क्या हम ब्लॉगर देशभक्त हैँ?
कर चले हम फिदा जान औ तन साथियो... अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो अरे!...ये क्या?...मैँ तो अभी से मरने की बातें करने लगा....अभी तो हमें बहुत लिखना है...बहुत पढना है...अपने ओजस्वी लेखों के जरिए देश और समाज में अलख जगाना है आज ऐसे ही दिल में सवाल उठा कि क्या हम ब्लॉगर देशभक्त हैँ?... क्या हम में देश सेवा का जज़्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है? क्या भ्रष्टाचार और अन्याय होते देख हमारा खून खौल उठला है?... क्या किसी गरीब...किसी मज़लूम...किसी बेसहारा के उत्थान के लिए हम दिल से कोशिश करते हैँ?... ...