क्या हम ब्लॉगर देशभक्त हैँ?

कर चले हम फिदा जान औ तन साथियो... अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो अरे!...ये क्या?...मैँ तो अभी से मरने की बातें करने लगा....अभी तो हमें बहुत लिखना है...बहुत पढना है...अपने ओजस्वी लेखों के जरिए देश और समाज में अलख जगाना है आज ऐसे ही दिल में सवाल उठा कि क्या हम ब्लॉगर देशभक्त हैँ?... क्या हम में देश सेवा का जज़्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है? क्या भ्रष्टाचार और अन्याय होते देख हमारा खून खौल उठला है?... क्या किसी गरीब...किसी मज़लूम...किसी बेसहारा के उत्थान के लिए हम दिल से कोशिश करते हैँ?... ...

क्या अजय झा और बी.एस.पाबला में पिछले जन्म का कोई रिश्ता है?

क्या अजय झा और बी.एस.पाबला जी में पिछले जन्म का कोई रिश्ता है?... अगर ऐसा नहीं है तो फिर दोनों के आचार-विचार...लिखने-सोचने के ढंग में एक जैसी समानताएँ कैसे हैँ?... क्यों एक को लाल तो दूसरे को पीला रंग पसन्द है?... क्यों दोनों की रुचियाँ एक समान हैँ?... क्यों अजय झा ने एक पँजाबी लड़की से विवाह किया?... क्यों उनके एक के ज़रा से इशारे पे पाबला जी इतनी दूर भिलाई से दिल्ली तक खिंचे चले आए?... आखिर क्यों?...क्यों?...क्यों?... और तो और ...दोनों की शक्लें एक दूसरे से इतनी मिलती...

चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-22

दोस्तो...जैसा कि मैँने आपको कल बताया था कि मैँ इस पहेली को दैनिक के बजाय साप्ताहिक करने के साथ-साथ इसे यहाँ से हटा कर अपने दूसरे ब्लॉग 'हँसते रहो हँसाते रहो पर स्थानातरित करने जा रहा हूँ.. तो आज की की पहेली तो आपको यहाँ दिखाई देगी लेकिन उसका हल अगले रविवार को मेरे दूसरे ब्लॉग ' 'हँसते रहो हँसाते रहो' पर मिलेगा...इसलिए आप इसके पते को अपने बुकमार्क में सेव कर के रख लें ... कल की पहेली में शामिल ब्लॉगरों के नाम थे 1.श्री आलोक शंकर जी   2.श्री अमितोष मिश्रा 3.श्री गिरीश पंकज जी ...
 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz