चेहरा छुपा लिया है हमने नकाब में-20

कल की पहेली में एक साथ पन्द्रह चित्रों को देख कर आप सभी चौंक गए होंगे....दरअसल!...हुआ क्या कि कल मैँ थोड़ा जल्दी में था... एक पार्टी में जाना था भय्यी...उसके लिए पहले से ही लेट हो चुका था और निचली मंज़िल से पिताजी आवाज़ें पे आवाज़ें लगाए चले जा रहे थे जल्दी चलने के लिए लेकिन ये कम्बख्त ब्लॉगिंग पीछा छोड़े...तब ना...

बस!...इसी चक्कर में फटाफट सेव किए हुए सभी चित्रों को एक साथ डाल दिया कि मैँ तो निबटूँ... ब्लॉगर अपनेआप समझते रहेंगे...:-)

वो कहते हैँ ना कि जल्दी का काम शैतान का होता है तो इसी चक्कर में एक ही चित्र दो बार पब्लिश हो गया..

कल की पहेली में मैँने आपको हर चित्र के दो नम्बर देने की बात कही थी लेकिन एक चित्र तो दो बार डल गया...अब क्या करें?...

एक काम करते हैँ...सबको दो-दो नम्बर इसी गलती के नाम पर अलग से दे देते हैँ...क्यों?...ठीक रहेगा ना?...   

ओ.के...जैसी आप सभी की मर्ज़ी...सबको दो नम्बर एक्सट्रा के दे ही देते हैँ ...

अब कल की पहेली का परिणाम घोषित करने से पहले मैँ आपको उसमें शामिल सभी ब्लॉगरों से मिलवा देता हूँ...

1.श्री विनोद कुमार पांडेय जी

vinod12

asde (1)

2.श्री विनोद पराशर जी

vinod parashar

asde (2) 

3.डॉ.एस.एस ध्रुव 'नन्दन' जी

Dr s s dhruv nandan

wefwef

4.श्री देव मणि पाण्डेय जी

devmani pandey

wefwef (1)

5.श्री दिनेश रघुवंशी जी

dineshraghuvanshi1

wefwef (2) 

6.श्री कुमार विश्वास जी

Dr Kumar vishvaas 

asde (3)

7.श्री नीरज गोस्वामी जी

Neeraj_Goswami

asde (5) 

8.श्री प्रवीण जाखड़ जी

praveen jakhad

asde (6)

9.श्री  मोहम्मद उमर कैरानवी जी 

umar-new-aug09

fwf (1)

10.श्री खुशदीप सहगल जी

khushdeep

fwf

11.श्री प्रवीण 'पथिक' जी

praveen pathik

asde (7)  

12.श्री प्रवीण शुक्ल जी

PraveenShukla

asde (8)   

13.श्री सुशील कुमार दुमका जी

Image_sushil_cropup

asde (9)

14.श्री वीनस केसरी जी

venus kesari

asde 

15.श्री दिनेश रघुवंशी जी

dineshraghuvanshi1

asfwsdsf

अब चलते हैँ कल की पहेली के परिणाम की तरफ तो कल की अंक तालिका इस प्रकार है....

गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' :2+2=4

अविनाश वाचस्पति :2+4=6

राज भाटिय़ा: 2+4=6

Anil Pusadkar:2+4=6

कविता वाचक्नवी Kavita Vachaknavee: 2+4=6 

M VERMA : 2+6=8

सुलभ सतरंगी :2+8=10

विनोद कुमार पांडेय :2+8=10

'अदा' :2+8=10

संगीता पुरी:2+8=10

AlbelaKhatri.com:2+14=16

Udan Tashtari :2+18=20

कल की पहेली में श्री उड़न तश्तरी जी ने कई किश्तों में सबसे अधिक अंक 20 अंक प्राप्त कर के बाज़ी मारी है...इसलिए पहेली नम्बर 19 का आंशिक विजेता उन्हें ही घोषित किया जाता है...

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके समक्ष पेश हैँ.... पाँच चित्र जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को खोज निकालना है

 

kunwar bechain

vfvwdfv (1)

vfvwdfv (2)

dfwdfw

vfvwdfv (3)

15 comments:

Kavita Vachaknavee said...

समीर जी को बधाई|

Udan Tashtari said...

आभार कविता जी

Udan Tashtari said...

तीन नाम तो जमा कर लिजिये:




-डॉ कुंवर बेचैन
-बबली (उर्मी चक्रवर्ती) http://seawave-babli.blogspot.com/
-प्रमोद ताम्बट

Kulwant Happy said...

जाखड़ की फोटो जिंटा के साथ सही बैठती है। समीर लाल समीर को बधाई हो।

विनोद कुमार पांडेय said...

सबसे पहले तो मैं समीर जी को बधाई दूँगा..फटाफट सबको पहचान लेते हैं...
और हाँ भाई आज के चेहरे भी हमारी समझ के बाहर है अब महसूस होने लगा की अभी नया ब्लॉगर हूँ थोड़ा ध्यान से ब्लॉगिंग करनी पड़ेगी ताकि अपने साथ के ब्लॉगर्स साथियों की पहचान तो हो सकें....वैसे आपका यह प्रयास भी इस बात में काफ़ी मदद कर रहा है...धन्यवाद राजीव जी

संगीता पुरी said...

समीर जी को बहुत बहुत बधाई !!

Anil Pusadkar said...

नक़ाब तो उतार नही पा रहे है हम सो अब विजेताओं को बधाई ही दे दें।

Journalist said...

कुलवंत जी से सहमत!!!!!
:):):)
कुलवंत जी बीस तस्वीरों की सुलझी समीक्षा और प्रोत्साहन के लिए आभार।

प्रीति जिंटा के साथ तस्वीर लगाकर....क्या कहंू। चलो छोड़ो यार तनेजा जी। ...पर आपने शानदार मिक्सिंग की है। आपकी इजाजत हो, तो इस मिक्सिंग को आपके साभार करते हुए अपने ब्लॉग पर यादगार तस्वीर के तौर पर लगा लंू???
इंतजार रहेगा।

इन दिनों एमबीए की परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए ज्यादा समय नहीं दे पा रहा, इसके लिए माफी चाहंूगा। 16 को आखरी पेपर है, फिर कूदेंगे मैदान में। आपका स्नेह हमेशा मुझ पर बड़े भाई जैसा बना रहा है, शुक्रिया।

Khushdeep Sehgal said...

फोटो पर फोटो बनाने में मस्त राजीव भाई...

राजीव जी के डैडी जी.... ओ काके बस कर यार...

राजीव जी....डैडी कि करां, पैट्रोल खत्म ही नहीं होंदा...


जय हिंद...

राज भाटिय़ा said...

समीर जी को बधाई|बाकी सब को भी बहुत बहुत बधाई, आज दिमाग को दो दिन की छुट्टी दे रखी है, बेचारा पुरा सप्ताह बहुत काम करता है, जब हमे यहा सरकार ढाई दिन की छुट्टी देती है तो हम अपने इस दिमाग को दो दिन की छुट्टी क्यो नही दे सकते, तो जनाब बिना दिमाग के जबाब केसे देवे.
रम राम जी की

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

एक नज़र में जो दिखे -

डा. कुंवर बेचैन साहब, अनन्या जी

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

दुसरे नंबर पर "विवेक सिंह " दिखते हैं

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

प्रवीण जी हैं - जोड़ी न. 1

बधाई उनको और आपके(तनेजा जी के) चित्रबंदी कला को !!

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

paanchwe "Pramod Tambat" ji hain

संगीता पुरी said...

प्रवीण पथिक जी , कुंवर बेचैन जी, प्रमोद तम्‍बोट जी और बबली जी लग रही हैं !!

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz