चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-17

कमाल हो गया...धमाल हो गया...कल की पहेली याने की पहेली नम्बर 16 में एक नहीं...दो नहीं...तीन नहीं...पूरे चार विजेता बने हैँ...वो भी आंशिक नहीं बल्कि पूर्ण विजेता...

सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई..

कहीं आपको ये तो नहीं लग रहा ना कि कई दिनों से कोई भी पूर्ण विजेता ना मिल पाने के कारण इस बार राजीव ने पहेली को थोड़ा सा आसान कर दिया है?...

नहीं!...मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी लेकिन हाँ!..इस बार दो या तीन चित्र ऐसे थे जिनमें छुपे हुए ब्लॉगरों को आसानी से पहचाना जा सकता था ...दरअसल...हुआ क्या कि वो चित्र मुझे खुद को बहुत पसन्द आ गए थे..इसलिए उन्हें डालने के लोभ से मैँ बच नहीं सका ..

कल की पहेली में शामिल ब्लॉगरों के नाम थे...

1.श्री दिनेश राय द्विवेदी

dhrhrh

rubberman 

2.श्री ललित शर्मा जी

gfjhfhjf

3.पूर्णिमा वर्मन जी '

turhh4y

4.गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल'

dghgrhh

5.संजू तनेजा

bdbdbd

राज भाटिय़ा जी...अजय कुमार झा जी.... एम.वर्मा जी और खुशदीप सहगल जी...ने एक सही जवाब दिया

कविता वाचक्नवी जी...'अदा'  जी और  अविनाश वाचस्पति जी ने दो सही जवाब दिया...

सुलभ सतरंगी जी ने चार सही जवाब दिए... और संगीता पुरी जी ने पहले दो को पहचाना फिर कुछ देर बाद तीन को और अपनी अंतिम टिप्पणी तक पहुँचते-पहुँचते उन्होंने चार ब्लॉगरों को पहचान लिया... उड़न तश्तरी जी अपनी पहली टिप्पणी में तो थोड़ा सा लड़खड़ाए लेकिन बाद में अपनी भूल सुधारते हुए उन्होंने सभी पाँचों को पाँचो सही जवाब दे दिए इनके अलावा  ललित शर्मा जी....प्रकाश गोविन्द जी...दीपक 'मशाल' जी ने भी सभी सवालों के सही जवाब दिए

आप चारों को बहुत-बहुत..बहुतायत में बधाई...

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ लेकिन उससे पहले मैँ आप सभी को बताना चाहूँगा कि 'अदा' जी ने एक सुझाव दिया है कि एक ही ब्लॉगर के चेहरे को बार-बार रिपीट ना किया जाए...तो मैँ उन्हें ये सूचित करना चाहूँगा कि नए चेहरों की खोज जारी है... मिलते ही यथाशीघ्र उन्हें पोस्ट कर दिया जाएगा

साथ ही साथ मैँ 'अदा' जी समेत बाकी सभी ब्लॉगरों से भी इस पोस्ट के जरिए निवेदन करना चाहूँगा कि वे सब भी अपनी-अपनी फोटो इस पहेली के लिए भेजें...आप उन्हें मेरी मेल आई डी पर भेज सकते हैँ...

मेरी मेल आई डी है rajivtaneja2004@gmail.com 

तो आज की पहेली में शामिल हैँ कुल छह चित्र..जिनमें से आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को खोज निकालना है

 

wfwf

 

werfw2fwe3

 

trehreh4

fvwegwe

gehg

htrehgre

21 comments:

Udan Tashtari said...

जाकिर अली ’रजनीश’

योगेश समदर्शी

श्यामल सुमन

आचार्य संजीव सलिल

दीपक मशाल

Udan Tashtari said...

जाकिर अली ’रजनीश’

योगेश समदर्शी

श्यामल सुमन

आचार्य संजीव सलिल

कविता वाचक्नवी

अविनाश वाचस्पति said...

जाकिर अली रजनीश

श्‍यामल सुमन

अभिषेक कश्‍यप

और ...

M VERMA said...

अभी दो से काम चलाईए
श्यामल सुमन जी
जाकिर अली जी

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

पहली नजर मे
1-स्यामल सुमन
2-कविता वाचक्नवी
3-आचार्य संजीव वर्मा "सलिल"

बाकी किश्त मे

संगीता पुरी said...

अभी सिर्फ रजनीश जी और श्‍यामल सुमन जी को पहचान पायी !!

Anonymous said...

इस बार तो ध्यान से देखना पड़ेगा।
कुछ चित्र बड़े नहीं हो रहे :-(

बी एस पाबला

विनोद कुमार पांडेय said...

जाकिर अली रजनीश ,
श्यामल सुमन जी...बाकी का पता नही. बढ़िया प्रस्तुति..धन्यवाद राजीव जी

स्वप्न मञ्जूषा said...

ek to Shyamal Suman Bhaiya hain...pakka

स्वप्न मञ्जूषा said...

Gautam Rajrishi

राज भाटिय़ा said...

सभी विजेताओ को बधाई, एक तो महफ़ुज अली है, बकी मेरी कठिनाई भी पाबला जी वाली ही है

Khushdeep Sehgal said...

राजीव भैया की अदालत में बिना शर्त सरेंडर...

जय हिंद...

Kavita Vachaknavee said...

sabhi vijetaon ko bahut badhayi.

Kavita Vachaknavee said...

Ek chitra to mera hai. Baki ka sochte hain ki kaun kaun hain.

दीपक 'मशाल' said...

1- Zakir Ali Rajneesh ji
2- Gireesh Billaure 'Mukul' ji ya Sateesh Auliya ji
3- Shyamal Suman Ji
4- Kavita Vachaknavi ji
5- Aacharya Sanjeev Verma 'Salil' ji

श्यामल सुमन said...

ऊपर से तीसरी तस्वीर मेरी है। शेष के लिए सरेंडर।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

प्रकाश गोविंद said...

सही जवाब :

1. श्री जाकिर अली 'रजनीश' जी
2. श्री श्रीश पाठक 'प्रखर' जी
3. श्री श्यामल सुमन जी
4. सुश्री कविता वाचक्नवी जी
5. श्री राहुल उपाध्याय जी

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

एक नज़र में जो लगे -
जाकिर अली रजनीश जी, श्यामल सुमन जी, आचार्य 'सलिल' जी, महावीर जी. (एक का नाम याद नहीं आ रहा है)

- सुलभ
http://sulabhpatra.blogspot.com/

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

चार पहले बताया था -
जाकिर अली रजनीश जी, श्यामल सुमन जी, आचार्य 'सलिल' जी, महावीर जी.

पांचवे द्विज जी lagte हैं.(dwijendra dwij)

शेफाली पाण्डे said...

is baar nahi dekh paye...varna main hee vijeta bantee....

संगीता पुरी said...

जाकिर अली ’रजनीश’ जी , योगेश समदर्शी जी , श्यामल सुमन जी , आचार्य संजीव सलिल जी , कविता वाचक्नवी ,राहूल उपाध्‍याय जी !!

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz