार बना उन्होंने महाभारत की पूरी कहानी उसके माध्यम से कही थी। ठीक इसी तरह उन्होंने नीम के एक पेड़ को सूत्रधार बना अपने उपन्यास "नीम का पेड़" का सारा ताना बाना रचा। जिस पर दूरदर्शन में इसी नाम से एक सीरियल भी आया।अंग्रेजों के वक्त की ज़मींदारी से शुरू हुए इस उपन्यास में राजनैतिक उठापटक और दाव पेचों के बीच...