चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-7
परिणाम:चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-6
दोस्तो...कल की पहेली में मैँने आपके समक्ष आठ चित्र प्रस्तुत किए थे जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को पहचानना था...आप सबकी की टिप्पणियों ने और हिट्स ने जिस तरीके से मुझे प्रोत्साहित किया..उसे देख कर मैँ बहुत खुश हूँ...इस हौंसला अफज़ाई के लिए आप सबका तहेदिल से शुक्रिया...
अब चलते हैँ कल की पहेली के परिणाम की तरफ तो दोस्तो...कल की पहेली में जिन पाँच ब्लॉगरों के चेहरे लिए गए थे...उनके नाम हैँ:...
1.अविनाश वाचस्पति जी
2.संगीता पुरी जी
3.विवेक सिंह जी
4.शेफाली पाण्डेय जी
5.अलबेला खत्री जी
कल की पहेली में महफूज़ अली साहब ने अन्दाज़े तो लगाए लेकिन एक भी सही उत्तर नहीं दे पाए...उनके लिए बस यही कहूँगा कि.."कोई बात नहीं...इस बार सही"...
विनोद कुमार पाण्डेय जी ने एक को पहचाना.... ललित शर्मा जी भी एक को ही पहचान पाए...संगीता पुरी जी ने अपने समेत तीन को पहचाना.... अविनाश वाचस्पति जी ने अपने अलावा दो सही जवाब दिए...शेफाली पाण्डेय जी ने भी अपने अलावा एक सही जवाब दिया... मुरारी पारीक जी दो को पहचान पाए..कुलवंत हैप्पी जी ने भी दो का सही जवाब दिया..बी.एस.पाबला जी ने भी दो का सही जवाब दिया... दीपक 'मशाल' जी ने सबसे आगे निकलते हुए चार ब्लॉगरों को पहचाना....लेकिन इस बार सभी पाँचो सही जवाब दे के कोई भी संपूर्ण विजेता कोई नहीं बन पाया ...इसलिए दीपक 'मशाल' जी को पहेली नम्बर-6 का आंशिक रूप से विजेता घोषित किया जाता है
अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके सामने पेश हैँ पाँच चित्र और इनमें छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को आपको खोज निकालना है