दो और दो चार होते हैँ?
अध्यापक विद्यार्थी से: दो और दो चार होते हैँ तो ये बताओ कि मेरे घर की टंकी में कितना पानी?
विद्यार्थी कुछ देर के लिए सोच में डूब जाता है कि ये किस तरह का प्रश्न है?....फिर कुछ सोच के जवाब देता है कि 80. लीटर
अध्यापक:शाबाश!...बिलकुल सही....तुम्हें कैसे पता?
विद्यार्थी:क्योंकि आज हमारे घर पर भी आलू की सब्ज़ी बनी है"
नोट: पुरानी मेल्ज़ को खंगालते वक्त अँग्रेज़ी में ये जोक मिला...तो सोचा कि क्यों ना इसे अपने पाठकों को भी इसका मज़ा दिया जाए।इसलिए इसे हिन्दी में आप सब के लिए पोस्ट कर रहा हूँ