नीम का पेड़- राही मासूम रजा

बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में अक्सर बतौर डायलॉग राइटर राही मासूम रज़ा का नाम दिख जाता है। बाद में बी. आर. चोपड़ा के मेगा सीरियल "महाभारत" में भी बतौर लेखक उन्हीं का नाम दिखाई दिया। जिसमें 'समय' को सूत्रधार बना उन्होंने महाभारत की पूरी कहानी उसके माध्यम से कही थी। ठीक इसी तरह उन्होंने नीम के एक पेड़ को सूत्रधार बना अपने उपन्यास "नीम का पेड़" का सारा ताना बाना रचा। जिस पर दूरदर्शन में इसी नाम से एक सीरियल भी आया।

अंग्रेजों के वक्त की ज़मींदारी से शुरू हुए इस उपन्यास में राजनैतिक उठापटक और दाव पेचों के बीच कहानी है उत्थान और पतन की। इसमें बात है वज़ीर के प्यादा बनने तथा प्यादे के वज़ीर बनने की। जिसके माध्यम से इस बात को दर्शाया गया है कि समय कभी किसी का एक सा नहीं रहता और घूरे(कूड़ा फैंकने की जगह) के दिन भी कभी ना कभी फिरते हैं। 

इसमें बात है दो खालाज़ाद(मौसेरे) भाइयों में आपसी विवाद..नफरत और ऐंठ के बीच आपसी झगड़ों को ले कर चलती छोटी बड़ी अदालती कार्यवाहियों और उनमें झूठे गवाहों की घटती बढ़ती अहमियत की। इसमें बात है बरगलाने..फुसलाने.. सहलाने..पुचकारने और धमकाने की। 

इसमें बात है शातिराना शह पर होते तबादलों के खेल और उनके माध्यम से होती शह और मात की। इसमें बात है नारी सशक्तिकरण के ज़रिए पनपती उच्च राजनैतिक आकांक्षाओं और उनके समाधान की। इसमें बात है लालच..फरेब और धोखे से अपना उल्लू सीधा करने के सफल असफल प्रयासों की।

धाराप्रवाह शैली में बहुत ही रोचक ढंग से लिखा गया यह उपन्यास हर पल उत्सुकता बनाए रखता है। कुछ जगहों पर छोटी मोटी प्रूफ की त्रुटियों को अगर दरकिनार कर दें तो यह उपन्यास संग्रहणीय की श्रेणी में आता है। 92 पृष्ठीय इस छोटे से उपन्यास को छापा है राजकमल पेपरबैक्स ने और इसका मूल्य रखा गया है मात्र 99/- रुपए जो कि क्वालिटी एवं कंटैंट को देखते हुए बहुत ही जायज़ है। उपन्यास के रूप में इसके उम्दा रूपांतरण के लिए प्रभात रंजन जी को बहुत बहुत बधाई तथा आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेकों अनेक शुभ कामनाएँ।

मन्नत टेलर्स- प्रज्ञा रोहिणी

किसी कहानी में अगर आपको बढ़िया कथानक, रोचक संवाद, धाराप्रवाह लेखनशैली, अपने आसपास के दिखते माहौल में रचे बसे विषय तथा खुद में रमे हरफनमौला टाइप के किरदार मिल जाएँ तो मेरे ख्याल से कुछ अच्छा पढ़ने का हमारा औचित्य पूरा हो जाता है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ जब इस बार के पुस्तक मेले में मैंने प्रज्ञा रोहिणी जी का कहानी संकलन "मन्नत टेलर्स" खरीदा। 

इस संग्रह की पहली कहानी "लो बजट" ही उनकी लेखनशैली की व्याख्या करने में पूरी तरह सक्षम है। ये कहानी आम मध्यमवर्गीय आदमी के शहर में उसका अपना घर होने के सपने को ले कर है। कहानी को लिखते वक्त विषय को ले कर किया गया उनका शोध इस कहानी में और इसकी भाषा में साफ दिखाई देता है। एक पाठक की हैसियत से अगर कहूँ तो इस कहानी के अंत में कहानी को अप्रत्याशित तरीके से अलग मोड़ देने का प्रयास मुझे सही नहीं लगा या यूँ कहना ज़्यादा सही रहेगा कि थोड़ा अखरा। अंत में उठाए गए विषय पर मेरे ख्याल से एक अलग कहानी या फिर एक पूरा उपन्यास लिखा जाना चाहिए तभी उस महत्वपूर्ण विषय के साथ पूरी तरह न्याय हो पाएगा। 

इस संग्रह में भिन्न भिन्न किरदारों के माध्यम से समाज में फैले अलग अलग बुराइयों पर उन्होंने अपनी लेखनी के ज़रिए  किसी ना किसी बहाने चोट की है। किसी कहानी में युवा होते बच्चों की मन में दबी इच्छाओं और उनके सपनों का जिक्र है और उनके पूरा ना हो पाने पर डिप्रेशन की जद में आने का वर्णन है तो किसी रचना में उलझी यादों के ज़रिए बुज़ुर्गों के दिक्कतों, उनकी खोती यादाश्त और उससे पैदा हुई परेशानियों से झूझने की कहानी है। किसी कहानी में तथाकथित प्रगति के चक्कर में उजड़ते हाट बाज़ारों में ठिय्या लगाने वालों के विस्थापित होने को ले कर पूरी कहानी का ताना बाना रचा गया है तो किसी कहानी में लड़कियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने को ले कर समाज में फैली तरह तरह की भ्रांतियां को लेकर सारा प्लॉट स्थापित किया गया है। शीर्षक कहानी मन्नत टेलर्स रेडिमेड कपड़ों और मॉल संस्कृति के ज़रिए समाज में फैली आधुनिकता और इसके चक्कर में फँस तबाह होते गरीब कारीगरों की कहानी है। कुछ कहानियों के अंत ज़रूर लीक से हट कर और थोड़ा चौंकाने वाले लगे। जिन्हें खैर..थोड़ा और करारा..थोड़ा और क्रिस्प किया जा सकता था।

एक खास बात और, इस पूरे संकलन में मुझे दो कहानियां लीक से हट कर एक अलग ढर्रे पर चलती हुई दिखाई दी उनमें से एक है " एक झरना ज़मींदोज़" और दूसरी है "बतकुच्चन" । इस तरह के प्रयोग सराहनीय हैं।  इसी किताब में एक कहानी "तबाह दुनिया की दास्तान" पूरी तरह सीरियस नोट पर चलती है लेकिन उसका अंत हास्यात्मक है। खुद के एक हास्य व्यंग्य का लेखक होने के नाते यही कहानी मुझे सबसे कमज़ोर लगी। इस कहानी को और अधिक मज़ेदार होना चाहिए था। 

एक आध कहानी में मुझे लगा कि लेखिका से ज़्यादा लंबे पैराग्राफ लिखे हैं। यहाँ पर एक पाठक की हैसियत से मुझे लगता है कि छोटे पैराग्राफ पढ़ने वाले को बाँधने की क्षमता रखते हैं जबकि बड़े पैराग्राफ रचना को बोझिलता की तरफ ले जाते हैं। ये खैर छोटी छोटी कमियां है जिन्हें आसानी से अगली किताबों एवं नए संस्करणों में आसानी से दूर किया जा सकता है।

उनके इस 148 पृष्ठीय बढ़िया कहानी संकलन के पेपरबैक संस्करण को छापा है साहित्य भंडार ने और इसका मूल्य ₹125/- मात्र है। कम दाम होने के बावजूद भी कागज़ तथा छपाई की क्वालिटी निराश नहीं करती है। वाजिब दामों पर एक अच्छी एवं सहेज कर रखी जाने वाली किताब देने के लिए लेखिका एवं प्रकाशक को बहुत बहुत बधाई।

राजीव तनेजा

काली बकसिया- आभा श्रीवास्तव

ऐसा बहुत कम होता है कि किसी का लिखा आप पहली बार पढ़ें और पहली बार में ही उसके लेखन के इस हद तक मुरीद हो जाएँ कि लव एट फर्स्ट रीड वाली बात हो जाए। आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि लेखक अपनी सबसे ज़्यादा प्रभावी..सबसे ज़्यादा मारक रचना को अपने संकलन में सबसे पहले रखते हैं लेकिन इस बार कहानियों का एक ऐसा संकलन पढ़ने को मिला जिसकी सभी रचनाएँ मुझे एक से बढ़ कर एक लगी। दोस्तों..आज मैं बात कर रहा हूँ आभा श्रीवास्तव जी के कहानी संग्रह "काली बकसिया" की। 

इस संकलन में कुल 16 कहानियाँ हैं और पढ़ने के बाद हर कहानी आपको कुछ ना कुछ सोचने पर मजबूर करते हुए काफ़ी समय तक याद रह जाती है।  ऐसा नहीं है कि लेखिका ने कुछ अनोखे पात्रों का चयन कर अपनी कहानियों को गढ़ा है या फिर ऐसी कहानियाँ आज से पहले हमने कही सुनी या पढ़ी नहीं हैं बल्कि कहानी को ले कर किया गया उनका ट्रीटमेंट पाठकों को सम्मोहित करता है। शुरुआती कुछ कहानियों की बानगी इस प्रकार हैं:

*जैसा बोओगे वैसा ही काटना पड़ेगा..इस बात की तस्दीक करती पहली कहानी है अपने बच्चों से अलग वृद्धाश्रम में रह रही बड़ी बहन की जो अपनी छोटी बहन को पत्र लिख बचपन से ले कर अब तक कि अपनी ग़लतियों की स्वीकारोक्ति कर रही है कि उसने अपने लालच और ईर्ष्या की वजह से हर वक्त छोटी बहन से इस हद तक द्वेष रखा कि उसकी, उसके माँ बाप एवं भाइयों से आपस में फूट डाल कभी बनने नहीं दी। मगर क्या तमाम तिकड़मों..बदनीयतों..कुंठाओं एवं चालबाज़ियों के बावजूद वो कभी खुश रह सकी? 

*जवानी से ले कर अधेड़ावस्था तक जो युवती प्रेमिका के रूप में कहानी के मुख्य किरदार के मन मस्तिष्क में बसी रही, उसी युवती की बेटी के विवाह का निमंत्रण जब उसे मिलता है तो उसके मन में पुरानी यादें..पुरानी बातें..पुराने जज़्बात..पुराना समय फिर से पुनर्जीवित तो हो उठा मगर ये भी तो सच है ना कि..समय बड़ा बलवान है?

*अगली कहानी एयरपोर्ट पर चंद क्षणों के लिए दिखे एक चेहरे के उपरांत घर के पुराने सामान की संभाल करने को मजबूर हुई उस युवती की है जिसे उस सामान में एक फोटो तथा बरसों पुराना विवाह का निमंत्रण पत्र मिलता है। जिसका रहस्य जानने की जिज्ञासा, उत्कंठित कर उसे, उसके ननिहाल जाने को मजबूर कर देती है जहाँ एक अलग ही रहस्य उसका इंतज़ार कर रहा है। 

*पैतृक घर में किसी दावेदार के ना रहने पर उस घर की रैनोवेशन करवा रही उस घर की पोती को पुराने सामान में एक काले रंग की बकसिया(छोटा बक्सा) मिलती है जिसमें किसी के कुछ पुराने प्रेम पत्र हैं। उन प्रेम पत्रों से जुड़ी बातें बेवफ़ाई..धोखे और सामूहिक बलात्कार जैसी दर्द भरी कहानी में अंत तक आते आते इस हद तक जा पहुँचती है कि एक औरत अपने पति की मौत की दुआ तक माँगने लगती है। 

धाराप्रवाह शैली में लिखी गयी इस संकलन की कहानियाँ कहीं मन को उद्वेलित करते हुए झकझकोरती हैं तो कहीं गहन चिंतन में डूबने के मौका भी देती हैं। इन कहानियों को पढ़ते वक्त एक कॉमन बात मैंने नोट की कि लगभग सभी कहानियों में अचानक किसी से कहीं मुलाकात होने के बाद फ्लैशबैक में कहानी आगे बढ़ते हुए फिर से वर्तमान में पहुँच जाती है। अगर कहानियों को अलग अलग समय अंतराल पर अलग अलग किताबों या स्थानों पर पढ़ा जाता तो इस तरफ़ ध्यान भी नहीं जाता लेकिन एक ही संकलन में सभी कहानियों को एक साथ पढ़ते हुए इनमें थोड़ी एकरसता तो खैर दिखी ही। कुछ जगहों पर नुक्तों की कमी दिखाई दी जिसे आने वाले संस्करणों में दूर किया जाना चाहिए।

यूँ तो यह संकलन मुझे उपहार स्वरूप मिला मगर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि संग्रणीय क्वालिटी के इस 152 पृष्ठीय उम्दा कहानी संकलन के पेपरबैक संस्करण को छापा है हिन्दयुग्म ब्लू ने और इसका मूल्य रखा गया है 150/- रुपए जो कि काफ़ी जायज़ है। आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए लेखिका तथा प्रकाशक को अनेकों अनेक शुभकामनाएं।

मृगतृष्णा- संपादन - नीलिमा शर्मा, डॉ. नीरज सुघांशु

जब नियति, परिस्थिति या फिर समाज अथवा परिवार द्वारा तय किए गए पति पत्नी के रिश्तों में किसी ना किसी कारणवश परेशानियां, दिक्कतें या दुश्वारियां पैदा हो अपना सर उठाने लगती हैं, तब उन रिश्तों में किसी ना किसी तीसरे का किसी ना किसी रूप में आगमन होता है भले हो वो सखा, मित्र, प्रेमी अथवा शुभचिंतक का रूप ही क्यों ना हो।

इस तरह के रिश्तों का जादुई तिलिस्म कुछ ऐसा होता है कि इन्हें कुछ समय के लिए या जीवन के सही ढंग से व्यवस्थित हो ढर्रे पर आने के बाद परिस्तिथिवश भुलाया तो जा सकता है लेकिन जड़ से समूल कभी मिटाया नहीं जा सकता। थोड़ी से तकलीफ या दुख के आते ही ये ठंडी हवा का सुखदायी झोंका बन मलहम लगाने को तुरंत आ धमकते हैं और एक मीठी मुस्कान..एक सुखद याद..एक आत्मीय गाढ़ापन लिए अनुभव को दे कर पुनः यादों के बक्से में फिर से आँखें मूंद पहले की तरह सोने का उपक्रम करने लगते हैं। 

ऐसे ही तिलस्मी रिश्तों को सहेजने का काम किया है नीलिमा शर्मा और डॉ. नीरज सुघांशु जी ने अपने संपादन में वनिका प्रकाशन के ज़रिए महिला कथाकारों की नयी किताब "मृगतृष्णा" को ला कर। इस कहानी संकलन को उन्होंने नयी व पुरानी लेखिकाओं की रचनाओं से सुसज्जित किया है। 

इस संकलन को पढ़ते वक्त कहानियों में कहीं इस तरह के रिश्ते नायिका को प्रोत्साहित कर लगभग मृतप्राय हो चुके उसके मन में फिर से नयी आस..नयी उमंग जगाते हैं तो टूटती या टूट चुकी हिम्मत में फिर से नयी ऊर्जा..नयी ऊष्मा का संचार कर उसे जीने की नयी राह...छूने को नया आसमान..नयी मंज़िल..नए आयाम दिखाते हैं। वक्त ज़रूरत...स्तिथि  परिस्तिथि के हिसाब से समय समय पर इनका लोप एवं उद्भव होता रहता है।  स्तिथियाँ जब स्थिर एवं सामान्य अथवा मन के अनुकूल हों तो गाहे बगाहे ही ऐसे लोगों की याद मन को सताती है मगर प्रतिकूल परिस्थितियों में लगभग भुला दिए गए या भुलाए जा चुके इस तरह के कुछ पुराने कहे अनकहे रिश्ते अचानक ज़हन में फिर से मीठी सिहरन बन यादों के भंवर से बाहर निकल कर मानसपटल पर पुनः उभरने लगते हैं।  

एक पाठक की हैसियत से इस कहानी संकलन को पढ़ते वक्त किसी कहानी में आपको लेखिका के बुद्धिजीवी होने का भान होता है तो कहीं अत्यधिक दार्शनिकता का पुट दिखाई देता है। कहीं किसी लेखिका के कहानी को लिखते वक्त भावनाओं से ओतप्रोत हो, उसमें खुद ही समा जाने का भान होता है तो किसी कहानी में विषय मिलने पर तुरंत उस पर जल्दबाज़ी या फिर सतही तौर पर कलम चलाई हुई भी दिखती है। किसी कहानी के सम्मोहन में आप देर तक डूबे रहते है तो किसी कहानी में उसके बस कहानी होने के असर के कारण आप उससे जल्दी ही मुक्त भी हो जाते हैं। कुल मिला कर देखें तो संकलन पठनीय है। इस किताब की कुछ कहानियों ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। उनके नाम इस प्रकार हैं।

• समय रेखा- अंजू शर्मा 
• सोनमछरी- गीताश्री
• कोई खुशबू उदास करती है- नीलिमा शर्मा निविया 
• मध्य रेखा- डॉ. नीरज सुघांशु
• बूँद भर रौशनी- प्रोमिला क़ाज़ी
• तनहा ख़्वाब- सबाहत आफरीन
• रंगों का शावर- डॉ. सोनाली मिश्र
• वज़न- वंदना वाजपेयी
• बस एक कदम- ज़किया ज़ुबैरी 

कुल 200 पृष्ठों की इस किताब के पेपरबैक संस्करण का मूल्य ₹ 330/- रुपए रखा गया है जो कि मुझे थोड़ा ज़्यादा लगा। किताब की क्वालिटी की अगर बात करें तो अंदर के पृष्ठों का कागज़ बढ़िया लगा लेकिन कवर का कागज़ थोड़ा और मोटा एवं बढ़िया होना चाहिए था। एक अच्छी किताब देने के लिए दोनों संपादकों एवं सभी लेखिकाओं को बहुत बहुत बधाई। 

राजीव तनेजा

तेरी मेरी कहानी है- अतुल प्रभा


वैश्विक महामारी कोरोना के आने के बाद मेरे ख्याल से दुनिया का एक भी शख्स ऐसा नहीं होगा जो इससे किसी ना किसी रूप में प्रभावित ना हुआ हो। सैनिटाइज़र, मास्क के अतिरिक्त हाइजीन को ले कर तरह तरह की सावधानियां तो खैर सभी ने अपनी अपनी समझ के हिसाब से अपनाई ही। इसके अलावा अगर ज़रूरी खानपान और मेडिकल से जुड़े व्यवसायों को छोड़ दें तो लॉक डाउन और इसके बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से बाकी सभी के रोज़गार अथवा कामधंधों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और बहुतों के धंधे तो बिल्कुल ठप्प हो गए या होने की कगार पर पहुँच गए। इस महामारी की वजह से पूरी दुनियां में लाखों लोगों ने अपनो जान गंवाई तो बेहतर इम्युनिटी, अच्छी किस्मत एवं उपलब्ध डॉक्टरी सुविधाओं के ज़रिए लाखों लोग अस्पताल से ठीक हो कर भी बाहर निकले।

दोस्तों..आज मैं इसी कोरोना काल से जुड़ी एक दिल को छू लेने वाली कहानी से आपको रूबरू करवाने जा रहा हूँ जिसे 'तेरी मेरी कहानी है' के नाम से लिखा है अतुल शर्मा 'प्रभा' ने। आत्मकथा शैली में शुरू हुई यह कहानी कभी फ़्लैशबैक के ज़रिए तो कभी वर्तमान में चलती हुई कोरोना की वजह से हुए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच फँस चुके लेखक, उसकी पत्नी प्रभा, माँ और बच्चों की बात करती है कि किस तरह उनके हँसते खेलते परिवार के सभी सदस्य एक के बाद एक कर के कोविड 19 के शिकार हुए और उसके बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया।

इस कहानी में कहीं पहली नज़र का प्रेम थोड़ी पारिवारिक नानुकुर के बाद विवाह की परवान चढ़ता दिखाई देता है। तो कहीं इसमें विवाह के बाद सास बहू के बीच आपसी समझ, स्नेह और प्यार के माहौल में  पनपती दिखाई देती है। कहीं इसमें मध्यमवर्गीय परिवारों के संघर्ष से जुड़ी बातें पढ़ने को मिलती हैं तो कहीं इसमें विनम्रता, सरलता और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति, प्रभा के घर में आने के बाद से घर में आयी खुशहाली का जिक्र होता दिखाई देता है।

यह किताब एक तरफ़ जहाँ लेखक और उसके परिवार के बाकी सदस्यों के बीच के आपसी स्नेह, प्रेम, समझ, विश्वास और आपसी लगाव की बातें करती है। तो वहीं दूसरी तरफ़ लेखक के उस कंजूस बड़े भाई की बात भी करती है जो कपट..लंपटता और ढीठता के बल पर सबका सांझा मकान हड़पने की फ़िराक में दिखाई देता है। 

डायरीनुमा शैली में लिखी गयी यह कहानी कहीं कोरोना की विभीषिका और उसकी वजह से सबकी जीवनशैली में आए विभिन्न बदलावों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज़ेशन की बात करती दिखाई देती है। तो कहीं इसी वजह से डॉक्टरों..केमिस्टों और पैथलैब वालों की चाँदी कटती भी दिखाई देती है। कहीं इसमें कोरोना की भयावहता के बीच तमाम तरह की दुश्वारियों..तकलीफ़ों.. दिक्कतों से जूझता मध्यमवर्गीय परिवार दिखाई देता है। तो इसी किताब में कहीं सुनसान गलियों, मोहल्लों और हर तरह की दिक्कत के बीच परिवार के परिवार एक के बाद एक इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आते दिखाई देते हैं। 

कहीं कोरोना काल में बाज़ारों में ऑक्सीज़न सिलेंडरों की किल्लत और ज़रूरी दवाओं की होती कालाबाज़ारी का जिक्र पढ़ने को मिलता है। कहीं आशा और निराशा के भँवर में डूबी आम जनता इन सब वजहों से त्राहिमाम..त्राहिमाम करती दिखाई देती है। 

 कहीं सनातनधर्मीय कर्मकांडों का तार्किक ढंग से खंडन करता लेखक दिखाई देता है। तो कहीं वह अंत मे खुद ही हर तरफ़ से निराश हो..ज्योतिषियों..पंडितों की शरण में जाता एवं उनके निर्देशानुसार सभी कर्मकांडों को श्रद्धापूर्वक पूरा करता दिखाई देता है।

बेतरतीब पन्नों में धीमी रफ़्तार से चलती हुई ये कहानी कभी उत्सुकता जगाती..कभी रोमांचित करती तो कभी गुदगुदाती हुई अंत तक पहुँचते पहुँचते बहुत कुछ सोचने को मजबूर कर देती है। इस सीधी..सरल कहानी में कुछ जगहों पर वर्तनी की त्रुटियों के अतिरिक्त बहुत जगहों पर लेखक मूल कहानी से भटक कर खामख्वाह में इधर उधर की बुद्धिजीविता भरी ग़ैरज़रूरी बातें भरता दिखाई दिया। जिनसे बचा जाना चाहिए था। 

अंत में चलते चलते एक ज़रूरी बात कि अपने शुरुआती लेखन के दौरान मैं छोटे छोटे वाक्यों को अलग अलग पंक्तियों में लिख कर अपनी कहानी को खामख्वाह में बड़ा करने अर्थात अधिक पेज भरने का प्रयास करता था। ऐसी ही कुछ कमी मुझे इस किताब में भी दिखाई दी। छोटे छोटे संवादों को अलग अलग पंक्ति में लिख कर किताब की मोटाई बढ़ाने के बजाय अगर उन्हें एकसाथ दिया जाता तो कहानी और ज़्यादा प्रभावित करती।

पाठकीय नज़रिए से अगर देखूँ सीधी..सरल भाषा में लिखी गयी यह कहानी मुझे शिल्प और तारतम्यता के मोर्चे पर हालांकि थोड़ी कच्ची लगी लेकिन लेखक का लेखकीय कौशल भविष्य में उनकी कलम से और बेहतर एवं परिपक्व कहानियों की उम्मीद जगाता दिखाई देता है।

वैसे तो यह किताब मुझे लेखक की तरफ़ से उपहारस्वरूप मिली मगर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि बढ़िया क्वालिटी में छपी इस 190 पृष्ठीय किताब के पेपरबैक संस्करण को छापा है नोशन प्रैस ने और इसका मूल्य रखा गया है 230/- रुपए जो कि कंटेंट को देखते हुए मुझे थोड़ा ज़्यादा लगा। आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए लेखक एवं प्रकाशक को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

पुकारा है ज़िन्दगी को कई बार- लतिका बत्रा

अपने दुःख.. अपनी तकलीफ़..अपने अवसाद और निराशा से भरे क्षणों को बार बार याद करना यकीनन बहुत दुखदायी होता है। जो हमें उसी दुख..उसी कष्ट को फिर से झेलने..महसूस करने के लिए एक तरह से मजबूर कर देता है। ऐसे में अगर कोई ठान ले कि उसे एक सिरे से उन्हीं सब लम्हों..उन्हीं सब पलों..उन्हीं निराशा और अवसाद से भरे क्षणों को फिर से जीते हुए..उनकी बाँह थाम उन्हें इस इरादे से कलमबद्ध करना है कि उनके जीवन से प्रेरित हो..निराशा के भंवर में फँसे लोग अपने जीवन में आशा की नयी लौ.. नयी किरण जगाने में सफ़ल हो पाएँ।

दोस्तों..आज मैं ब्रैस्ट कैंसर से ग्रसित होने और फिर अपनी हिम्मत..जिजीविषा और धैर्य के बल पर उससे ठीक हो कर निकलने के अनुभवों को बयां करने वाली एक ऐसी प्रेरक किताब से आपका परिचय करवाने जा रहा हूँ जिसे बेहद मंझी हुई भाषा में लिखा है लतिका बत्रा जी ने। 

पारिवारिक बँटवारे के बाद पैदा हुए हालातों के मद्देनजर, दिल्ली के एजुकेशन हब माने जाने वाले इलाके, मुखर्जी नगर में रह रही लेखिका को आर्थिक स्तर पर अपने पति का हाथ बंटाने के लिए खुद भी काम में जुटना पड़ता है। काम में अत्यधिक व्यस्त हो जाने की वजह से वे अपनी सेहत का सही से ध्यान नहीं रख पाती हैं। जिसकी परिणति के रूप में  ब्रैस्ट कैंसर उनके शरीर में अपना घर बना लेता है। 

आत्मकथा के एक संक्षिप्त हिस्से के रूप में लिखी गयी इस किताब में कहीं कुदरती रूप से महिलाओं के केयरिंग स्वभाव की बात नज़र आती है। तो कहीं उनके द्वारा अपने स्वास्थ्य..अपनी सेहत के प्रति अनदेखी भरा खिलवाड़ इस हद तक होता नज़र आता है कि घर परिवार की जिम्मेदारियों के अतिरिक्त वे अन्य कुछ भी देख नहीं पाती हैं। घर बाहर के काम में फँस खुद अपने इलाज के प्रति लेखिका की लापरवाही इस हद तक नज़र आती है कि वे ज़रूरी टैस्ट रिपोर्ट्स के आने के बाद भी उन्हें डॉक्टर को दिखाने में पाँच लंबे महीनों का वक्त ले लेती हैं। 

इसी किताब में कहीं कैंसर..उसकी भयावहता और उसके इलाज से जुड़ी भावनात्मक बातें नज़र आती हैं। तो कहीं कविताओं एवं आलेखों के ज़रिए बीमारी की भयावहता और उसके प्रति डर साफ़ झलकता दिखाई देता है। इसी किताब की किसी अन्य कविता एवं आलेख में बीमारी के प्रति चिंता..जिज्ञासा एवं इसके निदान को ले कर लेखिका..उनके बेटों एवं पति की छटपटाहट से भरी उत्कंठा..उत्सुकता झलकती दिखाई देती है। 

कहीं इस किताब में लेखिका के प्रति उनके दोस्तों, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों की चिंता परिलक्षित होती है। तो कहीं पति.. बच्चों की अनुपस्थिति में घर का घरेलू नौकर भी चिंता से लेखिका के आसपास मंडराता दिखाई देता है। कहीं निराशा..अवसाद के क्षणों में लेखिका अपनी किस्मत पर आँसू बहाती.. खीझती और झल्लाती दिखाई देती है। तो इसी किताब में कहीं स्नेहशील.कर्मठ माँ की बिगड़ती सेहत को ले कर बच्चे चिंतित मगर ऊपर से मज़ाक करते..हिम्मत दिखाते..ढाँढस बंधाते नज़र आते हैं। कहीं इसमें कभी मूक रह कर कभी चिंता जताता तो अपनी बेबसी पर आँसू बहाता..छटपटाता संवेदनशील पति दिखाई देता है।

 इसी किताब में कहीं लेखिका डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ के सामने अपनी बीमारी की वजह से वस्त्र विहीन हो शर्मसार महसूस होती नज़र आती है। जबकि हस्पताल के इंटर्न्स, डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ निर्विकार भाव से उनके इलाज में जुटा होता है कि उनके लिए वह महज़ एक ऑब्जेक्ट के सिवा और कुछ भी नहीं होती। तो कहीं किसी रिश्तेदारी में हो रहे मुंडन और कीमोथेरेपी की वजह से खुद के बालों के झड़ने को हँस कर लेने या एक समान कहने वाली लेखिका की जीवटता..जीवंतता.. हिम्मत झलकती भी हमें दिखाई देती है।
 
इसी किताब में कहीं इलाज के दौरान अवसाद और निराशा से बचने हेतु किए गए प्रयासों के तहत लेखिका का लेखन फिर से पुनर्जीवित हो..अपना मूल स्वरूप पाता दिखाई देता है। तो कहीं कैंसर खुद, निराश हो चुकी लेखिका को फिर से जीना सिखाता तो कहीं इशारों..प्रतीकों के ज़रिए जीवन के एक एक पल का मूल्य समझाता दिखाई देता है।

इसी किताब के ज़रिए हमें नर्स की एक ऐसी लापरवाही भरी ग़लती का पता चलता है कि भयंकर दर्द से परेशान हो लेखिका हताशा..अवसाद और निराशा के ऐसे पलों में महाप्रस्थान तक की कामना करने लगी। 

इसी किताब में डॉक्टर ए.के.दीवान जैसे सहृदय डॉक्टर का जिक्र भी नज़र आता है जिन्होंने अपने अस्पताल और स्टॉफ की इस ग़लती के मद्देनज़र अपने प्रभाव से बिल बहुत ही कम करवा दिया। साथ ही इस किताब में अन्य डॉक्टर का जिक्र भी नज़र आता है जिनकी जान पहचान की वजह से उन्हें अस्पताल की केमिस्ट शॉप पर 17-18 हज़ार का मिलने वाला मेडिकल इंस्ट्रूमेंट दरियागंज से सिर्फ 1200/- रुपए में मँगवा दिया था। 

किताब में वर्तनी की त्रुटियों के अतिरिक्त कुछ एक जगह शब्द ग़लत छपे हुए भी दिखाई दिए। उदाहरण के लिए पेज नंबर 41 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'यह एक विचारणीय प्रश्न था कि इतना बड़ा हॉस्पिटल है, फिर भी एक ऐसे पेशेंट के लिया बेड उपलब्ध नहीं है जिसके ऑपरेशन के लिए ओटी तक बुक हो चुका था'

इस वाक्य में 'फिर भी एक ऐसे पेशेंट के लिया' की जगह 'फिर भी एक ऐसे पेशेंट के लिए' आएगा।

इसके बाद पेज नंबर 46 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'मैं रेत सी उनको हाथों से फिसलती जा रही थी।'

यहाँ 'उनको हाथों सी' के बजाय 'उनके हाथों से' आएगा। 

पेज नंबर 93 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'मुझे बार-बार गले को सहलाते और खारिज करते देखकर जो पति ने ध्यान से वहाँ देखा तो सारी त्वचा लाल हो रही थी और दाने निकले हुए थे।'

यहाँ 'सहलाते और खारिज करते' की जगह 'सहलाते और खारिश करते' आएगा।

इसी तरह पेज नम्बर 99 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'हर दर्द क गाढ़े को ढाँपने'

यहाँ 'हर दर्द के गाढ़े को ढाँपने' आएगा।

अंत में किताब के बैक कवर पर शब्दाहुति प्रकाशन की शिवांगी त्यागी का लिखा नोट नज़र आया जिसमें लिखा दिखाई दिया कि..

'दुस्साध्य रोग ने कलम को मांझा' जबकि यहाँ 'दुस्साध्य रोग ने कलम को मांजा' आएगा।

* हास- ह्रास 
*बुद्धी- बुद्धि
*यांत्रणा- यंत्रणा 
*सुषुप्त- सुसुप्त
*सिमित' सीमित
*सडक- सड़क
*गड़मड़- गडमड
*बच्चु-बच्चू
*मजाक उड़ता है- मज़ाक उड़ाता है
*दुबार- दुबारा(दोबारा)
*अकल्पनीये- अकल्पनीय
*दयनिय- दयनीय
*उपाये- उपाय
*बल्ड- ब्लड
*बटे- बंटे
*आपल्वित- अपल्वित
*अर्थ लेटी- अधलेटी 

बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में छपी इस 104 पृष्ठीय प्रेरक किताब के हार्ड बाउंड संस्करण को छापा है शब्दाहुति प्रकाशन ने और इसका मूल्य रखा गया है 350/- रुपए। जो कि मुझे ज़्यादा लगा। ज़्यादा से ज़्यादा पाठकों तक किताब की पकड़ को बनाने के लिए यह ज़रूरी है कि कम दाम पर इसका पेपरबैक संस्करण बाज़ार में लाया जाए। आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए लेखिका एवं प्रकाशक को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

रागदरबारी- श्रीलाल शुक्ल

मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन उपन्यास श्रीलाल शुक्ल जी द्वारा लिखित "रागदरबारी" रहा है जो कि व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है। कठिन इसलिए नहीं कि उसकी भाषा दुरूह क्लिष्ट एवं अपठनीय थी अथवा ये बहुत ज़्यादा घालमेल वाला, लंबा एवं उबाऊ था। इस सबके विपरीत उपन्यास बहुत ही रोचक ढंग से लिखा गया है और पढ़ते वक्त मन को इतना ज़्यादा आनंदित करता है कि आप उसे और ध्यान से पढ़ने लगते हैं कि कहीं कुछ छूट ना जाए। 

इस उपन्यास को श्रीलाल शुक्ल जी द्वारा 1964 के अंत में लिखना शुरू हुआ और 1967 में लिख कर पूरा समाप्त हुआ। 1968 में पहली बार छपा और 1969 में इसे साहित्य अकादमी का पुरस्कार भी मिला। 1986 में इस पर दूरदर्शन के लिए एक धारावाहिक भी बनाया गया जो कि काफी सफल साबित हुआ। अब तक इसके दर्ज़नों संस्करण और पुनर्मुद्रण हो चुके हैं। ये समझ लीजिए कि आज से 50 साल पहले उन्होंने जिस जिस चीज़, बात , परिस्थिति या घटना का अपने इस उपन्यास में उल्लेख किया, वही सब कमोबेश आज भी हमारे समाज में किसी ना किसी रूप में घटित हो चुका है और अब भी हो रहा है। हमारे समाज, नेताओं,सरकारों, अफसरशाहों में अब भी तब के मुकाबले रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया है। वही लालफीताशाही, वही भ्रष्टाचार, वही चुनावी जोड़तोड़, वही हरामखोरी की लत, वही गंदगी से घिरे शहर और गांव, वही औरतों और लड़कियों को देख लार टपकते युवा..प्रौढ़ एवं अधेड़। मिड डे मील सरीखी स्कीम का गायब होता राशन, सरकारी अस्पतालों से गायब होती दवाइयाँ, चोरी छिपे बिकते नशीले पदार्थ। 

उपन्यास ऐसा कि पढ़ते वक्त हर एक दो पेज में बरबस आपकी हँसी छूट जाए और खुद आप ये महसूस करें कि यार ..ये तो बहुत मज़ेदार बात कह दी। कहीं गहरे कटाक्ष, कहीं तीखे व्यंग्य, कहीं धारदार नुकीली..पैनी भाषा और उस पर भी धाराप्रवाह लेखनशैली।

मेरी राय में अगर इस उपन्यास का पूरा मज़ा लेना हो तो इसे थोड़ा रुक रुक कर पढ़ा जाना चाहिए। ये उपन्यास एक तरह से व्यंग्य या हास्य लेखन करने वालों के लिए एक पूरा स्कूल, एक पूरा विश्वविद्यालय है। इनको पढ़ कर अगर कुछ सीख लिया तो समझो आपका जीवन धन्य हो गया और इनको अगर नहीं पढ़ा तो समझो बहुत कुछ छूट गया।एक खास बात और कि अब तक मैं जिन व्यंग्यकारों को पढ़ चुका हूँ उनमें मुझे आज के समय में ज्ञान चतुर्वेदी जी का और व्यंग्यकार सुभाष चन्दर जी का लेखन श्रीलाल शुक्ल जी की ही शैली को और आगे बढ़ाता हुआ लगा।

कॉपीराइट से मुक्त होने के कारण ये उपन्यास आपको बहुत से प्रकाशकों के पास मिल जाएगा लेकिन मैंने इसे अमेज़न से ऑनलाइन मंगवाया जो की इसका इकतालीसवां संस्करण है। 335 पृष्ठीय इस उपन्यास के प्रकाशक हैं राजकमल पेपरबैक्स और इसका मूल्य है ₹299/-

अपने पैरों पर- भवतोष पाण्डेय

कायदे से अगर देखा जाए तो अपने नागरिकों से टैक्स लेने की एवज में देश की सरकार का यह दायित्व बन जाता है कि वह देश के नागरिकों के भले के लिए काम करते हुए उसे अच्छी कानून व्यवस्था के साथ बेसिक सुविधाएँ जैसे साफ़-सफाई, शिक्षा, इलाज, रोज़गार इत्यादि तो कम से कम मुहैया करवाए। मगर यह भी सार्वभौमिक सत्य है कि अब तक देश की चुनी हुई कोई भी निर्वाचित सरकार कभी भ्रष्टाचार की वजह से तो कभी आलस भरी लालफीताशाही अथवा निजी हितों के चलते के ऐसा करने में सफ़ल नहीं हो पायी है। ऐसे में अभी तक की चुनी हुई सभी सरकारों की नाकामी के चलते, उन्हीं बेहद ज़रूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का बीड़ा निजी संस्थानों ने..बेशक अपने फायदे के लिए ही मगर इस कदर उठाया कि हर चीज़ पहले से महँगी.. और महँगी होती चली गयी। 

दोस्तों..आज मैं बात करने जा रहा हूँ विस्तृत आयामों से जुड़े शिक्षा और रोज़गार जैसे आवश्यक मुद्दों की विभिन्न परतों को परत दर परत खोलते एक ऐसे  उपन्यास की जिसे भवतोष पाण्डेय ने 'अपने पैरों पर' के नाम से लिखा है।

मूल रूप से इस उपन्यास में कहानी है दसवीं के बाद ग्यारहवीं में एडमिशन लेने कोटा के कोचिंग हब पहुँचे दक्ष की। इसमें कहानी है दक्ष के भावुक पिता देवेश की। जो हैसियत ना होने के बावजूद भी अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाना चाहता है। इस उपन्यास में एक तरफ़ बातें हैं दिन प्रतिदिन बढ़ती मध्यमवर्गीय लोगों की दिक्कतों एवं परेशानियों के बीच उनके द्वारा देखे जाने वाले छोटे बड़े सपनों और उन सपनों को पूरा करने को आतुर प्रयासों से भरी उनकी तमाम जद्दोजहद की।

इसमें एक तरफ़ बातें हैं बढ़ती महँगाई के बीच और अधिक महँगी होती शिक्षा के निरंतर होते व्यवसायिकरण की। तो वहीं दूसरी तरफ़ इसमें बातें है कोचिंग सेंटरों के धांधली भरे  मनमाने  रवैये की। इस उपन्यास में कहीं रैगिंग से जुड़े प्रसंग नज़र आते हैं तो कहीं इसमें वैश्विक मंदी के चक्कर में नौकरियों  में आयी भारी गिरावट की बात नज़र आती है। कहीं इसमें मुन्नाभाई सरीखा एजुकेशन माफ़िया अपनी पकड़ बनाए रखने को सतत प्रयास करता दिखाई देता है।  तो कहीं इसमें कोचिंग सेंटरों की जलेबीनुमा गोलमोल बातों से भरा इस कदर झोलझाल दिखाई देता है कि कोई पाली भाषा का एक्सपर्ट भी मात्र पंद्रह दिनों की मेहनत से तीन सौ मार्क्स लाने का दावा डंके की चोट पे खुलेआम ठोंकता दिखाई देता है। 

कहीं इसमें सिविल सर्विसिज़ और इंजीनियरिंग सर्विसिज़ जैसी दो नावों पर एक साथ सवारी करते विद्यार्थी दिखाई देते हैं। तो कहीं इस उपन्यास में संघर्ष से निराश हो कर कोई अभ्यर्थी टिफ़िन सर्विस जैसे काम में भी खुद को खपाता दिखाई देता है। तो वहीं कहीं कोई अन्य अभ्यर्थी, ब्रोकर बन, अपने हिस्से की कमीशन भी काटता दिखाई देता है। इसी उपन्यास में जहाँ एक तरफ़ कहीं कोई कॉरपोरेट जगत में ताने मार दूसरों को हतोत्साहित करता दिखाई देता है। तो वहीं दूसरी तरफ़ कहीं कोई अन्य औरों की बनिस्बत पहले तरक्की पा..बाकियों की जलन का शिकार होता दिखाई देता है। कहीं इसमें अथक मेहनत के बाद भी किसी की मलाई कोई और चट कर जाता दिखाई देता है। 

इस उपन्यास में कहीं सरकारी नौकरी वाले युवकों को अपना दामाद बनाने की ख़ातिर लाखों का दहेज देने को आतुर लोग भी पंक्तिबद्ध शैली में अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखाई देते हैं। तो इसी उपन्यास में कहीं और दिखावे की जीवनशैली को ले कर मियाँ बीवी आपस में नोकझोंक करते..भिड़ते दिखाई देते हैं।

इसी उपन्यास के ज़रिए कोटा में चल रहे स्कूलों के बारे में एक अजब बात पता चली कि वहाँ क्लास अटैंड करने पर कम फीस देनी होती है जबकि गैरहाज़िर रहने पर ज़्यादा फीस देनी होती है। जबकि कायदे से अगर देखा जाए तो ऐसा होने पर उनका स्टॉफ एवं स्कूल की मेंटेनेंस का खर्चा भी बच रहा होता है मगर ग़लत काम में भागीदार बनने की एवज में यह जुर्माना भी विद्यार्थियों से ही वसूल जाता है।

बतौर पाठक मुझे इस उपन्यास में शिक्षा और स्लेबस से जुड़ी एक जैसी बातों के बार बार सामने आने की वजह से उपन्यास थोड़ा धीमा होता दिखाई दिया। जिसकी वजह से बीच बीच में थोड़ी उकताहट के साथ साथ उपन्यास एकरसता का शिकार होता भी दिखाई दिया। हालांकि राहत के छीटों के रूप में इस उपन्यास में टिया और दक्ष का अघोषित.. प्रेम भी है जो बिना पनपे ही साँप सीढ़ी के खेल की भांति पूरे उपन्यास में हाँ.. ना..ना..हाँ पर ही अटका रहा। एक जैसी बातों को हटा कर इस उपन्यास की लंबाई को आसानी से थोड़ा कम किया जा सकता था। हालांकि सभी का तजुर्बा अलग अलग होता है मगर एक जैसे ही विषय पर बहुत से उपन्यास एवं कहानियों के आ जाने से इस उपन्यास की कहानी भी पहले से पढ़ी और काफ़ी हद तक सुनी सुनाई सी लगी। 

इसके अतिरिक्त कुछ एक जगह पति-पत्नी या दोस्तों के बीच के संवाद भी ऐसे औपचारिक भाषा या शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे मानों सरकारी दफ़्तर में कामकाज को ले कर ऑफिशियल पत्र व्यवहार चल रहा हो। प्रूफरीडिंग स्तर पर वर्तनी की त्रुटियों के अतिरिक्त जायज़ जगहों पर भी नुक्तों का प्रयोग ना किया जाना भी खला। 

कुछ एक ग़लत छपे शब्दों ने भी अपनी तरफ़ ध्यान खींचा मसलन..

*सहभोजिता- सहभागिता
*कुतूहल- कौतूहल
*घबड़ा- घबरा 
*द् वन्द् व- द्वंद्व
*सेसन- सैशन 
*सिड्यूल- शिड्यूल( शेड्यूल)
*दरबे- दड़बे
*रविवासरीय- रविवारीय 

**कुछ एक जगहों पर वाक्यों में सही शब्द का प्रयोग ना होने की वजह से उनकी सरंचना बिगड़ती दिखाई दी जैसे कि पेज नंबर 4 पर लिखा दिखाई दिया कि.. 

"उस पर किसी चीज़ का दबाव ना हो और अर्थ का तो बिल्कुल भी नहीं।"

यहाँ 'अर्थ' शब्द से तात्पर्य 'पैसे' याने के 'आर्थिक स्तर' से है लेकिन इसके लिए 'अर्थ' शब्द का प्रयोग बड़ा अजीब लग रहा है।

** इसी तरह पेज नम्बर 5 पर स्टॉफ के कुछ सदस्यों द्वारा कुछ संवाद बोले गए हैं। हर एक के संवाद के बाद उस किरदार का नाम लेने के बजाय उन्हें इस तरह लिखा गया स्टॉफ नम्बर.1, स्टॉफ नम्बर.2, स्टॉफ नम्बर.3, स्टॉफ नम्बर.4, स्टॉफ नम्बर.5, स्टॉफ नम्बर.6 । जो कि बहुत ही अजीब लगा। इसके बजाय उन किरदारों को काल्पनिक नाम दे कर या फिर..'एक ने कहा' या फिर 'उसकी बात सुन कर दूसरा बोल पड़ा' अथवा 'ये कह कर तीसरे ने अपनी चोंच बीच में अड़ाई' इत्यादि की तरह अगर वाक्य का अंत किया जाता तो ज़्यादा बेहतर था।

आजकल के लेखकों में देखा गया है आमतौर पर वे एकवचन/ बहुवचन एवं स्त्रीलिंग/पुल्लिंग की बहुत ग़लतियाँ करते है। इस कमी से यह उपन्यास भी बचा नहीं रह पाया है। उदाहरण के तौर पर पेज नंबर 22 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'किताब पढ़ते गए और वहाँ के छात्रों के खुराफातों के किरदारों में अपने आप को पाने लगे।'

यह वाक्य सही नहीं बना। यहाँ 'छात्रों के ख़ुराफातों' के बजाय 'छात्रों की ख़ुराफातों' आएगा।

इसी पेज के अंत में लिखा दिखाई दिया कि..

** 'रामाशीष राम ने मिलाप  की जान पहचान उसकी पसंद की लड़की से करा दिया था।'

यहाँ 'उसकी पसंद की लड़की से करा दिया था' के बजाय 'उसकी पसंद की लड़की से करा दी थी' आएगा। हाँ.. अगर 'जान पहचान'के बजाय 'परिचय' शब्द होता तो फिर 'परिचय करा दिया था' या 'परिचय करवाया दिया था' ही आता।
 
इसके बाद पेज नंबर 62 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'अधिकांश ने अलजेब्रा, कैलकुलस और भौतिकी की समस्याओं में ही अपना समस्या बिताया था।'

यहाँ 'अपना समस्या बिताया था' कि जगह 'अपना समय बिताया था' आएगा।

पेज नंबर 79 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'कोने में पड़ी कुर्सी पर वह धब्ब से बैठ गया और सर पकड़ कर सोचने लगा।'

यहाँ 'वह धब्ब से बैठ गया' की जगह 'वह धम्म से बैठ गया' आएगा। 

पेज नंबर 117 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'उसके सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की डांट ने उसे राह दिखा दिया था।'

यहाँ 'राह दिखा दिया था' की जगह 'राह दिखा दी थी' आएगा। हाँ.. अगर 'राह' की जगह 'रास्ता' शब्द होता तो 'रास्ता दिखा दिया था' ही आता। रहा दिखाई जाती है जबकि रास्ता दिखाया जाता है। 

अंत में चलते चलते एक ज़रूरी बात और कि पेज नम्बर 41 पर माँ द्वारा बेटे को कही गयी एक स्थानीय भाषा की एक उक्ति दी गयी है लेकिन उसका हिंदी में अर्थ उसी पेज पर ना छप कर अगले पेज याने के पेज नम्बर 42 के शुरू में छप गया है। जिसे उसी पेज पर होना चाहिए था जिस पर उसकी मूल पंक्ति छपी है।

हालांकि यह उपन्यास मुझे लेखक की तरफ़ से उपहार स्वरूप मिला पर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि नोशन प्रैस से छपे इस 145 पृष्ठीय उपन्यास का मूल्य 185/- रुपए रखा गया है। अंत में एक रोचक त्रुटि की बात और कि उपन्यास पर प्रकाशक का नाम ग़लती से छपने से रह गया है और मुझे अमेज़न पर सर्च करने से इसके प्रकाशक का नाम पता चला। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस किताब के आने वाले संस्करणों एवं भविष्य की आने वाली कृतियों में इस तरह की कमियों से बचा जाएगा। आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए लेखक एवं प्रकाशक को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

देह धरे को दण्ड- सपना सिंह (संपादन)

अनछुए या फिर तथाकथित सामाजिक ताने बाने में वर्जित माने जाने वाले संबंधों से संबंधित विषयों पर जब भी कुछ लिखा गया होगा तो लेखक ने खुद को पहले अपनी आलोचना सहने के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर लिया होगा। उसके बाद ही बेधड़क हो कर उसने उन पर अपनी कलम या फिर कीबोर्ड पर अपनी उंगलियाँ चलाई होंगी। 

इस तरह के विषय पर कहानी को लिखते समय लेखक या लेखिका किस तरह के मनोभावों से गुज़र रही होगी? या किस कदर मानसिक पीड़ा से व्यथित एवं लबरेज़ हो कर इस तरह के अनछुए विषयों को अपनी सोच के अनुसार छुआ होगा? यही सब सोचते हुए जब मैंने सपना सिंह द्वारा संपादित विभिन्न लेखकों/ लेखिकाओं द्वारा लिखित इस कहानी संग्रह "देह धरे को दण्ड" को पढ़ना शुरू किया तो खुद को एक अलग ही दुनिया में विचरता पाया। 

इस कहानी संग्रह को एक अलग स्तर का संग्रह बनाने लिए जहाँ एक तरफ सपना सिंह जी को देश विदेश के श्रेष्ठ एवं  सक्रिय रचनाकारों का सहयोग मिला है, वहीं दूसरी तरफ इसी संग्रह की पहली कहानी के रचियता स्व.सआदत हसन मंटो हैं। इस संग्रह द्वारा साबित होता है कि बिना अश्लील हुए भी दैहिक संबंधों को लेकर उच्चकोटि का साहित्य रचा जा सकता है। 

इस संकलन के रचनाकारों का लेखन मैं पहले भी पढ़ चुका हूँ और कुछ का मैंने इस संकलन के माध्यम से पहली बार पढ़ा। एक पाठक की हैसियत से इस संग्रह को पढ़ते वक्त जहाँ एक तरफ कुछ रचनाओं ने इस कदर दिल को छुआ कि उनका असर बहुत देर तक बना रहा वहीं दूसरी तरफ एक दो रचनाएँ सतही तौर पर कि बस इस विषय पर लिखना है तो लिख दी..वाली भी लगी। मेरे ख्याल से उन कहानियों पर अभी और मेहनत की जा सकती है या की जानी चाहिए। एक कहानी में तो ऐसा लगा कि जैसे उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया या वो किसी उपन्यास का एक हिस्सा मात्र हो। एक दो कहानियों में इस संकलन के मुख्य विषय(वर्जित संबंधों की कहानियाँ) को बस नाम मात्र के लिए बस छुआ गया है और उन्हें एक या दो वाक्यों में बस निबटा भर दिया गया है जो कि थोड़ा निराश करता है। 
  
एक आध कहानी में स्थानीय भाषा के शब्दों की भरमार दिखी। ऐसे शब्दों का प्रयोग जहाँ एक तरफ कहानी को प्रभावी बनाता है, वहीं दूसरी तरफ उसे समझना थोड़ा कठिन भी बनाता है। इस तरह के शब्दों के अर्थ अगर हिंदी में भी दिए जाएँ तो ज़्यादा बढ़िया रहेगा। कुछ कहानियों ने मुझे बेहद प्रभावित किया उनके नाम इस प्रकार हैं:

क्रांतिकारी(रूपसिंह चंदेल), डेड लाइन (प्रेम प्रकाश- अनुवाद-सुभाष नीरव), गंदगी का बक्सा( तेजेंद्र शर्मा), मन मोहने का मूल्य- सुषमा मुनींद्र), ईनारदाना(प्रत्यक्षा),उस पार की रोशनी( कविता),
  कि हरदौल आते हैं(मनीष वैद्य),ऑफ व्हाइट(प्रज्ञा पांडे), फांस( मनीषा कुलश्रेष्ठ), वर्जित फल(अंजू शर्मा), लम्हों की ख़ता/,सदियों की सज़ा(नीलिमा शर्मा) इत्यादि। 
  
 उम्दा क्वालिटी के इस 232 पृष्ठीय कहानी संग्रह को प्रकाशित किया है भावना प्रकाशन ने और इसके पेपरबैक संस्करण का मूल्य ₹295/- है। सपना सिंह जी को तथा प्रकाशक को एक बढ़िया संकलन निकालने के लिए बहुत बहुत बधाई।

दर्द माँजता है- रणविजय


अमूमन जब भी हम किसी नए या पुराने लेखक का कोई कहानी संकलन पढ़ते हैं तो पाते हैं कि लेखक ने अपनी कहानियों के गुलदस्ते में लगभग एक ही तरह के मिज़ाज़..मूड..स्टाइल और टोन को अपनी कहानियों में बार बार दोहराया है जैसे कि किसी लेखक की कहानियाँ ट्रीटमेंट और विषय के हिसाब से आपको उदासी..अवसाद और निराशा से भरे मंज़र से हर पल रूबरू कराती चलेंगी। तो वहीं किसी अन्य लेखक की कहानियाँ अपने हल्के फुल्के सहज ढंग से आपका मनोरंजन कर बिगड़ी बातों को संभालती चलेंगी। किसी लेखक की कहानियों में आपको पल पल..हर पल गुदगुदाते रोमानी पल बहुतायत में मिलेंगे तो किसी की कहानियों अपने व्यंग्य की मार से सामाजिक एवं राजनैतिक ढाँचे पे सामान्य..माध्यम अथवा तीखा कटाक्ष करती दिखेंगी। लेकिन कई बार अपवाद स्वरूप कुछ ऐसे हरफनमौला लेखकों का लिखा भी पढ़ने को मिल जाता है जिनकी हर कहानी का ट्रीटमेंट और विषय पहले से हट कर होता है। 

दोस्तों..आज मैं एक ऐसे रोचक कहानी संकलन की बात करने जा रहा हूँ जिसे 'दर्द माँजता है...' के नाम से पहले कहानी संग्रह के रूप में लिखा है रणविजय ने। इस संकलन की पहली कहानी 'आगे दौड़..पीछे छोड़' की तर्ज़ पर चलती हुई फ्लर्टी नेचर के बैंक अफ़सर विनीत के साथ उसकी असिस्टेंट मानसी के बीच पद..पैसे..गरिमा और यौवन के लालच में पनपे उस अफ़ेयर की बात करती है। जिसमें से मानसी तो अपना मतलब निकलने के बाद पल्ला झाड़ने में देर नहीं लगाती जबकि विनीत उसके बाद ना घर का..ना ही घाट का रह पाता है। 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी भारतीय रेलवे में व्याप्त लालफीताशाही का जिक्र करती है तो वहीं दूसरी तरफ़ लेबर यूनियनों की खामख्वाह की दखलंदाज़ी की भी बात करती है। इसमें कहीं भारतीय अदालतों के ढुलमुल रवैये की बात आती है तो कहीं यह कुदरती और कागज़ी इंसाफ़ के बीच के फ़र्क की बात करती है। कहीं बहकावे में आए लोगों की कमअक्ली की बात करती है तो कहीं वक्त ज़रूरत के मौके पर लेबर यूनियनों के वंचितों से पल्ला झाड़ने की भी बात करती दिखाई देती है।

इसी संकलन की एक अन्य भावनात्मक कहानी लातूर में आयी भूकंप की भयावह आपदा और उसके बाद की उन परिस्थितियों की बात कहती है। जिनमें दिल्ली के क्षितिज की प्रेरणा से उसके साथ तीन और दोस्त मिल कर राहत कार्य के लिए मिलेट्री..प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों..वंचितों का सहारा..संबल बनने का प्रयास करते हैं। इस सबके बीच क्षितिज का भूकंप में अपने माँ बाप गंवा चुकी वंदना से एक आत्मीय रिश्ता बन रहा है जिसके तहत क्षितिज उसे इलाज के लिए अपने साथ दिल्ली चलने के लिए कहता है। मगर क्या वंदना का एक निपट अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर..उसके साथ अकेले दिल्ली तक चले जाना सही रहेगा जिसे वह अभी कुछ दिनों पहले तक जानती भी नहीं थी? 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी इस सत्य की तस्दीक करती नज़र आती है कि किसी अपने के अचानक चले जाने से हम दुःखी हो..लाख शोक मना सकते हैं मगर उसके साथ उसी दुख में शरीक हो..मर नहीं सकते। साथ ही ऐसे शोक के दुख भरे मौके पर भी हमारे शरीर को ज़िंदा रहने के लिए ईंधन के रूप में भोजन की आवश्यकता होती है जिसे किसी भी कीमत पर लंबे समय के लिए नकारा नहीं जा सकता।

इसी संकलन की एक अन्य कहानी में बैंकिंग में PO के लिए होने वाले साक्षात्कार के दौरान इंटरव्यू लेने वाले अफ़सर की निगाह में चुने जाने वाले अभ्यर्थी को ले कर कुछ असामान्य या अनियमित सा खटकता है। शक़ होने पर वह उसके डॉक्युमेंट्स की फिर से वैरिफिकेशन के लिए आगे सिफ़ारिश कर देता है। गोपनीय जाँच से पता चलता है कि  अनजाने में ही पुलिस के हाथ एक बड़ी मछली लग गयी है।

इसी संकलन की एक कहानी बिजली ट्रांसफार्मर के फुंक जाने पर स्थानीय निवासियों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर धरना दे..हंगामा मचाते हुए पूरे आवागमन को पंगु बना देने की बात करती है। जिसमें हड़बड़ाए अफ़सर आनन फानन में इधर का माल इधर करने की तर्ज़ पर एक जगह का ट्रांसफार्मर उखड़वा कर दूसरी जगह लगवा देते हैं। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप की झड़ी के बीच अपने मातहतों को गरियाते हुए अफ़सर आपदा में अवसर ढूँढ नए भ्रष्टाचार की नींव रख देते हैं। 

इसी संकलन में कहीं प्रेम..प्यार..विश्वास की सीधी डगर पर चलती हुई रोमानी कहानी अचानक छल..फरेब और धोखे की फिसलन भरी रपटीली राह पर चल पड़ती है। क्या आगे चल कर उनकी ज़िन्दगी में पुनः स्नेह..मोह का समतल रास्ता आ पाएगा? 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी में मजबूरीवश खेत गिरवी रख कर्ज़ लिए गए रुपए को वापिस ना चुका पाने की स्थिति में एक किसान को अपमानजनक परिस्थितियों में परिवार समेत गाँव छोड़..शहर में अपना ठोर ठिकाना बनाना पड़ता है। बाद में बच्चों के पढ़ लिख लेने और साधन संपन्न हो जाने के बाद उस घर का बेटा क्या गाँव में उनके हुए अपमान को भूल..सब कुछ जस का तस चलने देगा अथवा अपमान की आग में जलते अपने चित्त को शांत करने का जतन करेगा? यह सब जानने के लिए तो आपको इस रोचक कहानी संकलन को पढ़ना होगा।

भाषा की रवानगी के लिहाज़ से अगर देखें तो धाराप्रवाह शैली में लिखी गयी सभी कहानियाँ अंत तक अपनी पकड़ बनाए चलती हैं। मगर 'मेरे भगवान' नामक कहानी मुझे अति भावुकता की शिकार एवं 'ट्रेन..बस और लड़की' तथा 'छद्म' नामक कहानियों में कहानियों जैसी कोई बात नहीं लगी।

अब अगर प्रूफरीडिंग की कुछ कमियों की बात करें तो पेज नंबर 25 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'अब विनीत का मोबाइल एक किनारे रख उठा था और फिर उसने बार से निकलकर होटल आने तक मोबाइल उठाया ही नहीं।'

यह वाक्य सही नहीं बना क्योंकि इसके पहले हिस्से में लेखक बताना चाह रहा है कि..'बार में विनीत, फोन को एक किनारे रख चुका था।' इसके बाद के हिस्से में लेखक ने बताया कि 'बार से होटल आने(?) तक उसने फोन उठाया ही नहीं।

अब पहले तो यहाँ यही बात क्लीयर नहीं हो रही कि 'विनीत, होटल से बार आया है' या फिर 'बार से होटल आया या गया है।' पहले की परिस्थिति को अगर देखें तो विनीत अपने दोस्तों के साथ बार में बैठा हुआ है और उसने वहीं अपना फोन एक किनारे पर रखा था लेकिन इसके बाद इसी वाक्य में आगे बताया गया कि वह 'बार से होटल आया' जबकि वह असल में 'होटल से बार में आया है।' खैर..यहाँ साहूलियात से समझने के लिए हम यह मान लेते हैं कि "विनीत, बार से होटल गया।"

मगर इसके बाद दिमाग़ मथने को एक सवाल और उठ खड़ा होता है कि..फोन साइड में रखने के बाद विनीत ने बार से होटल जाने तक फोन उठाया ही नहीं। इससे तो ये मतलब निकल रहा है कि विनीत का फोन बार में ही छूट गया जबकि हक़ीक़त में ऐसा बिल्कुल नहीं था। 

ख़ैर.. इतनी माथापच्ची करने के बाद अगर क़ायदे से देखा जाए तो यहाँ इस पंक्ति के होने या ना होने से कोई बड़ा फ़र्क नहीं पड़ने वाला था।

😊

कुछ जगहों पर मुझे वर्तनी की छोटी छोटी त्रुटियों मसलन..

** सिफान- शिफॉन
** सिकन- शिकन
** मंझा- मांझा के अतिरिक्त जायज़ जगहों पर भी नुक्तों का प्रयोग ना किया जाना थोड़ा खला।


इसके आगे बढ़ने पर पेज नंबर 114 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'पिछले 10 सालों में दुकान की अच्छी शाख हो गयी थी और अब उसकी अच्छी आमदनी थी।'

यहाँ 'अच्छी शाख हो गयी थी' के बजाय 'अच्छी साख हो गयी थी' आएगा। 

** कुछ लेखक आमतौर पर एकवचन- बहुवचन तथा स्त्रीलिंग- पुल्लिंग के बीच के फ़र्क को सही से नहीं पकड़ पाते हैं। ऐसी ही कुछ कमियां इस संकलन में भी दिखाई दी। उदाहरण के तौर पर पेज नंबर 93 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'डी.आर.एम साहब ने सरसरी निगाह से पूरी कथा पढ़ डाला।'

यहाँ 'कथा पढ़ डाला' के बजाय 'कथा पढ़ डाली' आएगा। हाँ.. अगर कथा के बजाय यहाँ उपन्यास पढ़ने की बात होती तो यकीनन 'उपन्यास पढ़ डाला' ही आता।

** इसी तरह पेज नंबर 108 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'मालदहिया, किसूली, बहेरिया, मिट्ठू, गोलिया, जैसे विभिन्न नाम आम के पेड़ों को गाँव वालों ने दे रखा है।'

अब जब आम की किस्मों की संख्या एक से ज़्यादा है तो इसमें 'गाँव वालों ने दे रखा है' की जगह 'गाँव वालों ने दे रखे हैं' आएगा। 

**इसके बाद पेज नंबर 113 पर लिखा दिखाई दिया कि..

"तुमने खेत गिरवी रखे हैं, इसलिए अब तुम्हारा उन पर कोई दावा नहीं बनता।"

इसके बाद इसी पैराग्राफ है और आगे लिखा दिखाई दिया कि..

'स्वयं से, समाज से एक बड़ी ग्लानि की बाधा तय करनी है इस सौदा को पूरा करने के लिए।'

यहाँ ' इस सौदा को पूरा करने के लिए' के बजाय 'इस सौदे को पूरा करने के लिए आएगा। 

** तथ्यात्मक ग़लती के रूप में मुझे पेज नम्बर 108 में लिखा दिखाई दिया कि.. 

'उत्तर प्रदेश के नक्शे में 'सहरसा' केवल एक बिंदु भर हो सकता है।' 

लेकिन जहाँ तक मुझे जानकारी है उसके हिसाब से 'सहरसा' उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि बिहार में आता है। हो सकता है कि इसी नाम का कोई और इलाका उत्तर प्रदेश में भी हो लेकिन अगर ऐसा है उसे इसी कहानी में साफ़ साफ़ मेंशन किया जाना चाहिए था।  

हालांकि यह उम्दा संकलन मुझे लेखक की तरफ़ से उपहार स्वरूप मिला मगर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि इसके पेपरबैक संस्करण को छापा है 'साहित्य संचय' ने और इसका मूल्य रखा गया है 150/- रुपए जो कि क्वालिटी एवं कंटेंट को देखते हुए जायज़ है। आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए लेखक एवं प्रकाशक को शुभकामनाएं।


स्टेपल्ड पर्चियाँ- प्रगति गुप्ता

कभी अख़बारों में छपी चंद गौर करने लायक सुर्खियाँ या तमाम मीडिया चैनल्स की हैडिंग बन चुकी कुछ चुनिंदा या ख़ास ख़बरें हमारे मन मस्तिष्क में कहीं ना कहीं स्टोर हो कर अपनी जगह..अपनी पैठ बना लेती हैं और जब तक ज़रूरत ना हो..बाहर नहीं निकलती। इसी तरह हमारे आस पड़ोस में घट चुकी या घट रही कुछ काबिल ए गौर घटनाएँ अथवा कुछ अलग तरह के नोटिसेबल किरदार भी सहज ही हमारे ध्यानाकर्षण का केंद्र बन..हमारे अवचेतन मन में कहीं ना कहीं बस जाते हैं और वक्त ज़रूरत के हिसाब से तब बाहर निकलते हैं जब हम जैसे लेखकों को कुछ नया रचना होता है। 

दोस्तों..आज मैं एक ऐसे कहानी संकलन की बात करने जा रहा हूँ जिसे 'स्टेपल्ड पर्चियाँ' के नाम से लिखा है प्रगति गुप्ता ने। उनकी अनेक कहानियाँ पहले से ही विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में छप चुकी हैं। आइए..अब बात करते हैं इस संकलन की कहानियों की।

इस संकलन की एक कहानी जहाँ एक तरफ़ शरीर से मुक्त हो चुकी आत्माओं के माध्यम से हमारे देश में निरंतर हो रही भ्रूण हत्याओं के पीछे की वजहों पर बात करती नज़र आती है। जिसमें विभिन्न उदाहरणों  के ज़रिए भ्रूण हत्याओं के तरीकों का इस ढंग से मार्मिक वर्णन किया गया है कि पढ़ने वालों के दिल दहशत एवं करुणा से काँप उठते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ़ इसी संकलन की एक अन्य कहानी एक सफ़ल गायनेकोलॉजिस्ट पत्नी और उसके सर्जन पति की कहानी कहती है। जिसमें सास ससुर और घर..बच्चों की जिम्मेदारी के नाम पर पत्नी से उसका अच्छा भला..चलता कैरियर छुड़वा कर उसे घर बिठा दिया जाता है और वह उन सबकी देखभाल करते करते खुद अपना सारा जीवन उन्हीं के नाम होम कर देती है। मगर क्या वह कभी अपने डॉक्टरी के सपने..अपने पैशन..अपनी काबिलियत को अपनी मर्ज़ी से राज़ी खुशी भूल पाती है? 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी जहाँ महँगी तनख्वाहों पर मल्टीनेशनल कंपनीज़ में नौकरी पर लगे उन पढ़े लिखे युवाओं की बात करती है जो एकाएक ज़्यादा पैसा देख लेने के बाद उसे ढंग से पचा नहीं पाते और अनाप शनाप खर्चों एवं पार्टीबाज़ी के चक्कर में आ..नशे की गिरफ़्त में इस कदर घिरते चले जाते हैं कि उनको ना अपने अच्छे बुरे का भान और ना ही माँ बाप की समझाइश का कोई असर हो पाता है। तो वहीं एक अन्य कहानी में एक करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी करने वाले अनमोल की पत्नी नीता, जो एक बच्ची की माँ भी है, के सामने शादी के 8 साल बाद उसके पति की अजीब आदतों का राज़ खुलता है कि पुरुष होने के बावजूद उसकी आदतें और शौक एक स्त्री जैसे हैं। 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी बददिमाग 'भूमि' और उसके अपेक्षाकृत शांत पति 'अंकित' के माध्यम से इस बात की तस्दीक करती नज़र आती है कि 'सब्र के पैमाने को भी कभी ना कभी तो छलकना ही होता है। जिसमें प्रेम विवाह होने के बावजूद भी पढ़ी लिखी 'भूमि' बात..बात पर.. जगह-जगह सबके सामने अपने डीसेंट..सोबर कमाऊ पति, अंकित को नीचा दिखाने..अपमानित करने से नहीं चूकती। मगर एक दिन बीच सड़क ऐसा क्या होता है कि अंकित के सब्र का पैमाना छलकने को आतुर हो उठता है? तो वहीं एक अन्य कहानी ब्रेन हेमरेज की वजह से गंभीर हालत में अस्पताल पहुँची इंदु और उसकी उन स्मृतियों की बात करती है जिन्हें उसने तीन दिन अस्पताल में रहते हुए और फिर मृत्यु के बाद तेरह दिनों तक अपने घर में आत्मा बन कर महसूस करते हुए जिया। इन स्मृतियों में एक तरफ़ अपने बच्चों के मोह से जुड़ी बातों की चिंता और दूसरी तरफ़ अपने पति के गैरज़िम्मेदाराना रवैये से जुड़ी ऐसी बातें थीं जो उसे चैन से मुक्त नहीं होने दे रही थी। 

इसी संकलन की एक अन्य कहानी जहाँ एक तरफ़ मानवता की सेवा के इरादे से सालों साल लगन और मेहनत से पढ़ाई कर डॉक्टर बनने वालों की हिम्मत और संबल को तोड़ती हुई दिखाई देती है। जब मरणासन्न हालात में इलाज के लिए अस्पताल पहुँचे गंभीर मरीज़ की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद उसके उपद्रवी रिश्तेदार डॉक्टरों को ही पीट कर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। इसमें एक तरफ़ डॉक्टरों का मरीजों के प्रति समर्पण..सेवाभाव एवं संवेदनशील पक्ष दिखाई देता है तो वहीं दूसरी तरफ मरीज़ के साथ आए उसके हितचिंतकों का असंवेदनशील एवं गैरज़िम्मेदाराना रवैया परिलक्षित होता है।

 एक अन्य कहानी मर्दों की फ्लर्टी नेचर की बात करती है कि किस तरह प्रौढ़ता की उम्र का एक व्यक्ति एक साथ दो दो युवतियों से निकटता बढ़ा.. दोनों को ही धोखा दे रहा होता है जिसका पता उसके मरने के बाद पता चल पाता है। 

एक अन्य कहानी में रिश्तों और भावनाओं के प्रति अपने जवान बेटे के लापरवाही भरे प्रैक्टिकल रवैये से आहत अभिभावकों में से पति के मरने के बाद अस्पताल से उनकी डेडबॉडी लेने एवं मृत्यु के बाद घर में होने वाले तमाम तरह के संस्कारों.. रीति रिवाज़ों को विधिपूर्वक करने से पहले ही बेटे के बैंक और प्रॉपर्टी से जुड़े मुद्दों को हल करने वाले रवैये को देख कर आहत मन से खुद माँ भी उसके प्रति प्रैक्टिकल होने की सोच लेती है। तो वहीं एक अन्य बुद्धिजीविता से भरी कहानी इस बात को समझाने का प्रयास करती नज़र आती है कि जब किसी ना किसी दबाव के चलते मन में दबी इच्छाओं..बातों एवं भावों को व्यक्त करना संभव ना हो तो वे कहीं गुम या ग़ायब होने के बजाय मन के भीतर ही कहीं ना कहीं अपनी पैठ बना..एकत्र होती रहती हैं। ऐसी ही अधूरी..दमित इच्छाओं..बातों को जब कोई समझने वाला मिल जाता है तो यही अव्यक्त भावनाएँ तरल रूप में अश्रु बन कर खुद से आज़ाद होने लगती हैं। तो वहीं एक अन्य कहानी में उन जवान होती बच्चियों की बात नज़र आती है जो बाहर तो बाहर..खुद अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। 

पठनीयता के लिहाज से कुछ कहानियाँ मुझे बढ़िया तो कुछ गूढ़ एवं बुद्धिजीविता से भरी लगी। कुछ एक जगहों पर वर्तनी की छोटी छोटी त्रुटियाँ जैसे..

** सौबत- सोहबत
** चिपकर- चिपक कर
** बच्चे-वच्छे- बच्चे-वच्चे इत्यादि एवं कहानियों से जायज़ जगहों पर भी नुक्ते नदारद दिखे। प्रूफ़रिडिंग के स्तर पर अगर देखें तो पेज नंबर 61 के पहले पैराग्राफ में लिखा दिखाई दिया कि..

'अपना कामों को जल्द से जल्द समेटकर सुव्यवस्थित कर देने की इंदु की हमेशा से ही आदत थी।'

यहाँ 'अपना कामों को जल्द से जल्द समेट कर'  की जगह 'अपने कामों को जल्द से जल्द समेट कर' आएगा। 

इसी तरह पेज नंबर 62 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'एक हाथ में ड्रिप और नाक से गुज़रती हुई की नलकियाँ डॉक्टर ने इलाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगा कर रख छोड़ी थी।'

इस वाक्य में यह स्पष्ट नहीं है कि किस चीज़ की नलकियाँ? यहाँ इसे 'ऑक्सीज़न की नलकियाँ' किया जा सकता था या फिर नलकियाँ से पहले के शब्द 'की' को ही हटा कर इसे पाठकों के दिमाग़ पर छोड़ दिया जाना चाहिए था कि वह अपने आप अंदाज़ा लगा ले कि किस चीज़ की नलकियाँ की यहाँ बात हो रही है।

इसी पेज पर आगे लिखा दिखाई दिया कि..

'नए शरीर और नई प्रविष्टि के प्रतीक्षा में अस्पताल के तीन दिन और...

यहाँ 'नई प्रविष्टि के प्रतीक्षा में' की जगह 'नई प्रविष्टि की प्रतीक्षा में' आएगा।

इसके बाद पेज नंबर 63 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'इक्यावन साल के वैवाहिक जीवन में सिर्फ खुद लिए उसने शिशिर से कुछ ही पल चाहे थे।'

यहाँ 'वैवाहिक जीवन में सिर्फ़ खुद लिए' की जगह 'वैवाहिक जीवन में सिर्फ़ खुद के लिए' आएगा।

इसके आगे पेज नंबर 72 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'फिर भी श्वास और क्षय रोग के इस विभाग में दमे व श्वास संबंधी बीमारियों से जूझते मरीज़, स्वस्थ्य इंसान को भी अंदर तक हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे।'

इसमें 'स्वस्थ्य' शब्द की जगह 'स्वस्थ' शब्द आएगा।

इसी तरह पेज नंबर 89 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'जैसे-जैसे पल्लवी की बातें मृगया को उथले भ्रमों से निकाल थी..'

यहाँ..'उथले भ्रमों से निकाल थी' की जगह 'उथले भ्रमों से निकाल रही थी' आएगा।

इसी पेज की अंतिम पंक्ति में लिखा दिखाई दिया कि..

'जो बार बार उसको झंझकोर कर उसकी मासूमियत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा था कि...काश।'

यहाँ गौर करने लायक बात यह है कि 'झंझकोर' कोई शब्द नहीं होता। इसकी जगह 'झंझोड़ कर' आना चाहिए। 

महिला सशक्तिकरण को ले कर लिखे गए इस बढ़िया कहानी संकलन को पढ़ते वक्त मैंने नोटिस किया कि इसकी सभी कहानियाँ कहीं ना कहीं किसी समस्या..अवसाद या निराशा की बात करती हैं। हालांकि राहत की किरण के रूप में कुछ कहानियाँ अपने अंत में सकारात्मकता की तरफ़ कदम बढ़ाती तो दिखी मगर मेरे ख्याल से इतना भर काफ़ी नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले समय में सकारात्मकता के नज़रिए से लेखिका की कलम से कुछ प्रेम..हर्ष और उल्लास बाँटती कहानियाँ भी निकलती दिखाई देंगी।

यूँ तो यह 110 पृष्ठीय बढ़िया कहानी संकलन मुझे उपहार स्वरूप मिला मगर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि इसके हार्ड बाउंड संस्करण को छापा है भारतीय ज्ञानपीठ ने और इसका मूल्य रखा गया है 220 रुपए जो कि क्वालिटी एवं कंटेंट को देखते हुए जायज़ है। आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए लेखिका एवं प्रकाशक को शुभकामनाएं।

वर्जिन मदर- संतोष कुमार


80 दशक के अंतिम सालों जैसी एक बॉलीवुड सरीखी कहानी जिसमें रेखा, जितेंद्र, राखी, बिंदु, उत्पल दत्त, चंकी पाण्डेय, गुलशन ग्रोवर इत्यादि जैसे अनेकों जाने पहचाने बिकाऊ स्टार हों और कहानी के नाम पर एक ऐसी कहानी जिसमें प्रेम, त्याग, ईर्ष्या, जलन, ममता एवं व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा/ प्रतिद्वंदिता समेत थोड़ी मारधाड़ एवं खूब मैलोड्रामा याने के सभी बिकाऊ फॉर्मूलों का मसालेदार तड़का लगा हो। वह अब..आज के माहौल में आपको पढ़ने को मिल जाए तो यकीनन आप नॉस्टेल्जिया की राह से होते हुए उस दौर में पुनः फिर से वापिस पहुँच जाएँगे जिसे आप स्वयं देख या फिर कभी किसी से सुन चुके हैं।

दोस्तों..आज मैं हर पल रोचकता जगाते एक ऐसे ही उपन्यास की बात करने जा रहा हूँ जिसे 'वर्जिन मदर' के नाम से लिखा है संतोष कुमार ने। अब उपन्यास के शीर्षक 'वर्जिन मदर' से ही सबका ध्यान इसकी तरफ़, बेशक अच्छे या बुरे संदर्भ में, जाना लाज़मी बन जाता है कि आखिर..इसमें ऐसा होगा क्या? आश्चर्यजनक रूप से अपने नाम के ठीक विपरीत इस उपन्यास में बोल्डनेस का कहीं नामोनिशान तक नहीं है बल्कि उसके बजाय इसमें एक ऐसी पारिवारिक कहानी है जिसे पढ़ते हुए हम इसी के हो कर रह जाते हैं।

इस उपन्यास में कहानी है यंग बिज़नस मैन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाज़े गए बीस वर्षीय युवा 'समय' और अवार्ड ना जीत पाने वाले 'अनुज', जो कि बड़े..दिग्गज व्यवसायी कबीर का बेटा है, के बीच बढ़ती ईर्ष्या..प्रतिद्वंदिता..जलन और दुश्मनी की। मुख्य रूप से इस उपन्यास में कहानी है 'समय' के प्रति 'सुहाना' के असीमित स्नेह..प्रेम और ममता भरे लाड़ प्यार की जिसे उसने उसकी माँ ना होते हुए भी माँ से बढ़ कर प्यार दिया। इसमें बातें है उस 'सुहाना' की जिसने कभी 'कबीर' से शिद्दत से प्यार किया मगर इसे भाग्य..साजिश या फिर परिस्थितियों की मार कहिए कि वो लाख चाह कर भी कबीर की ना हो सकती।

इसमें कहानी है कबीर की पत्नी काव्या और उसकी शातिर बुआ सुचिता की। उस सुचिता की, जिसकी साजिशों के चलते कबीर, सुहाना का ना हो कर काव्या का हो गया। मगर क्या सिर्फ़ सुचिता ही इस सबके के पीछे ज़िम्मेदार थी या फिर काव्या भी अपने मन में ऐसे ही कुछ ख़तरनाक मंसूबे पाले थी? यह सब तो जानने के लिए आपको सरल भाषा में लिखे गए इस रोचक उपन्यास को पढ़ना होगा।

मुंबई की पृष्ठभूमि पर रचे बसे इस उपन्यास में कहीं वहाँ की लोकल ट्रेन का जिक्र आता है तो कहीं वहाँ के आलीशान मॉल्स का। कहीं गणपति विसर्जन के ज़रिए लालबाग के महाराजा की बात होती है तो कहीं वहाँ की ओला जैसी कैब सर्विस की। अब ये और बात है कि वहाँ की ओला कैब में एक साथ चार जने सफ़र करते दिखाई देते हैं जबकि यहाँ दिल्ली की ओला/उबर की कैब सर्विस में दो से ज़्यादा जनों को ले जाने की मनाही है। ख़ैर.. यहाँ.. इस बात में मैं मुंबई के हिसाब से शायद ग़लत भी हो सकता हूँ। 

हालांकि अपनी तरफ़ से लेखक ने इस उपन्यास में रहस्य बनाए रखने का पूरा प्रयास किया मगर मुझे इसकी कहानी एक ऐसी कहानी लगी जिसे ना जाने कितनी बार थोड़े बहुत फ़ेरबदल के साथ पहले भी बॉलीवुड/साउथ की कई फिल्मों में फ़िल्माया जा चुका है। याने के बहुत ज़्यादा प्रिडिक्टेबल लगी।

एक दूसरी ज़रूरी बात कि उपन्यास की मुख्य किरदार 'सुहाना' ही इस उपन्यास की नैरेटर है और अपने ज़रिए पूरी कहानी का, यहाँ तक कि काव्या के घर का..एक एक बात का..एक एक संवाद का..एक एक हलचल का इस तरह आँखों देखा वर्णन करती दिखाई देती है मानों उसने सभी जगह अपने सी सी टीवी कैमरे विद साउंड एण्ड मोशन सेंसर लगवा रखे हों। यहाँ कहानी के किसी किरदार को कहानी आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी देने के बजाय अगर लेखक खुद अपने ज़रिए कहानी को आगे बढ़ाता तो ज़्यादा बेहतर होता 

आमतौर पर आजकल के बहुत से लेखक चीज़ों..वाक्यों में स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग तथा एक वचन और बहुवचन का सही से भेद नहीं कर पाते हैं। यही कमी इस उपन्यास में भी बहुत जगह पर दिखाई दी जो अखरती है। कुछ जगहों पर वर्तनी की छोटी छोटी त्रुटियों के अतिरिक्त ज़रूरी जगहों पर भी नुक्तों का प्रयोग ना किया जाना भी खला। साथ ही कुछ जगहों पर कुछ शब्द बिना किसी ज़रूरत के रिपीट होते दिखाई दिए। मसलन पेज नम्बर 47 पर लिखा दिखाई दिया कि...

'मैं समय को लेकर को कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हूँ।'

इस वाक्य में दूसरे वाले 'को' शब्द की ज़रूरत नहीं थी। 

प्रूफ़रिडिंग के स्तर पर भी कुछ ऐसी कमियाँ दिखाई दीं जिन्हें ठीक करना बहुत ज़रूरी लगा जैसे कि पेज नंबर 13 पर लिखा दिखाई दिया कि..

** 'काव्या कॉलेज के दिनों से ही कबीर से प्यार करती थी और उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने का मादा रखती थी।'

इस वाक्य में 'माद्दा' के बजाय 'मादा' लिखा है जो कि 'मादा' याने के 'स्त्री' होता है जबकि यहाँ 'माद्दा' होना चाहिए जो कि बतौर हिम्मत के प्रयुक्त होता है। 

** इसी तरह पेज नंबर 21 पर लिखा दिखाई दिया कि..

"मैं उसका दुश्मन नहीं हूँ जो उसके लिए बुरा चाहूँगा। मैंने जो कहाँ उसे तुम भी याद रखना और टाइम टाइम पर उसे याद दिलाते रहना।"

यहाँ 'मैंने जो कहाँ उसे तुम भी याद रखना' की जगह 'मैंने जो कहा उसे तुम भी याद रखना आएगा। 

** आगे बढ़ने पर पेज नंबर 35 के अंत में लिखा दिखाई दिया कि..

'निशांत और अनुज बेवजह मेरे बेटे से झगड़ा मोड़ ले रहे थे।'

यहाँ 'झगड़ा मोड़ ले रहे थे' के बजाय 'झगड़ा मोल ले रहे थे' आएगा।

** इसके बाद पेज नम्बर 58 पर एक जगह लिखा दिखाई दिया कि..

"आप कहा खोए हो?" पलक ने फिर पूछा।

यहाँ इसके बजाय "आप कहाँ खोए हो?" आना चाहिए।

** और आगे बढ़ने पर पेज नंबर 70 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'निशांत भी उसे बदला लेने के लिए उसका रहा था।'

यहाँ 'उसका रहा था' के बजाय 'उकसा रहा था' आना चाहिए।

** इसी पेज पर आगे लिखा दिखाई दिया कि..

"कभी-कभी पलक भी महक के साथ आ जाती थी और तीनों मिलकर गेम खेलते और मूवीज देखने जाते।"

यहाँ 'मूवीज़' के बजाय 'मूवी' आना चाहिए। 'मूवीज़' का मतलब तो हुआ कि एक से ज़्यादा फिल्में मगर एक दिन..एक मीटिंग..एक डेट में एक से ज़्यादा फिल्में भला कौन देखेगा और क्यों देखना पसन्द करेगा? 

** और आगे बढ़ने पर पेज नंबर 93 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'मैं जैसे ही उसकी आवाज सुनी अपने कमरे से भागते हुए उसके पास पहुँची और उसे गले से लगा कर रोने लगी।'

यहाँ 'मैं जैसे ही उसकी आवाज सुनी' की जगह 'मैंने जैसे ही उसकी आवाज़ सुनी' आएगा। 

** इसके बाद पेज नम्बर 163 पर लिखा दिखाई दिया कि..

"आप क्यों जबरी कर रही हैं?"

यह वाक्य सही नहीं है। इसकी जगह "आप क्यों ज़बरदस्ती कर रही हैं?" होना चाहिए।

** इसके बाद अगले पेज नंबर 164 पर लिखा दिखाई दिया कि..

'इतने सालों बाद उसे अपने करीब देखकर मेरे दिन की धड़कनें तेज हो गई थी।'

यहाँ 'दिन की धड़कनें' नहीं बल्कि 'दिल की धड़कनें' आएगा।

**(नोट: इस तरह की कमियों के अनेकों उदाहरण इस किताब में देखने को मिले।)

यूँ तो 175 पृष्ठीय यह उपन्यास मुझे लेखक की तरफ़ से उपहारस्वरूप मिला मगर अपने पाठकों की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा कि इसके पेपरबैक संस्करण को छापा है हिंद युग्म ब्लू ने और इसका दाम रखा गया है 150 रुपए। आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए लेखक एवं प्रकाशक को अनेकों अनेक शुभकामनाएं।
 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz