चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-16

भाई लोगो...इस बार आप ही बताएँ कि मैँ क्या करूँ?...कैसे अपनी पहेली के विजेता का नाम घोषित करूँ?...कोई एक सही उत्तर बताता है तो कोई दो...कोई ज़्यादा ही आगे निकल जाता है तो तीन पे अटक जाता है...कल की पहेली में मैँने आपके समक्ष छह चित्र पेश किए थे जिनमें से आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को ढूँढ निकालना था...बस!...इतना सा ही...सिम्पल सा ही काम था.. लेकिन कोई भी सभी के सभी सही उत्तर दे के पूर्ण विजेता नहीं बन पाया

कल की पहेली में छुपे हुए जिन  पाँच ब्लॉगरों को आपने पहचानना था...उनके नाम हैँ...

1.श्री पंकज सुबीर जी

pankaj subeer 

egrhrh

2.श्री ललित शर्मा जी

L.02 

ergheh

3.श्री अरुण कुमार झा जी

arun kumar jha

wge3gg3

tegg

4.श्री दीपक 'मशाल' जी

180936

fhrrj

5.डॉ.टी.ए स.दराल जी

t.s daral 

sgegregre

कल की पहेली में जहाँ एक तरफ कमैंट के जरिए श्री प्रकाश गोविन्द जी ने शिकायत की कि मैँ ब्लॉगरज़ के नाम के साथ उनके ब्लॉग या प्रोफाईल के लिंक नहीं दे रहा हूँ(उनकी शिकायत दूर कर दी गई है) .... वही दूसरी तरफ M VERMA जी को श्री अरुण कुमा झा जी को पहनाई गई पोशाक बहुत पसन्द आई..

कल की पहेली में आश्चर्यजनक बात ये हुई कि इस बार 'अदा' जी...अविनाश वाचस्पति जी...राज भाटिय़ा जी...कविता वाचक्नवी जी  और गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' ज्री का एक भी जवाब सही नहीं था...खैर कोई बात नहीं...उन्होंने कम से कम  कोशिश तो की...

इनके अलावा कुलवंत हैप्पी जी...विनोद कुमार पांडेय जी और अनिल पुसदकर जी को मेरा काम पसन्द आया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इनके अलावा श्री खुशदीप सहगल जी को तो पहेली देखने के बाद अपने स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ गए...

कल की पहेली में श्री दीपक 'मशाल' जी  जी ने अपने अलावा एक सही जवाब दिया... उड़न तश्तरी जी भी सिर्फ दो को ही पहचान पाए.. सुलभ सतरंगी जी जी भी एक को ही पहचान पाए... ललित शर्मा जी भी अपने अलावा एक ही सही जवाब दे पाए ...ऐन टाईम पे इस पोस्ट को लिखते वक्त संगीता पुरी जी ने धमाकेदार ऐंट्री करते हुए कमैंट किया और उन्होंने पाँच में से तीन सही जवाब देते हुए बाज़ी मार ली...

जी हाँ...कल की पहेली...याने के पहेली नम्बर 15 की आंशिक विजेता का खिताब दिया जाता है संगीता पुरी जी को...

मेरी इस पहेली के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके समक्ष पेश हैँ कुल छह चित्र..जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को ढूँढ निकालना है

 

  dhrhrh

gfjhfhjf

 turhh4y

dghgrhh

bdbdbd

  rubberman

 

24 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

ज्ञानदत्‍त पांडेय
ललित शर्मा
संगीता पुरी
करीना कपूर
और
राजीव तनेजा।

आप एक एक चित्र लगाएं तो पहचानें भी और विजेता भी कई मिलेंगे। कई चित्र बिगाड़ेंगे तो आंशिक विजेता ही मिलेंगे। सुझाव पहले भी दिया गया है पर राजीव जी तने हुए हैं कि नहीं मानेंगे।

संगीता पुरी said...

दिनेश राय द्विवेदी जी , कविता वाचक्‍नवी जी , ललित शर्मा जी को पहचान गयी .. बाकी को बाद में देखते हैं !!

Unknown said...

pahle to ap mushkil mushkil paheliyan banaate ho......hamen fansate ho, auron ko hansate ho aur jab hamse uttar nahin diya jaata to, daantte ho ?

ye kounsa insaaf ka taraazoo hai bhai ?

roz maathafodi kartaa hoon lekin dimaag ka dahi ho jaata hai, parinaam kuchh nahin nikalta

LEKIN MAZAA BAHUT AA RAHA HAI....

KEEP IT UP


main jaa raha hoon jawab dhoondhne...

M VERMA said...

कभी कभी तुक्का भी तो लगता है, संभालिये मेरे तुक्के को :
1. ललित शर्मा जी
2. अजय झा जी
3. ऊपर से पाँचवे चित्र में मै नही हूँ
4. रूपचन्द्र शास्त्री जी
देखते हैं यह तुक्का तीर बनता है या नहीं

श्यामल सुमन said...

चेहरे को खूब छुपाया है आपने नकाब में। ऐसा छुपाया है जो खुद को भी पहचानना मुश्किल हो गया है तो दूसरे की क्या कहूँ? मुझे लगता है कि अंतिम तस्वीर मेरी ही है।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

डॉ.कविता वाचक्नवी Dr.Kavita Vachaknavee said...

Poornima Verman

Gireesh Billore

Ranjana

Udan Tashtari said...

दिनेश राय द्विवेदी जी

ललित शर्मा जी

पूर्णिमा वर्मन जी

गिरिश बिल्लोरे जी

अदा जी

राज भाटिय़ा said...

आज तो बता देते है सही जबाब, एक है डाकटर अमर जी, दुसरे दिनेश जी तीसरे ? चोथी अल्पना जी, फ़िर ?

Udan Tashtari said...

फाईनल जबाब: लॉक किया जाये:




दिनेश राय द्विवेदी जी

ललित शर्मा जी

पूर्णिमा वर्मन जी

गिरिश बिल्लोरे जी

संजू तनेजा...'आईना कुछ कहता है' वाली

अजय कुमार झा said...

एक गो तो द्विवेदी जी हैं ..बस हमें तैंतीस नम्बर दे के पास किया जाए जी

संगीता पुरी said...

पहले तीन जबाब दे चुकी हूं .. बाकी हैं संजू तनेजा और मुकुल जी !!

विनोद कुमार पांडेय said...

एक तो दिनेश राय द्विवेदी जी है और एक संजू तनेजा जी..बस इतना ही बता पा रहा हूँ..धन्यवाद

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

1-दिनेश राय द्विवेदी
2-ललित शर्मा
3-गिरीश मुकुल बिल्लौरे
4-पुर्णिमा बर्मन
5-संजु तनेजा

प्रकाश गोविंद said...

सही जवाब :

1. श्री दिनेश राय द्विवेदी जी
2. श्री ललित शर्मा जी
3. सुश्री पूर्णिमा बर्मन जी
4. श्री गिरीश बिल्‍लौरे मुकुल जी
5. सुश्री संजू तनेजा जी


मेरी प्रतिक्रिया का जवाब देने एवं मेरे सुझाव मानने के लिए आपका शुक्रिया !

आज की आवाज

दीपक 'मशाल' said...

Dinesh Rai Dwivedi ji
Lalit Sharma ji
Poornima Varman ji
Gireesh Billaure ji
Sanju Taneja ji

Vaise aaj to sabhi vijeta ban jayenge, kuchh jyada hi aasan ho gaya... repeat jo kar diya...
:)
Jai Hind...

Khushdeep Sehgal said...

जहाज के पायलट को तो पहचान गया हूं...दिनेशराय द्विवेदी सर...बाकी सवारियों को दूसरे ब्लॉगर भाई पहचान
लेंगे...
जय हिंद...

स्वप्न मञ्जूषा said...

dinesh rai dweewedi
poornima varman

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

एक नज़र में मुझे ये दिखे -

दिनेश द्विवेदी जी, ललित शर्मा जी, गिरीश 'मुकुल' जी, सुश्री तनेजा जी,

स्वप्न मञ्जूषा said...

Kai Chahre repeat ho rahe hain.....
ho sake to isse bachiye Rajeev ji....

अविनाश वाचस्पति said...

शेफाली पांडेय

संजू तनेजा

संगीता पुरी said...

दिनेश राय द्विवेदी , ललित शर्मा , कविता वाचक्‍नवी , गिरिश बिल्‍लौरे , संजू तनेजा !!

Girish Kumar Billore said...

राजीव तनेजा जी ने मुझे तलाक का नोटिस दिलवा ही दिया

अविनाश वाचस्पति said...

गिरीश जी आप नोटिस की प्रति की प्रतिलिपि भेजें चाहे स्‍कैन करके। हम तो जीत गए हैं अब। राजीव जी को 5000 टिप्‍पणियां देनी होंगी हमारे ब्‍लॉग पर। 30 दिन के भीतर।

Girish Kumar Billore said...

अविनाश जी
आप सबकी जीत में अपने राम की
हार छुपी है गुरु
आज तक सीधे मुंह बात नहीं कर रहीं हैं

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz