ये क्या?...क्या होता जा रहा है आपके जोश औ ज़ुनून को?...किसी पहेली में मुझे चार-चार विजेता मिल जाते हैँ...तो किसी में सिर्फ एक...ओनली वन?...
जी हाँ!...कल की पहेली में सिर्फ एक को ही पूर्ण विजेता के तमगे से नवाज़ा गया है...
क्या कहा?...
किसे?"...
अरे जनाब!...पहले ये तो जान लीजिए कि कल की पहेली में किन-किन ब्लॉगरों के चेहरे शामिल थे?....
उसके बाद विजेता का नाम भी बता देंगे...जल्दी क्या है?...
तो दोस्तो!...कल की पहेली में शामिल ब्लॉगरों के नाम थे...
इस बार बी एस पाबला जी... राज भाटिय़ा जी तथा खुशदीप सहगल जी और शेफाली पाण्डेय जी ने कोई भी जवाब नहीं दिया
कविता वाचक्नवी जी और श्यामल सुमन जी केवल खुद को ही पहचान पाए..
'अदा' जी ने एक नाम सही बताया
अविनाश वाचस्पति जी... एम.वर्मा जी और विनोद कुमार पांडेय जी ने दो नाम सही बताए..
ललित शर्मा जी...प्रकाश गोविन्द जी..और सुलभ सतरंगी जी ने तीन नाम सही बताए
दीएक 'मशाल' जी ने और संगीता पुरी जी ने चार सही नाम बताए...
और इस बार पाँचो के पाँचो सही जवाब दे कर बाज़ी जीत ले गए श्री उड़न तश्तरी जी...इसलिए उन्हें पहेली नम्बर 17 का पूर्ण विजेता घोषित किया जाता है
अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ ...तो दोस्तो...आज आपके सामने पेश हैँ कुल पाँच चित्र...जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को खोज निकालना है...
तो फिर कल मिलते हैँ...आज की पहेली जे जवाबों और नई पहेली के साथ
19 comments:
काजल कुमर जी, हिमांशु, ग्याण दत जी, अदा जी ओर खुश दीप जी अब तो हम पक्के विजेता है जी बहुत सोच कर ओरध्यान से देख कर जबाब दिया है, देखो कोई हेरा फ़ेरी नही
चहरे पर चेहरा चढा, बदल रहे पहचान.
है कमाल राजीव जी!, बदल न देना जान.
बदल न देना जान नया इंसान बनेगा.
खोकर अपना नाम हाय गुमनाम बनेगा.
अपने बनें पराये, पराये अपने नाते.
उड़नतश्तरी से सब निज सम्बन्ध बताते.
ab ek to hamhi hain ...
mem bane hue..
ek to mere bachpan ki photo se itani mail khati hai ki gharwale dekhle to kahe ye kab khinchwaai thi!!!!
राजीव जी, कल योगेश समदर्शी जी-एबं आचार्य सलिल जी की फ़ोटो की मिक्सिंग बहुत ही जानदार थी, दो्नो के चेहरे उस बाड़ी मे फ़िक्स हो गये थे,
आज मै पहेली मे किसी को भी नही पहचान पाया
लगे रहिये-शुभकामनाए।
bhaiji badi mehnat se banaate ho.....
kamaal hai.apne ko to khaali ek chehra samajh me aaya ab tak aalok puraanik ka.
aur dekhte hain
महफूज अली
पंकज सुबीर मास्साब
स्वपना शैल मंजूषा
अरुण अरोरा, पंगेबाज
आलोक पुराणिक
Ravi ratlami ji,
aalok Puranik ji
एक ठो आलोक पुराणिक जी हैं ..
समीर जी को बधाई !!
भई कमाल कर दिया| क्या क्रिएटीविटी है तकनीक की! समझ लगता है कि आज कल चेहरे और चित्रों के साथ छेड़खानी कितनी आसान है| हिन्दी ब्लॉग जगत को तो इस तकनीक का प्रत्यक्ष दर्शन राजीव आपने ही कराया है|
और हाँ, मेरे सबसे छोटे बेटे (१८ वर्ष) को मेरा यह चित्र इतना भाया कि पहले तो वह खूब देर तक हँसता रहा, बार बार हँसता रहा और फिर सीरियस हो कर बोला कि - माँ, आप इसे ही अपना प्रोफाईल पिक्चर बना लीजिए नेट पर| असली क़ा असली भी है, और आपकी महिला वाली पिक्चर देखकर फालतू के दोस्ती गाँठने आने वाले चिरकुट चिल्लरों की भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं रहेगी आपको| मुझे उसका यह सुझाव जोरदार लगा है और मैं सच में शायद आने वाले किसी दिन ऐसा कर भी दूँ|
एक आलोक पौराणिक जी है बाकी मुश्किल लग रहा है..
Godliyal ji..
Awadhiya ji..
Sameer ji ko badhai!!!!!!!!!!!!
aaj ke chehre
Ada Ji
P.S.Godiyal ji
Avadhiya ji
कब तक लिया जाता रहेगा हमारा इम्तिहान...बचपन में स्कूल में कापी कोरी ऱखने पर होते थे जलील...आजकल आपकी पहेली में जीरो बटा जीरो लाकर उन्हीं बीते दिनों को याद कर रहे हैं...
जय हिंद...
समीर भाई को बधाई।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
दिए गए चित्रों को अलग विंडो में खोलने का उपाय कीजिए !!
काजल कुमार
जल वाले नहीं जाते पहचाने
बाकियों का नाम भी राजीव जाने।
हा.. हा.. हा..
मजा आ गया इस पोस्ट में तो...
लेकिन यह योगेश जी और संजीव सलील जी... जुड़वां है क्या... दोनों की गर्लफ्रेंड और बॉडी एक सी है....
मीत
Post a Comment