चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-11
दोस्तो... आज मैँ आपके सामने हाज़िर हूँ फिर एक नई पहेली लेकर लेकिन क्यों ना उससे पहले कल की पहेली के परिणाम के बारे में बात कर ली जाए?...
कल मैँने आपके सामने दस चित्र पेश किए थे जिनमे आपको छुपे हुए छह ब्लॉगरों को पहचानना था....उनके नाम इस प्रकार हैँ ...
**********************************************************
2.पूर्णिमा बर्मन(अभिव्यक्ति एवं अनुभूति वाली)
**********************************************************
3.अशोक चक्रधर जी
**********************************************************
4.खुशदीप सहगल जी
**********************************************************
5.अश्विन भट्ट जी ('ठिठोली' ब्लॉग वाले)
**********************************************************
6.दीपक 'मशाल' जी
कल की पहेली शायद आप लोगों को थोड़ी कठिन लग रही थी...इसलिए अलबेला खत्री जी ...शेफाली पाण्डेय जी ...और विनोद कुमार पांडेय जी..ब्लॉग पर आए ज़रूर लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया...
जवाब तो अविनाश वाचस्पति जी और खुशदीप सहगल जी ने भी कोई नहीं दिया अलबत्ता उन्होंने कुछ काबिले गौर सुझाव ज़रूर दिए..
संगीता पुरी जी और गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' जी तो इस बार बिलकुल ही हाथ खड़े कर दिए...
शरद कोकास जी सिर्फ एक को पहचान पाए... राज भाटिय़ा जी एक का भी अन्दाज़ा सही से नहीं लगा पाए... दीपक 'मशाल' जी ने किश्तों में अपने समेत चार सही जवाब बताए .. महफूज़ अली साहब ने तीन सही जवाब बताए... अश्विन भट्ट जी केवल खुद को ही पहचान पाए .... एम.वर्मा जी ने अपने अलावा एक और ब्लॉगर को पहचाना...
इस हिसाब से देखा जाए तो कल की पहेली में दीपक 'मशाल' जी विजयी हुए हैँ...दीपक जी आपको बहुत-बहुत बधाई ...
अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ ..तो दोस्तो...आज मैँ आपके सामने सात चित्र पेश करने जा रहा हूँ...जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को ढूँढ निकालना है ...
तो फिर देर किस बात की है?...हो जाईए शुरू..
18 comments:
एक तो अपने शास्त्री जी है ..फ़िलिप जे शास्त्री जी और बाकी सभी ब्लोग्गर्स हैं ..
गौरव सोलंकी जी, जे सी फिलिप जी, सीमा गुप्ता जी, निर्मला कपिला जी .. पांचवा अभी नहीं मालूम .. समझकर बताती हूं !!
सीमा गुप्ता जी और जे शास्त्री फिलिप जी के अलावा दो अन्य चेहरे पहचान में तो आ गए, किन्तु अब उनका नाम याद नहीं आ रहा। :-(
सुबह देखेंगे
दो के नाम नोट करे बाकी सोच के बताते है :
1. सीमा जी
2. निर्मला कपिला जी
आज कल कुछ मुश्किल सा होता जा रहा है..अपनी यादश्त कुछ तेज करनी पड़ेगी..प्रस्तुति के लिए धन्यवाद राजीव जी
गौरव सोलंकी
शास्त्री जे सी फिलिप
निर्मला कपिला
सीमा गुप्ता
गौरव सोलंकी
शास्त्री जे सी फिलिप
निर्मला कपिला
सीमा गुप्ता
महफूज खान (शायद)
Dipak ko bahut bahut badhai........
ab aaj ke sawaal ke jawaab:-
1. Gaurav Solanki
2. Mumuksh ki Rachnayen wale Gupta ji..
3. Seema Gupta ji
4. Shayad main hoon... Confuse hun..
5. Sangeeta Puri ji
6. Irfan ji
7. Seema Gupta ji....
गौरव सोलंकी,शास्त्री फ़िलीप जी,सीमा गुप्ता जी,कविता जी।
अनीता जी, ओर शास्त्री जी बाकी पहचान नही पाया
GAURAV
NIRMALA KAPILA
ALPANA
सीमा जी और निर्मला कपिला जी तो है ही बाकी जब आप उत्तर डालेंगे तभी बता पाऊँगा.
आज आपको एक मशवरा देना ही पडेगा !! एक काम जरुर कीजियेगा जितने भी ब्लोगर हैं कम से कम उनका एक एल्बम मुहैया करवाएं नाम सहित और ब्लॉग नाम सहित | ताकि पता चले की इनमे किसकी तस्वीर है वरना ब्लॉग वाणी पे जा जा कर कितनो को ढूंढ़ ढूंढ़ कर आयें !!! जे रामजी की !!!
Rajeev ji, aaj to Nirmala Kapila maasi ke alawa kisi ko pahli nazar me nahin pahichan pa raha aur kuchh vyastata ki wajah se gaur karna mushqil hai...
lekin aapki kalakari har din badhti ja rahi hai... lagta nahin ab koi aane wale dinon me khud ko bhi pahichan payega :)
Jai Hind...
सीमा जी
निर्मला कपिला जी
शास्त्री जे सी फिलिप
कविता वाचक्नवी
अनिता कुमार
इरफान
संगीता पुरी
निर्मला कपिला
गौरव सोलंकी
सीमा गुप्ता
महफूज अली
अल्पना वर्मा
लो जी आपने दस कहा हमने तो ग्यारह ढूंढ दिए और हो गए नौ और दो ग्यारह।
आदरणीय अल्पना वर्मा जी, नमस्कार...
आप मेरे ब्लॉग पर आई और आपने मेरे हुनर की तारीफ की..इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...
इस पहेली के जरिए मेरी सिर्फ इतनी मंशा है कि हम सभी ब्लॉगर एक-दूसरे को जान सकें...पहचान सकें
आपके कमैंट के जवाब में मैँने आपको रिप्लाई भी करना चाहा लेकिन आपके प्रोफाईल से मुझे आपकी मेल आई डी नहीं मिल सकी..अत: ना चाहते हुए भी मुझे मजबूरन इस कमैंट के जरिए आपके आरोप का जवाब देना पड़ रहा है...
यहाँ ये बात मैँ साफ कर देना चाहता हूँ कि अभी तक अपनी पहेली के लिए ना तो मैँने आपके किसी भी चित्र का इस्तेमाल किया है और ना ही आगे भविष्य में ऐसा करने की कोई मंशा है..जिस फोटो को आप अपना समझ कर मुझ से नाहक नाराज़ हो रही हैँ...वो दरअसल आपका है ही नहीं...वो किसी अन्य ब्लॉगर का है..जिनका नाम और फोटो मैँ अपनी अगली पहेली में दे रहा हूँ...उसे देखने के लिए आपको ऐक बार फिर से मेरे ब्लॉग पर आना पड़ेगा...
इतना यकीन है मुझे कि उन्हें देखने के बाद आपकी मेरी प्रति नाराज़गी दूर हो जाएगी
धन्यवाद
राजीव तनेजा
seema ji, shastree ji, gaurav solankee ji ,nirmala kapila ji..
Post a Comment