दोस्तो...चित्रों और उन से जुड़ी हुई लुकाछिपी की बात करने से पहले मैँ आप सब साथियों को सूचित करना चाहूँगा कि इस पहेली को बनाने और चलाने में मेरा इतना समय व्यतीत हो जाता है कि पिछले बीस दिनों से मैँ ना तो कुछ लिख पा रहा हूँ और ना ही अन्य ब्लॉगरों के लिखे को ढंग से पढ पा रहा हूँ...इसलिए मैँने सोचा है कि एक तो इस पहेली को दैनिक के बजाय साप्ताहिक कर दिया जाए(अब से मैँ इसे हर रविवार को पोस्ट किया करूँगा)... और इसके साथ-साथ मैँ ये भी चाहता हूँ कि मेरा ये हँसते रहो वाला ब्लॉग सिर्फ लेखन पर ही केन्द्रित हो इसलिए मैँ अपनी इस पहेली को अपने दूसरे ब्लॉग 'हँसते रहो हँसाते रहो पर स्थानातरित कर रहा हूँ..आप इसके पते को अपने बुकमार्क में ऐड कर लें ....मैँ पिछली सारी पहेलियों को आप सभी की टिप्पणियों समेत उसी ब्लॉग पर फिर से डाल दूँगा ...उम्मीद है कि मेरे इस विचार से आप सब भी सहमत होंगे
अब चलते हैँ कल की पहेली याने कि पहेली नम्बर 20 की तरफ ...तो कल की पहेली में शामिल चित्रों को देख कर ना जाने सब को क्या हो गया था कि सबने हाथ खड़े कर दिए... शायद उनमें से कुछ नामचीन ब्लॉगर नहीं हैँ..इसलिए भी शायद ऐसा हुआ हो...लेकिन दोस्तों इस पहेली का मकसद भी तो यही है ना कि जिन्हें हम नहीं जानते हैँ...उन्हें हम आसानी से पहचान पाएँ...मेरे कुछ ब्लॉगर साथियों इसमें इस पहेली से मदद भी मिल रही है...
कल की पहेली के परिणाम को जानने से पहले..आईए..हम चलते हैँ उसमें शामिल ब्लॉगरों से मिलने...
तो कल जिन-जिन ब्लॉगरों ने मेरे जरिए पहेली में भाग लिया था..उनके नाम हैँ:...
3.बबली जी
4.श्री प्रमोद तांबट जीकविता वाचक्नवी जी...कुलवंत हैप्पी जी...विनोद कुमार पांडेय जी ...अनिल पुसदकर जी और राज भाटिय़ा जी ने पिछली पहेली के विजेता श्री समीर लाल जी को बधाई दी लेकिन किसी भी ब्लॉगर को वो पहचान नहीं पाए ...
कल की पहेली में श्री उड़न तश्तरी जी और संगीता पुरी जी ने तीन उत्तर सही बताए तो सुलभ सतरंगी जी ने सिर्फ दो जवाब सही दिए...इस बार कोई भी पूर्ण विजेता नहीं बन पाया है...इसलिए समीर लाल जी(उड़न तश्तरी जी ) और संगीता पुरी जी को पहेली नम्बर 20 का आंशिक विजेता घोषित किया जाता है...
अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके सामने पेश हैँ 7 चित्र जिनमें आपको छुपे हुए 7 ब्लॉगरों को ही खोज निकालना है
14 comments:
Rajiv ji.......
deri se aane ke liye maafi chahta hoon.... bahut bahut maafi........
kyunki tabiyat khraab thi......
isliye nahi aa paya...
ab sawaal ka jaawab:
1. Zeashan zaidi
2. Guarv solanki
3. Dipak mashal
4. pata nahi
4. Shri. Girish billore
5. Shivam mishra
6. Shri. Kumar sengar
ये चार नाम अभी नोट कर लिजिये:
द्विजेन्द्र द्विज
प्राण शर्मा
गिरीश पंकज
के के यादव
अब पहेली चाहे रोज दीजिए और चाहे साप्ताहिक उत्साह तो कम नही होने वाला..फिर भी थी है अब टाइम मिलेगा तो चेहरे का रंगाई पोताइ और बढ़िया ढंग से कर लेंगे..वैसे आज कल के पहेली मेरे लिए इतने आसान भी नही हैं...मैने तो बस चेहरा देख रहा हूँ और अगले दिन पहेली के उत्तर का जवाब देखता हूँ ताकि अब अगर आगे से ऐसे चेहरे आए तो हम जान जाए की यह हमारे ब्लॉगर बंधु है....वैसे आपके निर्णय का स्वागत है..साप्ताहिक भी रहे तो कोई फ़र्क नही..अब तो दिल जीत लिए आपका यह प्रयास..धन्यवाद
मुनिश कुमार,अजय सेठिया,ज़ाकिर अली ‘रजनीश,
आशीष कुमार 'अंशु,,डा०आशुतोष शुक्ल, ओर विवेक रस्तोगी
राजीव भैये,
ये किस फट्टे में मेरी जान फंसा दी है...जब से मेरे साहबजादे ने प्रीति जिंटा के साथ मेरी फोटो को लेकर की गई आपकी कारीगरी पकड़ी है...कह रहा है, मुझे भी सीखाओ ये कला...जनाब कैटरीना कैफ़ के साथ अपनी फोटो लगाना चाहते
हैं...इसे कहते हैं बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह...
जय हिंद
हम इंतजार करेंगे साप्ताहिक आपकी पहेली का. आज पहचानने को मन नही कर रहा है. कारण अ
ज्ञात है.
ek to Shreesh prakhar hai.
bakiyon ki talashi lete hain
आपकी एक गलती की वजह से द्विजेन्द्र द्विज जी को पहचान गयी .. इस गल्ती को सुधारें !!
Gireesh Pankaj ji
Sreedhar Pathak ji
Pran Sharma ji
Apoorva ji
Jai Hind...
aaj ka ekdam special touch hai...
1 K.K. Yadav ji bhi to hain bhai..
namkaskaar raajiv ji !
bahut achha chal raha hai,,aapkaa khel....
do ko pahchaanaa maine,,,
1 pran sharmaa
2 girish pankaj
एक गिरीश पंकज जी भी हैं !!
हमें पकाने चले थे
खुद ही पक गये
तनेजा जी।
अब साप्ताहिक की है
फिर मासिक करेंगे
और करेंगे अर्द्धवार्षिक
और वार्षिक भी।
सिर्फ एक नाम
आशीष कुमार अंशु का बतलायेंगे
और अब जा रहे हैं
हम गोवा।
क्योंकि तनेजा जी कर चुके हैं
पहेली से तौबा।
Post a Comment