चेहरा छुपा लिया है हमने नकाब में-19

ओफ्फो!...क्या होता जा रहा है आप सब को?...इस बार सब के सब एक ही स्टेशन पे जा के खड़े हो गए...

जी हाँ!.....कल की पहेली में कोई भी एक से ज़्यादा सही उत्तर नहीं दे पाया...बाकियों को क्या झुमरी तलैय्या से आ के मेरे ताऊ जी पहचानेंगे?...

राज भाटिय़ा जी... 'अदा' जी ... अलबेला खत्री जी ...उड़न तश्तरी जी...Blogger कविता वाचक्नवी जी....अजय कुमार झा जी... विनोद कुमार पांडेय जी और दीपक 'मशाल' जी...सभी ने सिर्फ एक ब्लॉगर को ही पहचाना ...

इसलिए इस बार की पहेली में कोई भी विजेता नहीं...ना पूर्ण...ना आशिंक

खैर!...कोई  बात नहीं खेल में कोई पास...तो कोई फेल...ये सब तो चलता ही रहता है..

आज की पहेली की तरफ चलने से पहले मैँ आप सभी को ये बताना चाहूँगा कि आज 'हँसते रहो' ने 20000 हिट्स के आँकडॆ को पार कर लिया है...बेशक...इस सफलता को पाने में मुझे लगभग सवा दो साल(जिसमें भी लगभग एक साल तक मैँ निष्क्रिय रहा) लग गए...आप सभी के द्वारा मिले प्रोत्साहन से मैँ खुश हूँ...अभिभूत हूँ...हतप्रद हूँ..मैँने कभी सोचा भी ना था कि यूँ ही मज़ाक-मज़ाक में शुरू किए गए इस ब्लॉग  को आप सभी का इतना अधिक प्यार मिलेगा

Murari Pareek जी को कल की पहेली के किसी चित्र में अपना बचपन दिखाई दे गया तो.. कविता वाचक्नवी जी अपना फोटो देख कभी खुद ही मुस्कुरा रही हैँ तो कभी खुद ही खिलखिला रही हैँ...

इनके अलावा आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' जी..ललित शर्मा जी...अलबेला खत्री जी.... खुशदीप सहगल जी और मीत जी ने अपनी टिप्पणियों द्वारा मेरा उत्साह वर्धन किया ..आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

अरे!...ये क्या?...इस धन्यवाद वगैरा के चक्कर में मैँ आपको कल की पहेली के महारथियों से मिलाना तो भूल ही गया...

कल की पहेली में शामिल ब्लॉगरों के नाम थे..

1.श्री सुभाष नीरव जी

Subhash Neerav photo

fegvedef 

2.श्री विजय कुमार सपत्ति जी

vijay kumar sappati

regetgre 

3.'अदा' जी

ada123 

bdbd

4.श्री अनिल पराशर जी(मासूम शायर)

AnilParashar

gdgvee

5.श्री आलोक पुराणिक जी

alok puranik

alok puranik

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके सामने पेश हैँ... कुल पन्द्रह चित्र...और इन पंद्रह चित्रों में आपको पन्द्रह ही ब्लॉगरों को खोज निकालना है;...और मज़े की बात ये है कि सबको मैँने एक ही चित्र में बारी-बारी से फिट किया है...

क्या हुआ?...एक साथ इतने ब्लॉगरों को पहचानने की बात सुन के...ऊप्स!...सॉरी...पढ के चौंक गए?...चिंता ना करें..इस बार मैँ तरीका कुछ बदल रहा हूँ...इस बार कोई भी पूर्ण या आंशिक विजेता नहीं बनेगा बल्कि जो जितने उत्तर सही बताएगा उसे उतने ही नम्बर दिए जाएँगे.....कुल तीस नम्बरों के इस प्रश्नपत्र में हर सवाल दो नम्बर का है ...तो हो जाईए कमर कस के तैयार..

1.

asde (1)

2.

 asde (2)

3.

wefwef

4.

wefwef (1)

5.

wefwef (2)

6.

 asde (3)

7.

 

 asde (5)

8.

 asde (6)

9.

 fwf (1)

10.

 fwf

11.

 asde (7)

12.

 asde (8)

13.

 asde (9)

14.

 asde

15.

asfwsdsf

29 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

अजय यादव

खुशदीप सहगल

प्रवीण पथिक प्रार्थी

अरूण राय

हेमन्‍त करकरे

मनोज शर्मा

प्रमोद ताम्‍बट

महेन्‍द्र मिश्र

इरफान

पी सी गोदियाल

ललित शर्मा

डॉ. कुमारेन्‍द्र सिंह सेंगर

सुलभ सतरंगी

डॉ. आशुतोष शुक्‍ल

कीर्तीश भट्ट

Dr. Shreesh K. Pathak said...

बड़ी मेहनत की तनेजा जी आपने..

अविनाश वाचस्पति said...

प्रीति जिंटा गुणा 15 बार बराबर 30 यानी मुझे मिले इसमें तीस नंबर। लो जीत गया मैं। घबराएं मत मैंने उनका ब्‍लॉग खुलवा दिया है। सर्च में जाकर तलाश सकते हैं।

राज भाटिय़ा said...

एक तो है नीरज गोस्वामी जी, रवि जी,मनीष जी,आशीष खंडेवाल,शुभम,खूश दीप जी

स्वप्न मञ्जूषा said...

khushdeep ji, praveen jhkhad, praveen prarthi, neeraj goswami

संगीता पुरी said...

इस बार किसी को बधाई देने का भी काम नहीं .. वैसे इसका कारण यह है कि कल के चित्र नए विंडो में नहीं खुल रहे थे और यहां चेहरा बहुत छोटा दिखाई पड रहा था .. पहचानना मुश्किल ही था .. मैने टिप्‍पणी में सूचित भी किया था !!

संगीता पुरी said...

आज के चेहरे पहचानने लायक हैं .. पर अभी सिर्फ प्रवीण जाखड जी और खुशदीप सहगल जी को ही पहचान पायी हूं !!

Udan Tashtari said...

अब कुछ तो तुक्का चला कर देखते हैं:

2.सुभाष नीरव
४-शशि सिंग

६. कुमार विश्वास

७नीरज गोस्वामी

८ प्रवीण जाखड़

१० खुशदीप सहगल
११.प्रसन्न वदन चतुर्वेदी
१२.प्रवीण शुक्ला प्रार्थी
१३ सुशील कुमार
१४ वीनस केसरी

५ और १५ सुरेश नीरव (जो भी हैं, एक ही हैं)

M VERMA said...

तीन से काम चलाईए और 6 नम्बर दे दीजिए. सुबह तक हो सकता है और नम्बर जोड लूँ.
1. खुशदीप सहगल
2. प्रवीण 'पथिक'
3. नीरज जी

विनोद कुमार पांडेय said...

एक है नीरज गोस्वामी जी, दूसरे है खुशदीप सहगल जी और तीसरे है प्रवीण कुमार पार्थि और चौथे ब्लॉगर में मेरा चेहरा है..
बाकी में थोड़ा कन्फ्यूज़ हूँ..धन्यवाद राजीव जी..

Kavita Vachaknavee said...

Khushdeep Sahagal

Girish Kumar Billore said...

no.7 नीरज गोस्वामी ji
baaki pahachante hee bataa doongaa

Unknown said...

bhai kaam badhaate jaa rahe ho aap to..........

koun sa tonik pee kar jute ho bhai..?


abhi tak kul 4 naam samajh me aaye hain vo lelo..baaki dekhte hain

1 pravin jakhad
2 digambar naasva
3 mohammad umar kairaanvi
4 khushdeep sahgal

Udan Tashtari said...

2.विनोद पाराशर
४-शशि सिंग

६. कुमार विश्वास

७नीरज गोस्वामी

८ प्रवीण जाखड़

१० खुशदीप सहगल
११.प्रसन्न वदन चतुर्वेदी
१२.प्रवीण शुक्ला प्रार्थी
१३ सुशील कुमार
१४ वीनस केसरी

५ और १५ सुरेश नीरव (एक ही हैं)

Udan Tashtari said...

फाइनल सूची:

१.XXXXXXX
२.विनोद पाराशर
३.अजय कुमार झा
४-शशि सिंग
५.सुरेश नीरव (१५ और ये एक ही हैं)
६. कुमार विश्वास
७नीरज गोस्वामी
८ प्रवीण जाखड़
९.XXXXX
१० खुशदीप सहगल
११.प्रसन्न वदन चतुर्वेदी
१२.प्रवीण शुक्ला प्रार्थी
१३ सुशील कुमार
१४ वीनस केसरी
१५ सुरेश नीरव (५ और ये एक ही हैं)

Kavita Vachaknavee said...

Venus kesari

Kavita Vachaknavee said...

Shreesh Prakhar

Khushdeep Sehgal said...

प्रीति जिंटा फिल्मों से ब्रेक लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने चली गई है, ये तो पता था...लेकिन अपने ब्वाय फ्रेंड नेस वाडिया से भी बोर हो गई है, ये राजीव भाई आपने ही दिखाया है...तभी तो पंद्रह ब्लॉगरों के साथ जोड़ी मैच करके देख रही है....एक हम भी है...काश...पर अपना नसीब ऐसा कहां है...वैसे मैंने अपने को किसी फोटो में इतना हैंडसम पहली बार देखा है...इसे कहते हैं अपने मियां मिठ्ठू बनना...

जय हिंद...

संगीता पुरी said...

दो और पहचान गयी .. सुरेश चिपलूनकर जी और नीरज गोस्‍वामी जी !!

Anil Pusadkar said...

इतने महारथियो को पहचान पाना तो मुश्किल है जी।फ़िर भी नीरज गोस्वामी,खुशदीप सहगल,अभय और महफ़ूज तो पहचान आ रहे हैं।

संगीता पुरी said...

चित्र नं 5 और 15 मुझे एक जैसा ही लग रहा है !!

Unknown said...

teen naam aur lijiye.

neeraj goswaami

albela khatri

himaanshu

योगेन्द्र मौदगिल said...

जय बाबा गोरख............ इस राजीव तनेजा की रक्षा कर............ गोरखधंदे में फंसा है बेचारा.........

संगीता पुरी said...

सुशील कुमार जी और ओम आर्य जी भी हैं !!

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

एक नज़र में जो दिखा, बता रहा हूँ -

रूपचंद मयंक जी, कुमार विश्वास जी,
नीरज गोस्वामी जी, सुशिल कुमार जी
और
खुशदीप

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...


अब आप 5-6 से 15 पर चले गए. इतना टाइम नहीं है भैया जी.
वैसे नकाब अच्छा पहनाते हैं आप!

Unknown said...

हमारा कुल योग ये है भाई ।


१ मोहम्मद उमर कैरान्वी
२ प्रवीन जाखड
३ वीनस केसरी
४ खुशदीप सहगल
५ नीरज गोस्वामी
६ प्रवीण शुक्ला प्रार्थी
७ हिमांशु
८ शशिसिंह
९ सुरेश नीरव
१० कुमार विश्वास
११ अलबेला खत्री
१२ आशीष खंडेलवाल
१३ ॐ आर्य
१४ सुरेश चिपलूनकर
१५ राजीव तनेजा

Udan Tashtari said...

९. mohammad umar kairaanvi

Udan Tashtari said...

५ और १५ को रूपचंद मयंक जी कर लें. :)

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz