चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-7

परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-6

दोस्तो...कल की पहेली में मैँने आपके समक्ष आठ चित्र प्रस्तुत किए थे जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को पहचानना था...आप सबकी की टिप्पणियों ने और हिट्स ने जिस तरीके से मुझे प्रोत्साहित किया..उसे देख कर मैँ बहुत खुश हूँ...इस हौंसला अफज़ाई के लिए आप सबका तहेदिल से शुक्रिया...

अब चलते हैँ कल की पहेली के परिणाम की तरफ तो दोस्तो...कल की पहेली में जिन पाँच ब्लॉगरों के चेहरे लिए गए थे...उनके नाम हैँ:...

1.अविनाश वाचस्पति जी

avinash_vachaspati

2566 265 

2.संगीता पुरी जी

chimg49e336768c07f

jhbgj

3.विवेक सिंह जी

VIVEKSINGH

g4eg4g

4.शेफाली पाण्डेय जी

    shefali1234

 jhjjhg

 

 rhhergr

 fhhrhr

5.अलबेला खत्री जी

albela khatri

pehchaan

 

 

कल की पहेली में महफूज़ अली साहब ने अन्दाज़े तो लगाए लेकिन एक भी सही उत्तर नहीं दे पाए...उनके लिए बस यही कहूँगा कि.."कोई बात नहीं...इस बार सही"...

विनोद कुमार पाण्डेय जी ने एक को पहचाना.... ललित शर्मा जी भी एक को ही पहचान पाए...संगीता पुरी जी ने अपने समेत तीन को पहचाना.... अविनाश वाचस्पति जी ने अपने अलावा दो सही जवाब दिए...शेफाली पाण्डेय जी ने भी अपने अलावा एक सही जवाब दिया... मुरारी पारीक जी दो को पहचान पाए..कुलवंत हैप्पी जी ने भी दो का सही जवाब दिया..बी.एस.पाबला जी ने भी दो का सही जवाब दिया... दीपक 'मशाल' जी ने सबसे आगे निकलते हुए चार ब्लॉगरों को पहचाना....लेकिन इस बार सभी पाँचो सही जवाब दे के कोई भी संपूर्ण विजेता कोई नहीं बन पाया ...इसलिए दीपक 'मशाल' जी को पहेली नम्बर-6 का आंशिक रूप से विजेता घोषित किया जाता है

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके सामने पेश हैँ पाँच चित्र और इनमें छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को आपको खोज निकालना है

 

  dhdb 

egg4g4

 

 geg

  gfwsgw

 gr3g4g

 

चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-6

परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-5

दोस्तो..आज मैँ फिर आपके सामने हाज़िर हूँ एक नई पहेली लेकर ...लेकिन वक्त का तकाज़ा कहता है कि पहले कल की पहेली के परिणाम की बात कर ली जाए...उसके बाद आगे बढा जाए.....

कल की पहेली में जिन चार ब्लॉगरों के चेहरे छुपे हुए थे...

1.रूप चन्द शास्त्री मंयक जी

2.शरद कोकास जी

3.समीर लाल जी..'उड़न तश्तरी' वाले

4.संजू तनेजा...'आईना कुछ कहता है' वाली ...

   egevee

   Dr-shashtriji[5]

*******************************************

egg

red laugh

********************************************

   vsgs

2797507707_6d5b2dbb37_o

*******************************************

greeg

Rajiv(156)

ललित शर्मा जी ने दो को पहचाना...अदा जी ने मेरे काम को पसन्द करते हुए खुशी जाहिर की....महेन्द्र मिश्र जी ने पिछले विजेताओं को बधाई दी....अलबेला खत्री जी ने दो सही जवाब दिए और दो के बारे में गलत अन्दाज़ा लगाया...बी.एस.पाबला जी सिर्फ एक को पहचान पाए...विनोद कुमार पांडेय जी भी दो को ही पहचान पाए....संगीता पुरी जी भी सिर्फ दो को ही पहचान पायी...अविनाश वाचस्पति जी ने इन सब से आगे निकलते हुए तीन का नाम सही बताया.....दीपक मशाल जी ने भी तीन का सही जवाब दिया...शेफाली पाण्डेय जी ने भी तीन का सही जवाब दिया...मुरारी पारीक जी एक को पहचान पाए...अनिल पुसदकर जी भी दो को ही पहचान पाए...राज भाटिया जी ने भी एक सही उत्तर दिया... इनके अलावा शास्त्री जे.सी.फिलिप जी का और योगेन्द्र मौदगिल जी का भी आशीर्वाद मिला

कल की पहेली में आप सभी में से कोई भी पूरे याने के सभी चारों ना सही नहीं बता पाया...खैर...कोई बात नहीं...प्रयास जारी रखें...और मुझ पर अपना स्नेह रूपी आशीश सदा बनाए रखें...मेरी पहेली को लेकर आप सभी ने जो उत्साह और मेरे प्रति अपना स्नेह दर्शाया है...उसे देख कर मैँ अभिभूत हूँ और खुशी से फूला नहीं समा पा रहा हूँ...अब आप सोचेंगे कि ये राजीव तो पहले से ही मोटा है...और ज़्यादा फूल कर क्या करेगा?...तो दोस्तो!...अगर आप सभी का स्नेह और आशीश सदा यूँ ही मुझे मिलता रहे तो ये वादा है मेरा आपसे कि ये...राजीव...फूल के कुप्पा होने से भी गुरेज़ नहीं करेगा...

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...आज आपके सामने आठ चित्र पेश हैँ...जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों के नाम बताने हैँ...

2566 265 

fhhrhr

 g4eg4g

 yjjnrhr

 pehchaan

rhhergr

 jhbgj

 jhjjhg

 

चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-5

परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-4

दोस्तो...आज फिर मैँ हाज़िर हूँ आपके सामने एक नई पहेली लेकर लेकिन उस से पहले क्यों ना कल की पहेली के परिणाम की बात हो जाए?

कल मैँने आपके सामने पाँच चित्र पेश किए थे..जिनमें आपको छुपे हुए तीन ब्लॉगरों को पहचानना था...आप में से कईयों ने अन्दाज़ा लगाया और किसी ने एक...तो किसी ने दो ब्लॉगरों के नाम सही बताए लेकिन विजेता तो वही कहलाएगा ना...जिसने सभी तीनों के तीनों ब्लॉगरों के नाम सही बताए थे।

संजय बेंगाणी जी

 sanjay bengani  

 bbeheh

**********************************************************

महफूज़ अली जी

dfhrhr

 vdfgx vf

 125214

*********************************************

बी.एस.पाबला

BS Pabla-

vsgbeeg 

 

 ehehe

 

मुरारी पारीक जी ने एक सही जवाब दिया...अजय झा जी ने दो सही जवाब दिए...उड़न तश्तरी जी ने भी दो का सही जवाब दिया और अनिल पुसदकर जी ने भी दो सही जवाब दिए...तीनों के तीनों सही जवाब दिए अलबेला खत्री जी ने और इस हिसाब से पहेली नम्बर 4 के विजेता हैँ श्री अलबेला खत्री जी...उनको बहुत-बहुत बधाई

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज मैँ आप सब के सामने पेश कर रहा हूँ एक नहीं...दो नहीं...तीन नहीं...पूरे चार ब्लॉगरों के चित्र..जिन्हें आपने पहचानना है ...

क्या कहा?...ईनाम में क्या मिलेगा?...

"अरे यार!..जो माँगोंगे...वही मिलेगा...सच में...लेकिन उसे बस ऊपरवाले...उस परवरदिगार से माँगना...अपुन से नहीं क्योंकि अपुन तो ठहरे वैसे ही फक्कड़ किस्म के इनसान...इसलिए अपने से तो कुछ लेने-लिवाने की बात भूल ही जाओ तो बेहतर..और वैसे भी गीता में कहा गया है 'कर्म करो...फल की चिंता मत करो'...

 

egevee

 egg

 vsgs

 greeg

चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-4

परिणाम: चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-3

दोस्तो....मेरी चित्र पहेली का आप सब ने जैसा स्वागत किया..उसे देख कर मैँ बहुत उत्साहित हूँ और साथ ही आप सभी का तहेदिल से  शुक्रगुज़ार भी हूँ कि आप सबने मेरी इस पहेली को हल करने के लिए थोड़ी-बहुत माथापच्ची अवश्य की...थोड़ी-बहुत इसलिए कि आप में से अधिकांश के जवाब गलत थे...इस बार की पहेली में मैँने दो ब्लॉगरों के चेहरे छुपाए गए थे...जिन्हें आपको पहचानना था...आप में से अधिकांश  के जवाब सही नहीं थे..और जिनके सही जवाब थे..उनके भी आधे-अधूरे ही सही थे...अविनाश जी ने एक चित्र में छिपे ब्लॉगर को पहचान लिया लेकिन दूसरे को पहचानने में वो अटक गए ...इसी तरह अजय झा जी ने भी एक ब्लॉगर को सही पहचान लिया था लेकिन उन्हें शायद थोड़ा संशय था... इसलिए उन्होंने उसकी पुष्टि नहीं की थी.....

खैर!...कोई बात नहीं....पिछली बार नहीं तो इस बार सही...बस यूँ ही मेरा उत्साहवर्धन करते रहें...

अब चलते हैँ...पहेली नम्बर तीन के उत्तर की तरफ...तो पहले जिस सींकिया पहलवान का चित्र आपके सामने था....

pehchaankaun3

वो "हँसते रहो" वाले राजीव तनेजा 19062008816 यानी कि मेरा खुद का था और इसे पहचाना था श्री अविनाश वाचस्पति जी ने...और दूसरा चित्र था

12362

khushdeep

"देशनामा" वाले श्री खुशदीप सहगल जी का जिसे उन्हें खुद उनके अलावा कोई और पहचान नहीं पाया था..

अब चलते हैँ आज की पहेली याने कि पहेली नम्बर 4 की तरफ...

आज आपको नीचे दिए गए पाँच चित्रों में छुपे हुई तीन ब्लॉगरों को खोज निकालना है और सबसे पहले पहेली को हल करने वाले ब्लॉगर को आज मिलने वाला है...

"नौ सौ चूहे खाने के हज पे जाती हुई बिल्ली की मूँछ का टूटा हुआ बाल"

 

bbeheh

vsgbeeg

 

  vdfgx vf

ehehe

 

 125214

 

नोट:मेरी इस पहेली का मकसद सिर्फ और सिर्फ हँसी मज़ाक है..अगर किसी मित्र(जिसका चित्र मैँ यहाँ पहेली के लिए इस्तेमाल कर रहा हूँ) को ये सब बुरा लग रहा है तो मैँ इसके लिए माफी चाहूँगा।अगर उन्हें अपने चित्र के इस्तेमाल से ऐतराज़ है तो वो बस मुझे एक मेल भर कर दें...मैँ क्षमा माँगते हुए उनका चित्र सहर्ष अपने ब्लॉग से हटा दूँगा।

और जो ब्लॉगर मित्र चाहते हैँ कि उनके फोटो का इस पहेली के लिए इस्तेमाल किया जाए तो वो सहर्ष अपना कोई बढिया सा फोटो मेरी मेल आई डी पर भेज सकते हैँ...मेरी मेल आई डी है rajivtaneja2004@gmail.com

 

आपकी प्रतिक्रियाओं के इंतज़ार में...

राजीव तनेजा

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz