"छोड़ो ना!...कौन पूछता है?"

"छोड़ो ना!...कौन पूछता है?"


***राजीव तनेजा***


"एक...दो...तीन....बारह...पंद्रह...सोलह...


"कितनी देर से आवाज़े लगा लगा के थक गई हूँ लेकिन जनाब हैँ कि अपनी ही धुन में मग्न पता नहीं क्या गिनती गिने चले जा रहे हैँ"...

"कहीं मुँशी से हिसाब लेने में तो गलती नहीं लग गयी?"...


"नहीं"..


"फिर ये उँगलियों के पोरों पर क्या गिना जा रहा है?"...


"क्क..कुछ महीं?"...


"हुँह!..सब बेफाल्तू के काम तुम्हें ही आते हैँ"....

"कुछ और नहीं सूझा तो लगे गिनती गिनने"....


"अब बीवी को कैसे बताता कि मैँ अपनी एक्स माशूकाओं को गिनने में बिज़ी था"...

"सो!...चुपचाप उसकी सुनने के अलावा और कोई चारा भी कहाँ था मेरे पास?"..


"अरे!..गिनती के बजाय अगर ढंग से पहाड़े रट लो तो कम से कम चुन्नू की ट्यूशन के पैसे तो बचें लेकिन...

जनाब को इन मुय्यी बेफाल्तू की कहानियों को लिखने से फुरसत मिले तब ना"...

"क्लास टीचर ने तो साफ कह दिया है कि इस बार अगर फाईनल टर्म में नम्बर अच्छे नहीं आए तो अगली क्लास में बच्चे को चढाना मुश्किल हो जाएगा"..


"पता भी है कि वो शारदा की बच्ची अपनी चम्पा को बरगला के वापिस झारखंड ले गयी है"...


"कौन शारदा?"...


"अरे वही!..प्लेसमैंट एजेंसी वाली कलमुँही...और कौन"...

"अब ये मत पूछ बैठना कि कौन चम्पा?"...


"हाँ!...कौन चम्पा?"मैँ कुछ सोचता हुआ बोला...


"अरे!...अपनी कामवाली बाई चम्पा को भी नहीं जानते?"...

"पता नहीं किन ख्यालों में खोए रहते हो कि ना दीन की खबर ना ही दुनिया का कोई फिक्र"..


"ओह!...क्या हुआ उसको?"...


"रोज़ तो फोन आ रहा था शारदा की बच्ची का कि...साल पूरा हो गया है"...

"नया एग्रीमैंट बनेगा और इस बार चम्पा को गाँव ले के जाऊँगी"...


"अरे यार!...तसल्ली करवानी होती है इन्हें इनके माँ-बाप को कि देख लो...ठीकठाक भली चंगी है"...

"तभी तो इनकी कमाई होती है और नई मछलियाँ फँसती हैँ इनके जाल में"..


"तो एक महीने बाद नहीं करवा सकती थी तसल्ली?"...

"लाख समझाया कि अगले महीने माँ जी की आँख का आप्रेशन होना है"...

"कम से कम तब तक के लिए तो रहने दे इसे लेकिन पट्ठी ऐसी अड़ियल निकली कि लाख मनाने पर भी टस से मस ना हुई"...

"ले जा के ही मानी"...


"तो क्या डाक्टर ने कहा था कि चम्पा की डाईरैक्ट फोन पे बात करवा दो शारदा से?"....


"और क्या करती?"...

"बार-बार फोन कर के मेरा सिर जो खाए जा रही थी कि बात करवा दो...बात करवा दो"...

"पता नहीं अब कैसे मैनेज होगा सब?"...


"क्यों?...क्या दिक्कत है?"...


"दिक्कत?"...

"एक हो तो बताऊँ...एक-एक दिन में दस-दस तो रिश्तेदार आते हैँ तुम्हारे यहाँ"..


"तो?"...


"कभी इसके लिए चाय बनाओ तो कभी उसके लिए शरबत घोलो"...

"इनसे किसी तरह निबटूँ तो पिताजी भी बिना सोचे समझे गरमागरम पकोड़ों की फरमाईश कर डालते हैँ"...


"अरे यार!..बचपन से शौक है उन्हें पकोड़ों का"...


"तो मैँ कहाँ मना करती हूँ कि शौक ना पूरे करें?"...

"कितनी बार कह चुकी हूँ कि 'माईक्रोवेव' ले दो...'माईक्रोवेव' ले दो लेकिन...

ना आप पर और ना ही पिताजी पर कोई असर होता है मेरी बातों का"...


"क्या करना है माईक्रोवेव का?"...


"पता भी है कि एक मिनट में ही सब चीज़ें गर्म हो जाती हैँ उसमें"...


"तो?"...


"अपना...एक ही बार में किलो...दो किलो पकोड़े तल के धर दिए और बाद में आराम से गरम किए और परोस दिए"....


"सिर्फ पकोड़ों भर के लिए ही माईक्रोवेव चाहिए तुम्हें?"...


"नहीं!...अगर मेरी चलने दोगे तो एक बार में ही चाय की पूरी बाल्टी उबाल के रख दूँगी कि....लो!..आराम से सुड़को"...

"सब स्साले!...मुफ्तखोर...ताश पीटने को यहीं जगह मिलती है"..


"तो?"...


"इतना भी नहीं होता किसी से कि कोई मेरी थोड़ी बहुत हैल्प ही कर दे"..

"सारा काम मुझ अकेली को ही करना पड़ता है"...


"क्यों?...कल जो पिताजी आम काटने में तुम्हारी हैल्प कर रहे थे...वो क्या था?"...


"हाँ!..वो काट रहे थे और तुम बेशर्मों की तरह ढीठ बन के दूसरी तरफ मुँह कर 'लाफ्टर चैलैंज' का आनन्द लेते हुए दीददे फाड़ रहे थे"...


"तो क्या?..मैँ भी उनकी तरह अपने हाथ लिबलिबे कर लेता?"...

"ये वेल्ला शौक नहीं पाला है मैँने कि कोई काम-धाम ना हुआ तो बैठ गए पलाथी मार के जनानियों की तरह मटर छीलने"...


"इसमें कौन सी बुरी बात है?"...


"कह दिया ना!...अपने बस का रोग नहीं है ये"...


"हुँह!...बस का रोग नहीं है"...

"मेरी शर्म नहीं है तो ना सही लेकिन पिताजी की ही थोड़ी मदद कर देते तो घिस नहीं जाना था तुमने"...

"मैँ तो तंग आ गई हूँ तुम से और तुम्हारे रिश्तेदारों से"...


"तुम तो यार!..ऐसे ही छोटी सी बात का बतंगड़ बनाने पे तुली हो"...


"छोटी सी बात?"...

"एक दिन चौके में गुज़ार के दिखा दो तो मानूँ"...

"पसीने से लथपथ बुरा हाल ना हो जाए तो कहना"...

"एक बात बताओ"...


"पूछो"...


"वैसे ऐसी बेहूदी राय तुम्हें किस उल्लू के चरखे ने दी थी?"..


"तुमसे शादी करने की?"...


"नहीं"...


"फिर?"...


"यही शमशान घाट के नज़दीक प्लाट खरीद अपना घर बनाने की"...


"तुम भी तो बड़ी राज़ी खुशी तैयार हो गयी थी कि चलो शमशान घाट के बाजू में घर होने से अनचाहे मेहमानों से छुटकारा तो मिलेगा"...


"वोही तो!...लेकिन यहाँ तो जिसे देखो मुँह उठाता है और सीधा हमारे घर चला आता है"...

"घर...घर ना हुआ ...सराय हो गई"...

"इस मुय्ये शमशान से तो अच्छा था कि तुम किसी गुरूद्वारे या मन्दिर के आसपास घर बनाते"...


"उससे क्या होता?"...


"सुबह शाम अपने इष्ट को मत्था टेक घंटियों की खनकार के बीच माला जपती और...

आए-गयों को प्रसाद में गुरू के लंगर छका खुश कर देती"....


"कम से कम रोटियाँ का ये बड़ा ढेर बनाने से तो तुम्हें मुक्ति मिल जाती"मैँ हाथ फैला रोटियों के ढेर का साईज़ बताते हुए बोला...


"और नहीं तो क्या?"...

"तुम तो अपना मज़े से काम पे चले जाते हो...पीछे सारी मुसीबतें मेरे लिए छोड़ जाते हो"...


"तो क्या काम पे भी ना जाऊँ?"...


"ये मैँने कब कहा?"...


"मेरे सामने कोई मेहमान आए तो मैँ कुछ ना कुछ कर के सिचुएशन को हैंडल भी कर लूँ लेकिन...

अब अगर कोई मेरी पीठ पीछे आ धमके तो इसमें मैँ क्या कर सकता हूँ?"...


"कर क्यों नहीं सकते?...साफ-साफ मना तो कर सकते हो अपने रिश्तेदारों को कि हमारे यहाँ ना आया करें"...


"क्या बच्चों जैसी बातें करती हो?"...

"ऐसे भी भला किसी को मना किया जाता है?"...

"ये तो अपने आप समझना चाहिए उन लोगों को"...


"साफ क्यों नहीं कहते कि तुम में हिम्मत नहीं है"...

"अगर तुम्हारे बस का नहीं है तो मैँ बात करती हूँ"...

"कुछ तो शर्म होनी चाहिए कि नहीं?"...

"ना दिन देखते हैँ और ना ही रात"...

"बाप का राज समझ के जब मन करता है...तब आ धमकते हैँ"...

"अभी परसों की ही लो...तुम्हारे दूर के चाचा आए तो थे अपने मोहल्ले के धोबी के दामाद की मौत पे लेकिन..

अपनी लाडली बहू को छोड़ गए मेरे छाती पे मूंग दलने"..


"अरे!..तबियत ठीक नहीं थी उसकी...अपने साथ ले जा के क्या करते?"..


"हुँह!...तबियत ठीक नहीं थी"... .

"अगर तबियत ठीक नहीं थी तो डाक्टर ने नहीं कहा था कि यूँ बन-ठन के किसी के घर जा के डेरा जमाओ"..

"सब ड्रामा है...निरा ड्रामा"...

"देखा नहीं था कि जब आई थी तो कैसे चुप-चुप......हाँ-हूँ के अलावा कोई और बोल-बचन ही नहीं फूट रहा था ज़बान से"...

"लेकिन ससुर के जाते ही पट्ठी चौड़ी हो के ऐसे पसर गई सोफे पे कि बस पूछो मत"...

"उसके बाद तो ऐसी शुरू हुई कि बिना रुके लगातार बोलती चली गई...चबड़...चबड़"...

"तब तक चुप नहीं हुई जब तक सामने ला के कचौड़ी और समोसे नहीं धर दिए"...

"बड़ी फन्ने खाँ समझती है अपने आपको"..


"आखिर कह क्या रही थी?"...


"ये पूछो कि क्या नहीं कह रही थी"..

"कभी अपने सास-ससुर की चुगली...तो कभी ननद जेठानी को लेकर हाय तौबा"...

"उनसे निबटी तो अपनी तबियत का रोना ले के बैठ गयी"..


"हाय!..मेरा तो 'बी पी'(ब्लड प्रैशर) लो हो गया है"...

"हाय!...मेरे घुटनों में दर्द रहने लगा है"...

"उफ!..मेरे सलोने चेहरे पे कहाँ से आ गया ये मुय्या पिम्पल?"...

"देखो!...मेरे चेहरे पे कोई रिंकल तो नहीं दिखाई दे रहे ना?"...


"अरे!...दिखण...भाँवे ना दिखण...मैणूँ अम्ब लैँणा है?(दिखें ना दिखें...मुझे आम लेना है?"

"कल की बुड्ढी होती आज बुड्ढी हो जाए...मेरी बला से"...

"मुझे क्या फर्क पड़ता है?"...


"फिर?"...

"उसके बाद जो मैडम जी ने जो अपनी तारीफें करनी शुरू की कि बस करती ही चली गई"...

"कभी अपने सुन्दर सलोने चेहरे की...तो कभी अपनी कमसिन फिगर की तारीफ"..


"तुम चुपचाप सुनती रही?"..


"मैँने भी उसे चने के झाड़ पे चढाने में कोई कसर नहीं छोड़ी"..


"कैसे?"...


"मैँने कह दिया कि तुम्हारी शक्ल तो बिलकुल कैटरीना कैफ से मिलती है"...


"अरे वाह!...क्या सचमुच?"...


"टट्टू..."...


"तो फिर?"..


"अरे!..'कैटरीना' वो...जो अमेरिका में तूफान आया था"...


"ओह!...और 'कैफ'?"मैँ हँसता हुआ बोला...


"अपना शुद्ध खालिस हिन्दुस्तानी क्रिकेटर 'मोहम्मद कैफ' ...और कौन"...



"हा...हा...हा"...



"इस से बड़ी ड्रामेबाज औरत तो मैँने अपनी ज़िन्दगी में आज तक नहीं देखी"...


"सीधी बात है!...काम ना करना पड़े किसी दूसरे के घर...इसलिए नौटंकी पे उतर आते हैँ लोग"..


"अरे यार!...क्यों बेकार में नाहक परेशान होती हो?"....

"शारदा कह तो गई है कि बीस दिन के अन्दर-अन्दर वापिस लौटा लाऊँगी"...


"क्यों झूठे सपने दिखा के मेरा दिल बहलाते हो?"..

"इतिहास गवाह है कि हमारे घर का गया नौकर कभी वापिस लौट के नहीं आया"...

"पूरे सवा ग्यारह रुपए की बूँदी चढाऊँगी शनिवार वाले दिन...बजरंगबली के पुराने मन्दिर में जो ये वापिस आ जाएगी"...


"फॉर यूअर काईंड इंफार्मेशन ...शनिवार वाले दिन शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है ...ना कि बजरंगबली को"मैँ टोकता हुआ बोला...


"सत वचन!..लेकिन...जो एक बार बोल दिया...सो...बोल दिया"...

"अगली बार जब नौकरानी भागेगी तब मंगलवार वाले दिन शनिदेव को प्रसाद चढा के खुश कर देंगे...सिम्पल"...


"सही है!...अभी आयी नहीं है और तुम फिर से भगाने के बारे में पहले सोचने लगी"...

"गुड!...वैरी गुड"...

"इसे कहते हैँ एडवांस्ड प्लैनिंग...लगी रहो"...

"मुझे तो डाउट हो रहा है..कि कोई झारखंड-वारखंड नहीं ले के गई होगी उसे"...

"ज़्यादा पैसों के लालच में यहीं दिल्ली में ही किसी और कोठी में लगवा दिया होगा काम पे"...


"यही!...हाँ ..यही हुआ होगा....बिलकुल"...

"कोई भरोसा नहीं इनका"...


"छोड़ो उसे!...अच्छा हुआ जो अपने आप चली गई "...

"वैसे भी अपने काबू से बाहर निकलती जा रही थी आजकल"...


"हाँ!...ज़बान भी कुछ ज़्यादा ही टर्र-टर्र करने लगी थी उसकी"...

"एक-एक काम के लिए कई-कई बार आवाज़ लगानी पड़ती थी उसे"...


"जब आयी थी तो इतनी भोली कि बिजली का स्विच तक ऑन करना नहीं आता था उसे और अब...

टीवी के रिमोर्ट के साथ छेड़खानी करना तो आम बात हो गई थी उसके लिए"...

"याद है मुझे कि कैसे तुमने दिन रात एक कर के रोज़मर्रा के सारे काम सिखाए थे उसे"....


"और अब जब अच्छी खासी ट्रेंड हो गयी तो ये शारदा की बच्ची ले उड़ी उसे"...


"यही काम है इन प्लेसमैंट ऐजैंसियों का...अनट्रेंड को हम जैसों के यहाँ भेज के ट्रेंड करवाती हैँ....

"फिर दूसरी जगह भेज के मोटे पैसे कमाती हैँ"...

"मेरा कहा मानो तो बीति ताहिं बिसार के आगे की सोचो"...


"मतलब?"...


"भूल जाओ उसे और देख भाल के किसी अच्छी वाली को रख लो"..


"हाँ!..रख लूँ...जैसे धड़ाधड़ टपक रही हैँ ना आसमान से स्नो फॉल के माफिक"..

"पता भी है कि कितनी शॉर्टेज चल रही है आजकल"...

"जब से ये मुय्या 'आई.पी.एल'शुरू हुआ है ...काम वाली बाईयों का तो जैसे अकाल पड़ गया है"...


"वो कैसे?"..


"कुछ एक तो बढती मँहगाई के चलते दिल्ली छोड़ होलम्बी कलाँ और राठधना जा के बस गई हैँ"...

"और कुछ ने गर्मियों के इस सीज़न में अपने दाम दुगने से तिगुने तक बढा दिए हैँ"...

"और ऊपर से नखरे देखो इन साहबज़ादियों के कि सुबह के बर्तन मंजवाने के लिए दोपहर दो-दो बजे तक इनका रस्ता तकना पड़ता है"...

"इनके आने की आस में ना काम करते बनता है और ना ही खाली बैठे रहा जाता है "...

"ऊपर से बिना बताए कब छुट्टी मार जाएँ...कुछ पता नहीं"...


"लेकिन इस सब से 'आई.पी.एल'का क्या कनैक्शन?"...


"अरे!...ऊपर वाली दोनों तरह की कैटेगरी से बचने वाली छम्मक छल्लो टाईप बाईयों ने अपने ऊपरी खर्चे निकालने के चक्कर में ...

पार्ट टाईम में 'चीयर लीडर'का धन्धा चालू कर दिया है"...


"चीयर लीडर माने?"...


"अरे वही!...जो 'आई.पी.एल' के ट्वैंटी-ट्वैंटी मैचों में छोटे-छोटे कपड़ों में हर चौके या छक्के पर उछल-उछल कर फुदक रही होती हैँ"...


"तो क्या ये भी छोटे-छोटे कपड़ों मे?...और इनको इतने बड़े मैचों में परफार्म करने का चाँस कैसे मिल गया?"..


"अरे!...वहाँ नहीं"...


"तो फिर कहाँ?"...


"इंटर मोहल्ला ट्वैंटी-ट्वैंटी क्रिकेट मैचों में साड़ी पहन के ही ठुमके लगा रही हैँ"...

"बिलकुल आई.पी.एल की तर्ज पर ही मैच खेले जा रहे हैँ"...


"लेकिन 'आई.पी.एल' में तो पैसे का बोलबाला है...बड़े-बड़े सैलीब्रिटीज़ ने खरीदा है टीमों को"...


"तो क्या हुआ?"...

"अपने यहाँ की टीमों को भी कोई ना कोई स्पाँसर कर रहा है"...


"जैसे..?"...


"जैसे बगल वाले मोहल्ले की टीम को घासी राम हलवाई स्पाँसर कर रहा है और...अपने मोहल्ले की टीम को तो छुन्नामल ज्वैलर स्पाँसर कर रहा है"...

"घासी राम तो अपनी टीम को चाय समोसे फ्री में खिला-पिला रहा है"...


"तो क्या छुन्ना मल भी अपनी ज्वैलरी बाँट रहा है?"...


"उसे क्या अपना दिवालिया निकालना है जो ऐसी गलती करेगा?"..

"पूरे इलाके का माना हुआ खुर्राट बिज़नस मैन है वो"...

"उसके बारे में तो मशहूर है कि अच्छी तरह से ठोक बजा के जाँचने परखने के बाद ही वो अपने खीस्से में से नोट ढीले करता है"


"तो?"...


"क्रिकेट ग्राऊँड में अपने शोरूम के बैनर लगाने और मोहल्ले की दिवारों पर पोस्टर लगाने की एवज में....

अपनी क्वालिस दे दी है लड़कों को घूमने फिरने के लिए विद शर्त ऑफ पच्चीस से तीस किलोमीटर पर डे"...


"लेकिन कल ही तो मैँने अपने मोहल्ले के लौंडे लपाड़ों को टूटी-फूटी साईकिलों पे इधर-उधर हाँडते(घूमते) देखा था"...


"वोही तो!...घाटा तो उसे बिलकुल बरदाश्त नहीं है"...


"किसे?"...


"अरे!...अपने छुन्नामल को...और किसे?"...


"जहाँ अपनी टीम ने पहले मैच में ठीक से परफार्म नहीं किया...उसने फटाक से अल्टीमेटम दे दिया"...


"फिर?"...


"दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाने पर उसने अपने यहाँ के कैप्टन को अच्छी खासी झाड़ पिला और अपनी क्वालिस वापिस मँगवा ली"...


"अच्छा!..हमारे कप्तान का थोबड़ा सूजा-सूजा सा लग रहा था"...

"तो क्या बस दो ही टीमें भाग ले रही हैँ तुम्हारे उइस देसी 'आई.पी.एल' में?"...


"नहीं!...तीन टीमें भाग ले रही हैँ"...


"तीसरी टीम को कौन स्पाँसर कर रहा है?"...


"तीसरे टीम को जब कोई और नहीं मिला तो मजबूरी में नन्दू धोबी से ही अपने को स्पाँसर करवा लिया"...


"वो बेचारा तो अपना गुज़ारा ही बड़ी मुश्किल से करता होगा...वो क्या टट्टू स्पाँसर करेगा?"..


"अरे!...तुम्हें नहीं पता...पूरे तीन मोहल्लों में वही तो अकेला धोबी है जिसका काम चलता है बाकि सब तो वेल्ले बैठे रहते हैँ"...


"ऐसा क्यों?"...


"ज़बान का बड़ा मीठा है...हमेशा...जी.जी करके बात करता है...

"बाकि किसी को तो इतनी तमीज़ भी नहीं है कि औरतों से कैसे बात की जाती है...हमेशा तूँ तड़ाक से बात करते हैँ"..

"और आजकल वैसे भी एकता कपूर के सीरियलों की वजह से टाईम ही किस औरत के पास है कि वो खुद कपड़े प्रैस करती फिरे?"...

"सो!..सभी के घर से कपड़ॉं का गट्ठर बनता है और जा पहुँचता है सीधा धोबी के धोबी घाट में"...

"खूब मोटी कमाई है उसकी"...

"सुना है!...अब तो उसने नई आईटैन भी खरीद ली है" ...


"नकद?"....


"नहीं!...किश्तो पे"...

"आजकल उसी से आता-जाता है"....


"अरे वाह!...क्या ठाठ हैँ पट्ठे के"...


"और नहीं तो क्या".....

"उस दिन की याद है ना जब मैँ आपसे ज़िद कर रही थी अक्षरधाम मन्दिर घुमाने ले चलने के लिए और आपने गुस्से में साफ इनकार कर दिया था?"...


"तो?..."...


"पता नहीं इस मुय्ये धोबी के बच्चे को वो बात कैसे पता चल गई और बड़े मज़े से मुझसे कहने लगा कि...

"भाभी जी!...अगर राजीव जी के पास टाईम नहीं है तो मैँ ही आपको अक्षरधाम मन्दिर ही घुमा लाता हूँ"..

"हुँह!..बड़ा आया मुझे घुमाने वाला...शक्ल देखी है कभी आईने में?"


"तुमने ज़रूर किसी से जिक्र किया होगा इस बात का तभी उसे पता चला होगा"...


"मैँने भला किससे और क्यों जिक्र करना है?"...

"अपनी बाई ही पास खड़ी-खड़ी सब सुन रही थी..उसी ने कहा होगा"..


"इनका तो काम ही यही होता है...इधर की उधर लगाओ और...उधर की इधर"..


"जब से ये मुय्या 'आई.पी.एल' शुरू हुआ है..और दिमाग चढा गया है इन माईयों का"...

"मेरी राय में तो बैन लगा देना चाहिए इन चीयर लीडरों पर"...

"सारा का सारा माहौल खराब कर के रख छोड़ा है"...


"कौन सी वालियों ने?"...

"टी.वी वालियों ने या फिर ये अपनी देसी बालाओं ने?"...


"दोनों की ही बात कर रही हूँ"...

"उन्होंने क्रिकेट ग्राऊँड में माहौल बिगाड़ के रखा है तो इन्होंने यहाँ...गलियों में "...


"लोकल वालियों से तो तुम्हारी खुँदक समझ आती है लेकिन इन इन 'टी.वी'वालियों से तुम्हें क्या परेशानी है?"....

"अपना अच्छा भला खिलाड़ियों और दर्शकों...दोनों को जोश दिला रही हैँ"...


"वोही तो..."...

"वो वहाँ क्रिकेट ग्राऊँड में मिनी स्कर्टों में फुदक रही होती हैँ और यहाँ हम औरतों के दिल ओ दिमाग में हमेशा धुक्क-धुक्क होती रहती है"...


"हाथ में आए पँछी के उड़ चले जाने का खतरा?"...


"और नहीं तो क्या?"...

"क्या जादू कर जाएँ?...कुछ पता नहीं इन गोरी चिट्टी फिरंगी मेमों का"...

"और वैसे भी आजकल मन बदलते देर कहाँ लगती है?"...


"अरे!..सबके बस की कहाँ है?"...

"इतनी सस्ती भी नहीं है वे कि कोई भी ऐरा गैरा नत्थू खैरा फटाक से अपना बटुआ खोले और झटाक से ले उड़े इन्हें"...

"हाँ!...'आई.पी.एल'खिलाड़ियों की और बात है...बेइंतिहा पैसा मिला है उन्हें"...

"आराम से अफोर्ड कर लेंगे लेकिन...यहाँ अपने मोहल्ला छाप खिलंदड़ों का क्या?"...

"उनके पास तो अपने पल्ले से मूँगफली खाने के तक के पैसे नहीं मिलने के...वो भला क्या खाक खर्चा करेंगे?"...

"और सबसे बड़ी बात इन दोनों टाईप की आईटमों का आपस में क्या मुकाबला?"...

"कहाँ वो गोरी चिट्टी...एकदम मॉड...छोटे-छोटे कपड़ों में नज़र आने वाली सैक्सी बालाएँ और....

कहाँ ये एकदम सीधी-साधी सूट या फिर साड़ी में लिपटी निपट गाँव की गँवारने?"

"ना!...कोई मेल नहीं है इनका"...


"लेकिन जब गधी पे दिला आता है ना...तो सोनपरी की चमक भी फीकी दिखाई देने लगती है"...

"याद नहीं?...अभी पिछले हफ्ते ही तो सामने वाले शर्मा जी की मैडम अपने ड्राईवर के साथ उड़नछू हो गई थी और..

वो गुप्ता जी भी तो अपनी बाई के साथ खूब हँस-हँस के बाते कर रहे होते हैँ आजकल"...


"अच्छा!...तभी रोज़ नए-नए सूट पहने नज़र आती है"...


"तुमने कब से ताड़ना शुरू कर दिया उसे?"...


"वो तो!...ऐसे ही एक दिन वो सब्ज़ी ले रही थी...तभी अचानक नज़र पड़ गई"...


"सब समझती हूँ मैँ...अचनाक नज़र पड़ गयी"...

"जब मेरी नज़र किसी पे पड़ेगी ना बच्चू!...तब पता चलेगा"..

"कुछ तो अपनी उम्र का ख्याल करो...अगले महीने पूरे चालीस के हो जाओगे"...


"अब उसे कैसे बताता कि 'ऐट दा एज ऑफ फौर्टी...मैन बिकम्ज़ नॉटी?'"...


"एक बात और ...तुम्हारे इन सो कॉल्ड मॉड कपड़ों को पहन नंगपना करने मात्र से ही कोई सैक्सी नहीं हो जाता"...


"तो फिर कैसे हुआ जाता है...सैक्सी?"...

"ज़रा बताओ तो...एक्सप्लेन इट क्लीयरली"...


"देखो!...चैलैंज मत करो हमें"...

"हम हिन्दुस्तानी औरतें साड़ी और सूट में भी अपनी कातिल अदाएँ दिखा गज़ब ढा सकती हैँ"...


"सच ही तो कह रही है संजू!...तभी आजकल वो गुप्ता जी की कामवाली बाई...हर समय आँखों में छायी रहती है"मैँ मन ही मन सोचने लगा...

"तो क्या अपनी देसी चीयर लीडरस भी?"मैँ बात बदलते हुए बोला...


"अब किसी के चेहरे पे थोड़ी लिखा होता है"...

"पैसा देख मन बदलते देर कहाँ लगती है?"...


"बिलकुल सही बात!...पैसा बड़ा बलवान है"....

"अपना दर्विड़ भी तो अकृत पैसा मिलता देख ट्वैंटी-ट्वैंटी का हिमायती ना होने के बावजूद....

'माल्या जी' की डुगडुगी पे कलाबाजियाँ खाने को तैयार हो गया"


"जब ऐसे बड़े बड़े लोग पैसा देख फिसलने लगे तो इन बेचारी कामवाली बाईयों की क्या औकात?"...

"इन्होंने तो सीधे-सीधे छलांग ही लगा देनी है पैसे को जोहड़(तालाब) में"...


"हम्म!...ये बात तो है"...

"और ऊपर से दोनों जगह मैच देखने वाले तो हाड़-माँस के आम इनसान ही हैँ ना?...

"गल्ती हो भी सकती है"...

"वो वहाँ मैदान में जोश-जोश में उतावले होते हुए मतवाले हो उठेंगे और बाद में घर आ के नाहक अपनी बीवियों को परेशान करेंगे"...


"इसलिए मैँ कहती हूँ कि सभी पर ना सही लेकिन इन देसी चीयर लीडरस पर तो हमेशा के लिए बैन लगना चाहिए"..

"तभी अक्ल ठिकाने आएगी इनकी"...


"मेरा बस चले तो अभी के अभी कच्चा चबा जाऊँ इस शारदा की बच्ची को"...

"उल्लू की पट्ठी !...औकात ना होते हुए भी ऐसे बन ठन के अकड़ के चलती मानो किसी स्टेट की महरानी हो"...

"पता जो है उसे कि उसके बगैर गुज़ारा नहीं है किसी का"..

"एक मन तो करता है कि अभी के अभी जा के सीधा पुलिस में कम्प्लेंट कर दूँ उसकी"...


"अरे!...कुछ नहीं होगा वहाँ भी....उल्टे पुलिस ही चढ बैठेगी हम पर"...


"किस जुर्म में?"...


"अरे!...मालुम तो है तुम्हें...नाबालिग थी अपनी बाई और ऊपर से हमने उसकी पुलिस वैरीफिकेशन भी नहीं करवाई हुई थी"...


"हमने क्या?...पूरे मोहल्ले में सिर्फ सॉंगवान जी का ही घर है जिन्होंने सारी की सारी फारमैलिटीज़ पूरी की हैँ"...


"सही बात!...कभी मूड बना के थाने जाओ भी तो कहते हैँ...पहले लेटेस्ट फोटो ले के आओ"...


"पागल के बच्चे!...कभी पूछते हैँ....कि कौन कौन सी भाषाएँ बोलती है?"...

"तुमने इससे उपनिष्द पढवाने हैँ?...या फिर कोई गूढ अनुवाद कराना है?"...


"बेतुके सवाल ऐसे समझदारी से करेंगे मानों इन सा इंटलैक्चुअल बन्दा पूरे जहाँ में कोई हो ही नहीं"...


"उम्र कितनी है?"...

"पढी-लिखी है के नहीं?"...

"अगर है!...तो कहाँ तक पढी है?"...


"अरे!...तुमने क्या उस से डॉक्ट्रेट करवानी है जो ये सब सवालात कर रहे हो?"...

"स्साले!...सनकी कहीं के...कभी-कभी तो दोनों हाथों के फिँगर प्रिंट ला के देने तक का फरमान जारी कर देते हैँ"...

"अब इनके तुगलकी आदेश के चक्कर में अपने हाथ नीले करते फिरो"...


"हमें कोई और काम है कि नहीं?"...


"उनके कहे अनुसार सब कर भी दो तो कभी फलानी कमी निकाल देते हैँ तो कभी ढीमकी"...


"पहले तो कभी अपने यहाँ की पुलिस इतनी मुस्तैद नहीं दिखी थी...जैसी आजकल दिख रही है"...

"अच्छी भली को पता नहीं अचानक क्या बिमारी लग गयी?"...


"तुम्हारा कहना सही है!...आमतौर पर तो अपने यहाँ की पुलिस ढुलमुल रवैया ही अपनाती है लेकिन...

जब कभी कहीं कोई तगड़ी वारदात होती है...तब इन पर ऊपर से डण्डा चढता है और तभी ये पूरी फुल्ल फुल्ल मुस्तैदी दिखाते हैँ"...


"वैरीफिकेशन के काम में देरी लगाने की शिकायत करो तो जवाब मिलता है कि 'कानून' से काम करने में तो वक्त लगता ही है"...


"लेकिन कोई ये बताएगा कि ये सॉंगवान का बच्चा कैसे आधे घंटे में ही सारा काम निबटा आया था?"...


"पट्ठे ने!...ज़रूर चढावा चढाया होगा"...


"यही सब तो प्लेसमैंट एजेंसी वाले भी करते हैँ"...

"तभी तो पुलिस भी इनकी छोटी-मोटी गल्तियों को नज़र अन्दाज़ करती है और....

इसी कारण बिना किसी डर...बिना किसी खौफ के इनका धन्धा दिन दूनी रात चौगुनी तेज़ी से फलफूल रहा है"...


"अब तो कम समय में ज़्यादा कमाई के चक्कर में बहुत से बेरोज़गार मर्द-औरत इस धन्धे धड़ाधड़ उतरते जा रहे हैँ"...


"हम्म!...इसीलिए आजकल इन तथाकथित प्लेसमैंट ऐजेंसियों की बाड़ सी आ गई है"...


"घरेलू नौकरानियों की डिमांड ही इतनी ज़्यादा है कि पूरा ज़ोर लगाने पर भी पूर्ति नहीं हो पा रही है"...


"तभी तो आजकल इन प्लेसमैंट वालों के भाव बढे हुए हैँ"...


"कहने को तो ये कहते हैँ कि हम समाजसेवा का काम कर रहे हैँ"...

"गरीब...मज़लूमों को रोज़गार उपलब्ध करवा रहे हैँ लेकिन इनसा कमीना मैँने आज तक नहीं देखा"....


"वो कैसे?"...


"अरे!...इस प्लेसमैंट की आड़ में ये जो जो अनैतिक काम होता है ...उनके बारे में जो कोई भी सुनेगा तो हैरान रह जाएगा"...


"अनैतिक काम?"...


"और नहीं तो क्या?"...

"देह-व्यापार से लेकर स्मगलिंग तक कोई भी धन्धा इनसे अछूता नहीं है"...


"ओह!...


"जिन बच्चों की अभी पढने-लिखने की उम्र है उनसे ज़बर्दस्ती इधर का माल उधर कराया जाता है"...


"कैसा माल?"...


"यही!...स्मैक...ब्राऊन शुगर...पोस्त से लेकर छोटे-मोटे हथियार तक ...कुछ भी हो सकता है"...


"ओह!...स्मैक...ब्राऊन शुगर से लेकर हथियार तक...बाप रे"...


"अरे!...ये प्लेसमैंट का धन्धा तो अपनी घिनौनी करतूतों को छुपाने के लिए करते हैँ"...

"किसी से शादी करने या करवा देने का लालच देकर....

तो किसी को मोटी तनख्वाह पे आरामदायक नौकरी दिलवाने का झुनझुना थमा कर ये अपने प्यादे तैयार करते हैँ"...

"लाया गया तो उन बेचारों को किसी और काम के लिए होता है और झोंक दिया जाता है किसी और काम की भट्ठी में"...


"क्या सच?"...


"हो भी सकता है"...


"मतलब?"...अभी तो तुम ये सब कह रहे थे...वो सब क्या था?"...


"वो तो यार!...मैँ ऐसे ही...मज़ाक...


"तो इसका मतलब...इतनी देर से झूठ पे झूठ बके चले जा रहे थे?"...


"और क्या करता?"...

"तुम सुबह से कामवाली बाई को लेकर परेशान हुए बैठी थी"...


"तो?"...


"तुम्हारा ध्यान बटाने के लिए"...


"हुँह"..


"लेकिन मेरी सभी बातें झूठ नहीं हैँ और...बाकी भी सच हो सकती हैँ...कसम से"....


"वो कैसे?"...


"कलयुग है ये और इसमें कुछ भी हो सकता है क्योंकि....ज़माना बड़ा खराब है"...


"हाँ!...ये तो है"...

"सच में!..ज़माना बड़ा खराब है"...



"ट्रिंग..ट्रिग"...

"देखना तो!...किसका फोन है?"...


"हैलो.....

"कौन?"...

"अरे!...चम्पा....कहाँ है बेटा तू?"....

"दिल्ली में?"...

"लेकिन बेटा!...तू तो गाँव जाने की कह कर गई थी ना?"...

"अच्छा!...शारदा नहीं ले के गई"...

"अभी कहाँ है बेटा?"...

"क्या कहा?...पता नहीं"...

"बेटा!...रो मत...चुप हो जा"...

"यहीं आ जा हमारे पास"....

"पता मालुम है ना बेटा?"...

"अच्छी तरह तो याद करवाया था ना तुझे?"...

"हाँ!...ठीक है"...

"एक काम कर बेटा!...किसी रिक्शे या फिर ऑटो वाले को हमारे घर का पता बता दे"...

"ठीक है बेटा!...किराया हम यहीं दे देंगे"...

"तू चिंता ना कर"...

"हम तो तुझे पहले ही रोक रहे थे ना लेकिन...क्या करें?...वो शारदा नहीं मानी ना"...

"ठीक है!...ठीक है बेटा"....

"हैलो..हैलो...

"क्या हुआ?"...

"फोन क्यों काट दिया बेटा?"...


"क्या हुआ?"....

"चम्पा का फोन था"...


"अच्छा...क्या कह रही थी?"...


"यही दिल्ली में ही है"...

"किसी कोठी में काम कर रही है"....


"लेकिन वो तो गाँव जानी की कह कर गई थी ना?"...


"मैँ ना कहती थी कि सब ड्रामा है...यहीं कहीं लगवा दिया होगा"....

"कह तो रही है...कि आ रही हूँ"...


"कहाँ से फोन किया था?"...


"किसी 'पी.सी.ओ'से कर रही थी"...

"कह तो रही थी कि अभी आधे घंटे में पहुँच जाऊगी"...

"हे ऊपरवाले!...तेरा लाख-लाख शुक्र है"...


"अब तो खुश?"...


"बहुत"...


"एक मिनट!...फोन तो देना"...


"कहाँ मिलाना है?....मैँ मिला देती हूँ"...


"पुलिस स्टेशन"...


"किसलिए?"...


"वैरीफिकेशन..."...


"छोड़ो ना!...कौन पूछता है?"...


***राजीव तनेजा***

"मेरी तीसरी कहानी नवभारत टाईम्स पर"

"मेरी तीसरी कहानी नवभारत टाईम्स पर"



"नामर्द हूं, पर मर्द से बेहतर हूं"





बचाओ ... बचाओ ... की आवाज़ सुनकर मैं उठ बैठा। देखा तो आसपास कोई नहीं था। घड़ी की तरफ नज़र दौड़ाई तो रात के 2 बज रहे थे। पास पड़े जग से पानी का गिलास भरकर मैं पीने को ही था, कि फिर वही रुदन मेरे कानों में गूंज उठा। पिछले कई दिनों से बीच रात यह आवाज़ मुझे सोने नहीं दे रही थी।

अन्दर ही अन्दर अपराध भाव खाए जा रहा था कि उस दिन, अगर मैंने थोड़ी हिम्मत दिखाई होती तो शायद आज मैं यूं परेशान ना होता। जो हुआ उसका मुझे अफसोस है , लेकिन मैं अकेला निहत्था उन हवस के भेड़ियों से उसे बचाता भी तो कैसे ? लगा, जैसे मेरे अन्दर का राजीव अचानक बोल पड़ा हो। क्यों ! शोर तो मचा ही सकते थे कम से कम ? कोशिश भी कहां की थी तुमने ? ज़बान तालू से चिपक के रह गई थी ना ? बोल ही नहीं फूट रहे थे ज़ुबान से तुम्हारे। अपना पांव झटके से छुडाकर चल दिए थे। क्यों ! यही सोचा था ना कि कोई मरे या जिए ... क्या फर्क पड़ता है तुम्हें ?

हां !.. नहीं पड़ता फर्क , कौनसी मेरी सगे वाली थी ? अचानक मैं बोल पड़ा। क्यों ? इंसानियत नाम की भी कोई चीज़ होती है कि नहीं ? वैसे ! .अगर तुम्हारी सगी वाली होती तो तुम क्या करते ? अंतर्मन पूछ बैठा -बचाते क्या उसे ? हुह !.. क्या मैंने उसे कहा था कि यूं देर रात फैशन कर बाहर घूमो फिरो। मैंने तड़प कर जवाब दिया।

अब निबटो इन सड़कछाप लफंगों से खुद ही .. मैं तो चला अपने रस्ते। कौन पड़े पराए पचड़े में ? यह सोच तुम तो पतली गली से भाग लिए थे और वह बेचारी बस दयनीय नज़रों से आंखों में आंसू लिए तुम्हें मदद के लिए पुकारती रही। क्यूं !.. कुछ फर्ज़ नहीं बनता था तुम्हारा ? जैसे अंतरात्मा ने धिक्कारा हो।

बिना बात के मैं पंगा क्यों मोल लूं ? मैंने बिना किसी लाग लपेट के जवाब दिया..यही घुट्टी में घोल - घोल कर पिलाया गया है हमें बचपन से कि अपने मतलब से मतलब रखो। किसी की मुश्किलों में मत अड़ाओ अपनी टांग। ...और वैसे भी किस - किसको बचाता फिरूं मैं ? हर जगह तो यही हाल है। अब उस दिन की ही लो . ..क्या मैंने कहा था शर्मा जी से कि बैंक से मोटी रकम निकलवाओ और फिर पालथी मार वहीं गिनने बैठ जाओ। .. . अब यूं शो - ऑफ करेंगे तो भुगतना तो पड़ेगा ही ना। पड़ गए थे ना गुंडे पीछे ? हो गई थी ना तसल्ली ? बाद में बचाओ - बचाओ कर के काहे पुकारते थे ? सबको अपनी जान प्यारी है, कौन आएगा बचाने ? ऊपर से लगे हाथ नोकिया का मंहगा फोन ( N91 ) निकालकर लगे पुलिस का नम्बर घुमाने !

क्या डॉक्टर ने कहा था कि हर जगह अपनी शेखी बघारो ? फोन का फोन भी गया और दुनिया भर के सवाल - जवाब अलग से।
कितने का लिया था. . .बिल वाला है या नहीं ... कोई प्रॉब्लम तो नहीं ? महाशय बडे मज़े से लुटेरों को ही एक - एक कर खूबियां बताने चले थे। साढ़े अठाईस हज़ार ... आठ जीबी इनबिल्ट हार्ड डिस्क ... स्टील बॉडी ... म्यूज़िक इडिशन .. 2 मेगा पिक्सल कैमरा ... ब्लू टुथ और न जाने क्या-क्या।

पहले आराम से लुटपिट लो ... बाद में करते रहना कंप्लेंट - शंमप्लेंट। लुटेरे भी बड़े इत्मीनान से और कॉन्फिडेंस से बोले।
जब तक बात समझ में आती तब तक तो वो रफूचक्कर हो चुके थे। अब पुलिस ... पुलिस चिल्लाने से क्या फायदा जब चिड़िया चुग गई खेत ? हुह !.. कभी टाइम से आई भी है पुलिस,जो उस दिन आ जाती ? अरे !.. जिसे पुकार रहे थे ... उन्हीं की शह पर तो होता है यह सब ।

कहते हैं न कि सैयां भए कोतवाल .. . तो डर काहे का। हर चोरी - चकारी में .. . हर राहजनी में . , . हर जेबतराशी में ... हर अवैध धन्धे में...इन्हें सब पता रहता है कि ... कब, किसने और किस वारदात को अंजाम दिया। चाहें तो दो मिनट में ही चोर को माल समेत थाने में चाय - नाश्ते पर बुलवा लें। ये चाहें तो शहर में हर तरफ अमन और शांति का माहौल हो जाए।

छोड़ो ये बेकार में इधर - उधर की बातें ... सीधे - सीधे कह क्यों नहीं देते कि ... दम नहीं है तुममें। चूक चुके हो तुम लड़ने से...हौसला नहीं है तुममें विरोध करने का...नपुंसक हो तुम, मर्द नहीं। किन्नर हो तुम...अंतर्मन बिना रुके ताव में बोले चला जा रहा था। मालूम भी है तुम्हें कि हुआ क्या था उस दिन ? तुम तो मस्त होकर भजन - कीर्तन में जुटे थे और वहां बाहर मेरी ऐसी की तैसी हुई पड़ी थी।

‘ चल यहां से फूट ले वरना चीर डालेंगे, ‘ कहकर उन्होंने मुझे धमकाया था। दिसम्बर की सर्द रात में भी पसीना - पसीना हो उठा था मैं। क्या मैंने गलत किया जो घबरा कर वापस मुड़ गया था ? पता नहीं क्या हुआ होगा उसका, अचानक मन चिंतित स्वर में बोल उठा। बस तब से उसका ये बचाओ - बचाओ का स्यापा मुझे सोने नहीं दे रहा है। न चाहते हुए भी बार बार उसी का ख्याल आने लगता है। पता नहीं ! क्या हुआ होगा उसके साथ ? ज़िन्दा भी होगी या ...? आगे बोला नहीं गया मुझसे।

छोड़ो यह खोखली हमदर्दी ... कुछ नहीं धरा इसमें, एक बार फिर अंतर्मन ताना मारता हुआ बोल पड़ा। हां ! मर्द नहीं हो तुम क्योंकि उस दिन जब वे चार मिल कर बीच-बाज़ार उस निहत्थे को बिना बात पीट रहे थे तब . . . समूची नपुंसक भीड़ के साथ तुम भी तो खड़े तमाशा ही देख रहे थे न !

हां ! मर्द नहीं हो तुम क्योंकि, वह पुलिस वाला तुम जैसे नामर्द लोगों के सामने सिर्फ इसलिए उन बेचारे गरीब को बुरी तरह धुन रहा था कि उन्होंने हफ्ता टाइम पर नहीं दिया। हां-हां मर्द तो वो सरकारी बाबू हैं ना जो हमारे बार - बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद बेचारे वर्मा जी की बुढ़ापा पेंशन पिछले छब महीने से रोके बैठा है, क्योंकि उन्होंने घूस नहीं दी।

मैं भड़क उठा। हां ! मर्द तो वह सरकारी डॉक्टर हैं, जो ड्यूटी के समय ही डंके की चोट पर अपने विज़िटिंग कार्ड हाथ में थमाता है कि यहां छोड़ो और मेरे क्लिनिक पर आकर अपनी इलाज करवाओ। हां ! मर्द तो वह बिजली विभाग का मीटर रीडर है, जो मुझ नपुंसक को चंद नोटों की खातिर बिजली चोरी के गुर सिखाने को तैयार बैठा है। हां ! मर्द तो वह ढाबे वाला है, जो परसों उस बाल मज़दूर को दो रोटी ज़्यादा खाने पर बुरी तरह मार रहा था।

हां ! असली मर्द तो वे हैं जो मर्दाना जिस्म, मर्दाना ताकत रखने के बावजूद किसी अबला नारी की अस्मत लुटते देख नज़रें फेर लेते हैं। हो गया भाषण पूरा .. या अभी भी कुछ बाकी है ? अंतर्मन मेरा मखौल उड़ाता-सा बोला, इन्हें मर्द कहते हो तुम ? बड़ी छोटी सोच है तुम्हारी।

अरे ! असली जवां मर्द तो नंदीग्राम में हैं, गोधरा में हैं और पूरे गुजरात में हैं। मर्द तो वे हैं जिन्होंने, कश्मीर से हिन्दुओं का पलायन करवा दिया। मर्द तो वे हैं, जिन्होंने गुजरात छोड़ने के लिए मुस्लिमों को मजबूर कर दिया। मर्द तो वे थे जिन्होंने धार्मिक उन्माद में आकर बाबरी विध्वंस को अंजाम दिया था। ...और उसे कैसे भूल गए ? वह भी तो असली मर्द ही था, जिसने एक पंथ दो काज करते हुए तंदूर में अपने प्यार को भून ‘ तंदूर कांड ’ को जन्म दे लगे हाथ .. अमूल मक्खन वालों का एड भी कर डाला था मुफ्त में। अंतर्मन मेरी हां में हां मिलाता हुआ बोला।
मर्द तो वे थे, जिन्होंने दिनदहाड़े हमारी संसद में घुसकर हमारे लोकतांत्रिक ढांचे को ही नष्ट करने की साजिश रची थी।

वो मर्द कहां थे, जिन्होंने हमारे महा ईमानदार नेताओं को बचाने की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए ? मेरा अंतर्मन जैसे खुद से ही बातें करने लगा था। मैंने बात आगे बढ़ाई। मर्द तो वह बाहूबली का बेटा है न...वह भाई था, जिसे अपनी बहन की खुशी से ज़्यादा अपने परिवार, अपने खानदान की इज़्ज़त प्यारी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी बहन के प्यार का अपहरण करवा कर उसे मार डाला था। मेरी आवाज़ भी जैसे तीखी हो चली थी। ..और उसे कैसे भूल गए ?.. मर्द तो वह मंत्री का बेटा भी था, जिसने बारबन्द होने की बात सुन गुस्से में आकर बार बाला को ही टपका डाला था।

मर्द तो वह मंत्री था न, जिसने अपनी प्रेमिका मधुमिता को मौत के घाट उतारा था...अंतर्मन उछलता हुआ बोल पड़ा। हां !.. वे सिक्योरिटी वाले मर्द ही तो थे, जिन्होंने हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गोलियों से छलनी कर मार डाला था। शायद वे लिट्टे वाले भी मर्द ही रहे होंगे, जिन्होंने राजीव गांधी को मारा था। ...और वे एसटीएफ वाले नामर्द साले. ... जिन्होंने वीरप्पन को मार गिराया था ? ...मैं व्यंग्यबाण चलाता बोल उठा।

तुम क्या सोचते हो कि मर्द बिरादरी सिर्फ भारत में ही बसती है ? मेरी बात अनसुनी करता हुआ, अंदर का राजीव बोलता चला गया। ..अरे बुद्धू !... पूरी दुनिया भरी पड़ी है मर्दों से ... वो मर्द ही तो थे, जिन्होंने 9-1 1 की घटना को अंजाम दे हज़ारों बेगुनाहों को ज़िन्दा दफना डाला था।

हां, एक नई बात सुनो ... इन्सानों के अलावा देश भी मर्द-नामर्द दोनों किस्मों के हुआ करते हैं। अच्छा !... व कैसे ? अब ये अमेरिका को ही लो ... असली जवां मर्द देश है ... किसी से भी नहीं डरता ... सिवाय लादेन के। ... मैं हंसी उड़ाता हुआ बोला.. देखा नहीं, कैसे उसने तेल के खातिर ... ताकत के खातिर ... पैसे के खातिर ... मित्र देशों को बरगला कर इराक पर कब्ज़ा जमा लिया। हां, असली जवां मर्द ही तो है, जिसने सद्दाम का बेवजह तख्तापलट कर उसे फांसी पर चढ़ा दिया।

इसे कहते हैं ... मर्द। ...और तुम ... हुह !

तुम कहते हो कि मर्द नहीं हूं मैं. .. क्योंकि मुझे दर्द नहीं होता ? हां ! मुझे दर्द होता है जब कोई मर्द किसी अबला नारी की इज़्ज़त लूटता है। हां ! मुझे दर्द होता है, जब कोई मुशर्रफ सारे कानूनों को ताक पर रख पाकिस्तान का बादशाह और सेनापति दोनों बन बैठता है। हां ! मुझे दर्द होता है, जब कोई मर्द मुल्क हिन्दी - चीनी भाई - भाई का नारा दे हमारी पीठ में ही छुरा भोंकता है। हां ! मुझे दर्द होता है, जब कोई मर्द मुल्क धोखे से करगिल पर कब्जा जमाता है।

हां !. मुझे दर्द होता है, जब देखता हूं कि तथाकथित बड़े स्कूल - कॉलेजों के मर्द प्रिंसिपल तथा अध्यापक यौन शोषन में लिप्त नज़र आते हैं। हां ! मुझे दर्द होता है, जब नकली स्टिंग ऑपरेशन करवा के कोई मर्द पत्रकार किसी अध्यापिका की इज़्ज़त सरेआम नीलाम करवा डालता है। अगर यही सब मर्दानगी की निशानियां हैं तो लानत है ऐसी मर्दानगी पर और ऐसे मर्दों पर।

इससे तो अच्छा मैं नामर्द ही सही। किसी के साथ गलत तो नहीं करता ... बुरा तो नहीं करता। मैं डरपोक ही सही ... लेकिन फिर भी इन बहादुरों से लाख गुना अच्छा हूं। नहीं बनना है मुझे ऐसा मर्द जो दूसरों के दर्द को न समझ सके। ऐसे ही सही हूं मैं ... नामर्द ही सही ... किन्नर ही सही। हां !... नपुंसक हूं मैं. .. नपुंसक हूं .... नपुंसक हूं...।

राजीव तनेजा

"अन्धा बाँटे रेवड़ियाँ"

"अन्धा बाँटे रेवड़ियाँ"


***राजीव तनेजा***
नोट:यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है।किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है

"क्या हुआ?"...

"आते ही ना राम-राम..ना हैलो हाय"....

"बस सीधा बैग पटका सोफे पे और तुरन्त जा गिरे पलंग पे...धम्म से"...

"कम से कम हाथ मुँह तो धो लो"...


"अभी नहीं...थोड़ी देर में"..


"चाय बनाऊँ?"...


"नहीं!...मूड नहीं है"..


"क्या हुआ है तुम्हारे मूड को?"...

"जब से आए हो..कुछ परेशान से ...थके-थके से...लग रहे हो"..


"बस ऐसे ही"...


"फिर भी..पता तो चले"...


"कहा ना...कुछ नहीं हुआ है"...


"नहीं..कुछ तो ज़रूर है...मैँ नहीं मान सकती कि...

आप जैसा छोड़ू इनसान और...इस तरह चुपचाप बैठ जाए?"..

"हो ही नहीं सकता"


"क्यों बेफिजूल में बहस किए जा रही हो?"...

"एक बार कह तो दिया कि कुछ नहीं हुआ है"मैँ गुस्से से बोल उठा..


"हुँह!...एक तो तुम्हारी फिक्र करो और ऊपर से तुम्हारा गुस्सा सहो"..


"नहीं बताना है तो ना बताओ...तुम्हारी मर्ज़ी"...

"ये तो तुम कुछ परेशान से दिखे तो पूछ लिया वर्ना...मुझे कोई शौक नहीं है कि बेफाल्तू में माथापच्ची करती फिरूँ"..


"एक तुम हो जो सारी बातें गोल कर जाते हो और एक अपने पड़ोसी शर्मा जी हैँ जो....

आते ही पानी बाद में पीते हैँ...सारी राम कहानी पहले बतियाते हैँ"...


"तुम्हें?"..


"मुझे क्यों बताने लगे?...अपनी घरवाली को बताते हैँ"...


"ओह!...फिर ठीक है"मेरे चेहरे पे इत्मिनान था

"कल ही तो देखा था उसे पड़ोस वाले कैमिस्ट से दवाई लेते हुए"...


"तो?"...


"अरे!...पेट कमज़ोर है स्साले का"...

"दस्त लगे रहते हैँ हमेशा...तभी तो कोई बात पचा नहीं सकता"...

"सुनो"...


"क्या?"...


"ज़रा कम्प्यूटर ऑन कर के नैट तो चलाना"...


"उफ...तौबा!...आप और...आप का कम्प्यूटर"..

"शाम होते ही इंतज़ार रहता है कि कब जनाब आएँ और कब कड़क चाय की प्याली और बिस्कुट के साथ दो-चार प्यार भरी बातें हों"...

"कुछ मैँ इधर की कहूँ..कुछ आप उधर का हाल सुनाओ"...

"लेकिन आप हैँ कि..आते ही कम्प्यूटर ऑन करने को कह रहे हैँ"...

"कम्प्यूटर ना हुआ..मेरी सौत हो गया"...

"इस मुय्ये कम्प्यूटर से तो अच्छा था कि तुम सौत ही ला के घर पे बिठा देते तो बढिया रहता"...


"वो कैसे?"...


"कम से कम लड़-झगड़ के ही सही...टाईम तो पास हो जाया करता मेरा"...

"यहाँ तो बस चुपचाप टुकुर-टुकुर ताकते रहो जनाब को कम्प्यूटर पे उँगलियाँ टकटकाते हुए"...

"और तो जैसे कोई काम ही नहीं है मुझे"..


"अरे यार!..राखी सावंत का नया आईटम नम्बर आया है ना"...


"कौन सा?"...


"जो सबको क्रेज़ी किए जा रहा है"...

"उसी का विडियो डाउनलोड करना है"...


"क्यों?"...


"रिंकू ने मंगवाया है"..


"सब पता है मुझे कि रिंकू ने मंगवाया है या फिर पिंकू ने मंगवाया है"...


"अरे यार!...तुम तो खामख्वाह शक करती हो"...

"सच..उसी ने मंगवाया है"...


"कम से कम झूठ तो ऐसा बोलो कि पकड़ में ना आए"...

"क्यों अपने कमियों को छुपाने के लिए दूसरे का नाम ले ...उसे बदनाम करते हो?"...

"कई बार तो देख चुकी हूँ कि खुद तुम्हारा मोबाईल उस कलमुँही की अधनंगी तस्वीरों और विडियोज़ से भरा पड़ा है "..

"पता नहीं ऐसा क्या धरा है इस मुय्यी राखी की बच्ची में कि बच्चे बूढे सब उसी पे लट्टू हुए जा रहे हैँ?"...

"मेरा बस चले तो अभी के अभी कच्चा चबा जाऊँ"...


"अरे!..तुम्हें क्या पता कि क्या गज़ब की आईटम है ...आईटम क्या पूरी बम्ब है बम्ब"....

"उसका फिगर...उसकी सैक्स अपील...वल्लाह...क्या कहने"मैँ मन ही मन बुदबुदाया..


"अरे!..सब का सब नकली माल है"...

"उसका असल देख लो तो कभी फटकोगे भी नहीं उसके पास"मानो बीवी ने मेरे मन की बात भांप ली थी....


"ट्रिंग..ट्रिंग"


"सुनो!...अगर कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना कि अभी आए नहीं हैँ"...


"क्यों?...क्या हुआ?...बात क्यों नहीं करना चाहते?"..


"कहा ना"...


"क्या?"..


"यही कि...कोई मेरे बारे में पूछे तो साफ मना कर देना"...


"हुँह!....खुद तो पहले से ही सौ झूठ बोलते हैँ और अब मुझसे भी बुलवा रहे हैँ"..


"समझा कर यार"मैँ रिकवैस्ट भरी नज़रों से देखता हुआ बोला....


"क्या समझूँ?"...


"प्लीज़"..


"ठीक है!...इस बार तो बोले देती हूँ लेकिन अगली बार नहीं "...


"ठीक है...अभी की मुसीबत तो निबटाओ"...


"हैलो.."..

"नमस्ते.."...

"जी.."..

"जी.."...

"अभी तो आए नहीं हैँ...आते ही मैसैज दे दूंगी

"ओ.के....बाय...ब्ब बॉय"...


"कौन था?"...


"वही..तुम्हारी माशूका...'कम्मो'....और कौन?"...


"तो फिर दिया क्यों नहीं फोन?"...


"तुमने खुद ही तो मना किया था"...


"इसके लिए थोड़े ही किया था"...


"और किसके लिए किया था?"...


"वो..वो...


"याद करो...तुमने ही कहा था कि जो कोई भी हो...साफ मना कर देना"...


"तुमसे तो बहस करना ही बेकार है"..

"अपने आप दिमाग नहीं लगा सकती थी क्या?"..


"गल्तियाँ तुम करो और भुगताऊँ मैँ?"...


"ओ.के बाबा!...तुम सही...मैँ गलत"....

"अब ठीक?"...


"हम्म"...


"तुम्हें पिछली बार भी समझाया था कि 'कम्मो' मेरी माशूका नहीं....बहन है"...


"सब पता है मुझे कि कौन किसकी कैसी बहन है?और...कौन किसका कैसा भाई है?"...


"मतलब?"मैँ आगबबूला हो उठा...


"सब जानते हो तुम"..


"ट्रिंग..ट्रिंग..."तभी फोन फिर घनघना उठा


"जो कोई भी मेरे बारे में पूछे ...साफ इनकार कर देना"...


"नहीं...बिलकुल नहीं"..


"पक्का..इस बार उसी का होगा"मैँ बड़बड़ाता हुआ बोला...


"किसका?"...


"प्लीज़...मुझे फोन मत देना"..

"तुम्हें मेरी कसम"...


"हुँह..."इतना कह बीवी फोन की तरफ बढ गई...

"हैलो"...

"कौन?"....

"ओह!...नॉट अगेन"कहते हुए बीवी ने फोन क्रैडिल पर रख दिया...


"किसका फोन था?"...

"पता नहीं...ऐसे ही कोई पागल है"...

"बार-बार फोन कर के तंग करता है"...


"कहता क्या है?"...


"कुछ नहीं"...


"मतलब?"...


"बस ऐसे ही ...ऊटपटांग बकता रहता है "...


"क्या?"...


"कुछ भी उल्टा-पुल्टा"...


"ज़रूर तुम्हारा कोई आशिक होगा"...


"मेरा?"...


"और नहीं तो मेरा?"..


"रहने दो...रहने दो...ये वेल्ला शौक मैँने नहीं पाला हुआ है"...


"तुमने नहीं पाला तो क्या?...उसने तो पाला हुआ है ना जो तुम्हें बारंबार फोन करता है"...



"मुझे क्या पता?"

"कहीं से नम्बर मिल गया होगा"...


"अच्छा...अब ये बताओ कि तुम फोन उठाने से कतरा क्यों रहे थे?"...


"बस ऐसे ही"...


"फिर भी ..पता तो चले"...


"अरे!...वो 'घंटेश्वरनाथ बल्लमधारी' नाक में दम किए बैठा है"..


"तो उसी के डर से फोन स्विच ऑफ किए बैठे हैँ जनाब?"बीवी फोन उठा मुझे दिखाती हुई बोली....


"यही समझ लो"...


"तुम तो ऐसे ही बेकार में हर किसी ऐरे गैरे नत्थू खैरे से डरते रहते हो"...


"वो कोई ऐरा गैरा नहीं है बल्कि एक माना हुआ नामी गिरामी साहित्यकार है"...


"तो तुम क्या चिड़ीमार हो?"...

"तुम भी तो एक उभरते हुए व्यंग्यकार हो ना?"...


"अरे!...वो पुराना चावल घिस-घिस के संवर चुका है इस साहित्य की लाईन में और मैँ अभी नया खिलाड़ी हूँ"...


"लेकिन अब तो तुम्हारा भी थोड़ा-बहुत नाम हो चला है"...

"सो!..कमी किस बात की है?"...


"माना कि नाम हो चुका है लेकिन सिर्फ ब्लागजगत की दुनिया में"...


"तो क्या हुआ?"...

"क्या कमी है इस ब्लॉगिंग की वर्चुअल(आभासी)दुनिया में?"..


"इस ब्लॉगिंग की वजह से ही तुमने लिखना शुरू किया और...

इसी वजह से तुम में हौंसला आया कि अपने लिखे को अखबारों वगैरा में भेज के देखा जाए"

"नतीजा सामने है...तुमने तीन रचनाएँ भेजी नवभारत टाईम्स वालों को और उन्होंने बिना किसी कट के तीनों ही अप्रूव कर छाप दी"..

"अब तो खुद मेल भेज-भेज के दूसरी साईट वाले भी इंवाईट करते हैँ तुम्हें लिखने के लिए"..


"बात तो तेरी ठीक है लेकिन नैट पे लिखना और बात है और किताबों और अखबारों में छपना-छपाना और बात है"...


"लेकिन मैँने तो सुना है कि ब्लॉगिग भी साहित्य की ही एक नई विधा है और उससे कहीं बेहतर है"...


"बात तो तेरी सोलह ऑने सही है...यहाँ हम अपनी मर्ज़ी के मालिक जो खुद होते हैँ"..

"ब्लॉग में हम किसी सम्पादक का पब्लिशर की दया के मोहताज नहीं होते क्योंकि...यहाँ कोई हमारी रचनाओं को खेद सहित नहीं लौटाता है"...


"और एक खूबी ये भी तो है कि हमें अपने लिखे पर कमैट भी तुरंत ही मिलने शुरू हो जाते हैँ"..


"बिलकुल!...यहाँ लिखते के साथ ही पता चलना शुरू हो जाता है कि हमने सही लिखा या फिर गलत"..


"इन्हीं सब खूबियों की वजह से ब्लॉगिंग साहित्य से बेहतर है ना?"...


"लेकिन कईयों के हिसाब ये ये खूबियाँ नहीं...कमियाँ हैँ"..


"ये सब उन्हीं नामचीनों के द्वारा फैलाया गया प्रापोगैंडा होगा जिनको तुम ब्लॉगियों के चलते अपनी कुर्सी खतरे में नज़र आ रही होगी"...


"मैँ अभी हाल ही में कहीं पढा था कि बीबीसी के किसी बड़े अफसर ने कहा है कि...

हमें टीवी...अखबार...मैग्ज़ीनज़ के अलावा हर उस व्यक्ति से खतरा है जिसके पास एक अदद कम्प्यूटर और नैट का कनैक्शन है"..


"बिलकुल सही कहा है"...

"तुम्हें पता है कि कई बार मीडिया की सुर्खियों में आने से भी बहुत पहले कुछ खबरें ब्लॉगजगत में धूम मचा रही होती है"..


"जैसे?"..


"ये मोनिका लैवैंसकी और बिल क्लिंटन वाला काण्ड भी सबसे पहले नैट पे ही उजागर हुआ था"...


"अच्छा?"..

"क्या ये सही है कि आजकल चीन के दमन के चलते तिब्बत से आने वाली लगभग हर खबर का जरिया ब्लाग और इंटरनैट है?"...


"बिलकुल"...

"बाहरले मीडिया को जो खबरों के कवरेज की इज़ाज़त नहीं है"...


"और वहाँ का लोकल मीडिया तो सारी खबरें सैंसर होने के बाद ही दे रहा होगा?"..


"यकीनन"...

"आज हर बड़ी से बड़ी हस्ती का अपना ब्लॉग है..चाहे वो आमिर खान हो या फिर अमिताभ बच्चन"...


"अच्छा?"...


"यहाँ उनकी भी वही अहमियत है जो मेरी है या फिर किसी भी अन्य ब्लॉगर की"..

"सीधी बात है कि जिसकी लेखनी में दम होगा...जिसका लिखा रुचिकर होगा उसी के पास रीडर खिंचे चले आएँगे"..


"आमिर का तो मैँने सुना था लेकिन 'बच्चन साहब' को ब्लॉग बनाने की क्या सूझी?"...


"अरे यार!..मीडिया में बहुत कुछ अंट संट बका जा रहा था ना उनके खिलाफ"..

"सो!...उसी चक्कर में अपना पक्ष रखने के लिए कोई ना कोई माध्यम तो चुनना ही था उन्हें"...

"तो ऐसे में ब्ळॉग से बेहतर और भला क्या होता?"...


"हम्म!..ये बात तो है"...


"पता है...उनकी एक-एक पोस्ट के लिए पाँच-पाँच सौ से भी ज़्यादा रिप्लाई आ रहे हैँ"...


"अरे वाह!...इसका मतलब कि यहाँ भी आते ही धूम मचा दी"..


"बिलकुल"..

"लेकिन एक कमी खल रही है उनके ब्ळॉग में मुझे"...


"क्या?"...

"हिन्दी भाषी होने के बावजूद..

हिन्दी फिल्मों की बदौलत नाम..काम...शोहरत और पैसा पाने के बावजूद...उन्होंने अपना ब्लॉग अंग्रेज़ी में बनाया"...

"य्रे बिग बी का खिताब भी तो उन्हें हिन्दी फिल्मों की बदौलत ही मिला ना?"...


"अरे!..अंग्रेज़ी में ब्लॉग बनाने के पीछे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुँचाने की मंशा रही होगी उनकी"...

"तुम्हारे हिन्दी के ब्लॉग हैँ ही कितने?"..

"अभी तक तुम्हारे चार ब्लॉगों को मिला के कुल जमा छब्बीस सौ ही हैँ ना?"...


"माना कि फिलहाल छब्बीस सौ ब्लॉग ही है हिन्दी के लेकिन...

लगभग आठ महीने पहले इनकी संख्या सिर्फ 800 से 900 के बीच ही थी"...

"ये तो देखो कि कितनी तेज़ी से हम बढते जा रहे हैँ"...


"लेकिन अभी भी तुम दुनिया भर में फैले कुल ब्लॉगरों की संख्या का महज़ 0.03 % ही हो"..


"तो क्या हुआ?"...

"बूंद बून्द से ही घड़ा भरता है"...

"आज छब्बीस सौ हैं तो क्या?"...

"आने वाले समय में छब्बीस हज़ार भी होंगे और ऊपरवाले ने चाहा तो एक ना एक दिन हम छब्बीस लाख के आँकड़े को भी पार करेंगे"..

"चिंता ना करो...भविष्य हमारा उज्जवल है"..


"बड़े लोगों के इस ब्लॉगिरी की लाईन में कूदने से एक फायदा तो हुआ है"...


"वो क्या?"...


"यही कि कुछ साल पहले जिन सैलीब्रिटीज़ से रूबरू मिलने...उनसे बात करने की हम कभी सपने में भी सोच भी नहीं सकते थे"..

"आज हम उनके ब्ळॉग पे कमैंट कर डाईरैक्ट अपने दिल की बात कह सकते हैँ"..


"ये बात तो है"..

"खैर!...उनकी छोड़ो...वो सब तो पहले से ही जाने माने लोग हैँ"...

"उनसे क्या मुकाबला?"...


"इस 'घंटेश्वरनाथ'की बात करो"...

"ये तो आम आदमी ही है ना?"..


"अरे!...इसका भी बड़ा नाम है आजकल"...

"चाहे कोई कवि सम्मेलन हो या फिर कोई मुशायरा...या फिर हो किसी नए पुराने लिक्खाड़ की किताब का विमोचन"..

"हर जगह उसी को पूछा जाता है...उसी को बारंबार बुला कर मान-सम्मान दिया जाता है"...


"अरे!..मान सम्मान दिया नहीं जाता बल्कि वो खुद ही सब कुछ अपने फेवर में मैनुप्लेट करके अपना जुगाड़ बना लेता है"..


"रोज़ाना अखबारों...पत्रिकाओं...मैग्ज़ीनों ...पर्चों में उसका कोई ना कोई लेख छपता रहता है"...


"तो क्या?"...

"उन्हीं में यदा कदा तुम्हारी कहानियाँ भी तो छपती हैँ ना?"...


"अरे..उसे लिखने के पैसे मिलते हैँ और मेरा माल मुफ्त में ही हड़प लिया जाता है"...


"अफसोस तो इसी बात का है कि..जहाँ एक तरफ उसे मंच पे खाली बैठे बैठे पान चबाते हुए जुगाली करने के भी पैसे मिलते हैँ ...

वहीं दूसरी तरफ तुमसे फोकट में कविता पाठ से लेकर मंच संचालन तक करा लिया जाता है"..


"यही सोच के खुद को तसल्ली का झुनझुन्ना थमा देता हूँ कि चलो कम से कम इसी बहाने मेरे काम की चर्चा तो होती है"...


"लेकिन ऐसी फोकट की चर्चा से फायदा क्या?"...


"कभी तो नोटिस में लिया जाएगा मेरा काम"...


"मुझे तो लगता है कि शर्म के मारे तुम खुद ही नहीं मांगते होगे"...


"बात तो तेरी कुछ-कुछ ठीक ही है"..


"अरे...बिना रोए कभी माँ ने भी बच्चे को दूध पिलाया है?"...

"जो लोग तुम्हें खुद ही पैसे देने लगे?"...

"हक है तुम्हारा...बेधड़क हो के माँग लिया करो"...

"इसमें शर्म काहे की?"...


"यार!...हिम्मत कर के पैसे मांगने की कभी कभार जुर्रत कर भी लो तो घंटेश्वरनाथ का यही टका सा जवाब मिलता है कि...

शुक्र करो...हमारी बदौलत मीडिया की सुर्खियों में तो छाए हुए हो कम से कम"..


"अब अगर कहीं कोई प्रोग्राम हो तो मुझे ज़रूर ले चलना "..

"उसी से पूछूँगी कि ऐसी फोक्की सुर्खियों को क्या नमक बुरका के चाटें हम?"...


"खैर छोड़ो ये सब बातें...इस बात की तसल्ली है मुझे कि इसी बहाने मेरी खुद की फैन फालोइंग बन गई है "...


"सही बात ..उसके जैसे चमचों के दम पर इकट्ठा की हुई भीड़ के बल पे नहीं कूदते हो तुम"


"कोई डरने वरने की ज़रूरत नहीं है तुम्हें उससे"...

"ज़्यादा चूँ-चाँ करे तो उसी के खिलाफ मोर्चा खोल देना"..


"अरे यार!...कैसे विरोध करूँ उसका?"..

"गुरू है वो मेरा"...


"गुरू गया तेल लेने"...

"कोई ऐसी अनोखी दीक्षा नहीं दी है तुम्हें उसने जो तुम पूरी ज़िन्दगी गुरूदक्षिणा देते रहोगे"...

"तुम में जन्मजात गुण था लिखने का"...

"माँ जी बता रहती थी कि बचपन से ही पन्ने काले करते रहते थे"...


"वो बात तो ठीक है लेकिन मंच पे कविता पाठ का पहला चाँस तो उसी की बदोलत मिला ना?"..


"हुँह!...चाँस दिया"...

"अपनी गर्ज़ को तुम्हें बुलवा लिया था"..

"ऐन टाईम पे उसका प्यादा जो बिमार पड़ गया था"..

"सो महफिल में रंग जमाने तुम्हें स्टैपनी बना तुम्हारा सहारा लिया था उसने"..


"हाँ ये बात तो है...मजबूरी थी उसकी ....आयोजकों से ब्याना जो पकड़ चुका था"...


"तुम जैसे सीधे-साधे लोगों को मोहरा बना अपना उल्लू सीधा करता है वो"..

"कोई ज़रूरत नहीं है फाल्तू उसके चक्करों में पड़ने की...अपना मस्त हो के काम करो"...

"बड़े देखे हैँ ऐसे गुरू शूरू मैँने"..


"कई बार यही सोच-सोच के परेशान हो उठता हूँ कि आखिर कब तक उसके गुरुत्व की कीमत चुकाता रहूँगा?"...


"आपको तो नाहक परेशान होने की आदत पड़ी हुई है"...

"खा थोड़े ही जाएगा हमें?"...

"एक काम करो...


"क्या?"...


"ऐसा सबक सिखाओ उसे कि छटी का दूध याद करते करते नानी भी याद आ जाए"..


"कैसे?"...


"अरे!..लेखक हो...कलम की ताकत को पहचानो...उसी से वार करो"...


"तुम जानती नहीं हो उसे....बहुत पहुँचा हुआ खुर्राट है वो"...

"एक बार में ही समझ जाएगा कि उसी के बारे में लिखा है मैँने"..


"तो क्या हुआ?"...

"समझ जाएगा तो समझ जाएगा"...

"कौन सा हम उसके गुँथे आटे की रोटियाँ पाड़ रहे हैँ?"..

"और वैसे भी कोई हम नाम थोड़े ही उसका लिखेंगे"...


"ऐसे तो चाहते हुए भी वो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा"..


"बिलकुल!..खूब नमक मिर्च लगा के ऐसा तीखा मसालेदार लिखना कि बस तड़प के रह जाए"...

"ऐसी-ऐसी बातें लिखना कि बिना खुल्लमखुल्ला खुलासा किए ही सब समझ जाएँ कि किसकी बात हो रही है"...


"ऐसा करना ठीक रहेगा?"...


"क्यों?...वो क्या हमारे साथ सब ठीक ही करता आया है अब तक?"...

"पिछले तीन साल से हर सम्मेलन...हर मुशायरे...में उसी की तो बँधुआ गिरी कर रहे हो"...

"देना-दिलाना कुछ होता नहीं है और जहाँ मन होता है...वहीं फटाक से फोन करके बुलवा लेता है कि...

फलानी-फलानी जगह पे फलाने-फलाने टाईम पे पहुँच जाना"..

"ये नहीं कि किराए-भाड़े के नाम पे ही कुछ थमा दे"...

"हुँह!...टाईम का टाईम खोटी करो और ऑटो खर्चा भी पल्ले से भरो"...


"लेकिन मैँ तो बस से...


"तो क्या हर जगह अपनी गुरबत का ढिंढोरा पीट डालोगे?"...

"अरे ओ राजा हरीशचन्द्र की औलाद!...पर्सनली कौन जानता है तुम्हें इस कहानियों की दुनिया में?"...

"थोड़ी बहुत गप भी तो मार सकते हो"...

"तुम्हें तो लिखना चाहिए कि मैँ ए.सी कार में सफर करता हूँ हमेशा और...

वो भी 'सी.एन.जी' वाली नहीं बल्कि 'पैट्रोल' वाली"...


"और हाँ!...एक बात का हर हालत में ध्यान रखना है कि. ...

कहानी के शुरू में और आखिर में मोटे-मोटे शब्दों में ये लिखना बिलकुल नहीं भूलना कि ये कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है"...

"इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई भी...किसी भी तरह का संबध नहीं है"..

"बाद में सौ लफड़े खड़े हो जाते हैँ...इसलिए पहले ही सावधानी बरत लो तो ज़्यादा अच्छा है"..


"तुम्हारा कहा अक्षरश सही है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहानी कहाँ से शुरू करूँ?"...


"वहीं से जहाँ से उसने शुरूआत की थी"...


"मतलब...जब उसने शादी की....तब से?"...


"नहीं...उससे भी पहले से...जब वो हमेशा उस ऐंटीक माडल की टूटी साईकिल पे नज़र आया करता था"....


"वही!..जो कई बार बीच रास्ते जवाब दे पंचर हो जाया करती थी?"...


"कई बार क्या?...हमेशा ही तो उसी को घसीटता नज़र आता था"...

"बल्कि यूँ कहो तो ज़्यादा अच्छा रहेगा कि वो साईकिल पे कम और साईकिल उस पे ज़्यादा लदी नज़र आती थी"


"बिलकुल सही कहा"...


"ओ.के...ये प्वाईंट तो नोट कर लिया...अब आगे?"मैँ नोटबुक में कलम घिसता हुआ बोला...


"वो सब बातें लिखना कि कैसे वो उल्टे सीधे दाव पेंच चलता हुआ...

एक मामुली कवि से आज साहित्य जगत की मानी हुई हस्ती बन बैठा है"...

"कैसे उसकी हाजरी के बिना हर महफिल सूनी-सूनी सी लगती है"..


"लेकिन ये उसकी तारीफ नहीं हो जाएगी?"...


"यही तो इश्टाईल होना चाहिए बिड्ड़ु...

मज़ा तो तब है जब तुम्हारे एक वाक्य के दो-दो मतलब निकलें"...

"किसी को लगे कि तुम तारीफ कर रहे हो और...किसी दूसरे लगे कि तुम जूतमपैजार कर रहे हो"...


"लेकिन ऐसे किसी इनसान की इस तरह सरेआम पोल खोलना ठीक रहेगा?"...


"इनसान?"...

"अरे अगर सही मायने में इनसान होता तो आज अपने घर में रह रहा होता ना कि....

घर जमाई बन के अपने ससुर के बँगले पे कब्ज़ा जमा उन्हीं की रोटियाँ तोड़ रहा होता"...

"सब जानती हूँ मैँ कि कैसे उसने उस मशहूर कवि की बेटी को अपने प्यार के जाल में फँसा शादी का चक्कर चलाया"...

"शादी के पहले था ही क्या उसके पास?"..

"और अब ठाठ देखो पट्ठे के"..


"पहले ले दे के वही एक ही महीनों तक ना धुलने की वजह से सफेद से पीला पड़ा हुआ कुर्ता पायजामा नज़र आता था उसके तन पे...

और अब...एक से एक फ्लोरोसैंट कलर के कुर्ते पायजामे जैकेट के साथ उसके बदन की शोभा बढा रहे होते हैँ"...


"सुना है कि पूरे तीस सैट कुर्ते पायजामे सिलवा रखे हैँ पट्ठे ने"..

"खैर!..हमें क्या मतलब?"...

"तीस सिलवाए या फिर तीन सौ"...

"साफ कपड़े पहनने से कोई सचमुच अन्दर से साफ नहीं हो जाता ...रहेगा तो हमेशा ओछा का ओछा ही"...



"ये सब आईडियाज़ तो नोट कर लिए मैँने...अब?"...


"ये भी लिखना नहीं भूलना कि कैसे वो अपने ब्लॉग के रीडरस और की संख्या बढाने के लिए...

अपनी रचनाओं में सरासर सैक्स परोस रहा है"..


"मेरे ख्याल से ये लिखना ठीक नहीं रहेगा"..


"क्यों?"..


"क्योंकि...कहानी पे पकड़ बनाए रखने के लिए और ..मनोरंजन के लिहाज से कई बार ऐसा करना ज़रूरी भी होता है"..

"मैँ खुद ऐसा कई बार कर चुका हूँ"..


"तुम तो ज़रा सा..हिंट भर ही देते हो ना?"...

"वो तो बिलकुल ही खुल्लमखुल्ला सब कुछ कह डालने से नहीं चूकता"...


"पर..."मेरे स्वर में असमंजस था...


"एक बात गांठ बाँध लो कि हमेशा दूसरों पे कीचड उछालना ज़्यादा आसान रहता है"...

"सो!..तुम भी बेधड़क हो के उछालो"..


"किसी ने टोक दिया तो?"


"मुँह ना नोच लूँगी उसका?"...

"एक मिनट में सबक ना सिखा दिया तो मेरा भी नाम संजू नहीं"...

"देखती हूँ कि कौन रोकता है तुम्हें?"बीवी अपनी साड़ी संभाल ब्लाउज़ की आस्तीन ऊपर करती हुई बोली.....


"बस बस!...ये दम खम बचा के रखो...रात को एंजायमैंट के काम आएगा"मैँ हँसता हुआ बोला


"हुँह!..तुम्हारे दिमाग में तो बस हर वक्त उल्टा-पुल्टा ही चलता रहता है"...

"अब समझी"....


"क्या?"...


"इसीलिए पूरे चौबीस दिनों से तुम्हारे से कोई कहानी नहीं लिखी गई"...

"तुम्हारी ढलती उम्र को देखते हुए ये बात अच्छी नहीं "...


"कौन सी बात?"...

"यही कि...आजकल तुम्हारा ध्यान लिखने-लिखाने के बजाय पुट्ठा सीधा डाउनलोड करने की तरफ ज़्यादा रहता है"...


"अरे यार!...ऐसे ही मज़ाक में बोल दिया"...


"सब समझती हूँ मैँ तुम्हारे मज़ाक"...


"लग गया तो तीर ...नहीं तो तुक्का"मैँ मन ही मन बुदबुदाया...


"हाँ तो तुम क्या कह रही थी?"मैँ बात बदलते हुए बोला...


"मैँने तो यहाँ तक सुना है कि आजकल वो नए तौर तरीके अपना रहा है अपने विरोधियों पछाड़ने के लिए"...


"कौन से तौर तरीके?"..


"सभागारों में ...थिएटरों में...मीटिंगो में ...सम्मेलनों में...मंचों पर...बैठकों में...

यूँ समझ लो कि हर जगह उस जगह जहाँ दो चार जानने वाले मिल जाते हैँ बस शुरू हो जाता है"...


"अपने विरोधियों को गालियाँ देना?"...


"हाँ"...

"अरे!...अगर तुम्हें शिकवे हैँ...शिकायतें हैँ तो...प्यार से...दुलार से उनका हल ढूँढो ना"..

"ऐसे भी कहीं होहल्ले के बीच किसी के 'मोहल्ले' पर निकाली जाती है 'भड़ास'?"...


"पता नहीं कब अकल आएगी?"...


"छोड़ो...हमें क्या?"...

"अच्छा है...लड़ते भिड़ते रहें"...

"तुम बस ध्यान में मग्न हो लिखते जाओ"...

"वैसे उसका नाम ये 'घंटेश्वरनाथ बल्लमधारी' कैसे पड़ा?"...

"बड़ा दिलचस्प और खानदानी नाम है ना?"...


"खानदानी?"...

"अरे!...उस लावारिस को खुद नहीं पता कि वो किस खानदान का है"..

"यूँ समझ लो कि उसकी कहानी पूरी फिल्मी है"...


"कैसे?"...


"दरअसल हुआ क्या कि एक पुरोहित को ये मन्दिर की सीढियों पर रोता बिलखता मिल गया था"...

"कोई उसे लावारिस हालत में छोड़ गया था वहाँ"..

"पुजारी बेचारा...ठहरा सीधा सरल आदमी"...

"तरस आ गया उसे और अपने पास रख लिया इसे"...

"अब ये रोज़ सुबह मन्दिर को झाड़ू-पोंछा लगा साफ सुथरा रखता और बदले में...

मन्दिर के चढावे में चढने वाले फल-फूल खा के अपना पेट भर लेता"


"और जो नकदी वगैरा चढती थी चढावे में...उसका क्या होता था?"..

"उसे?...उसे तो पुरोहित अपने पास रख लेता था...किसी को नहीं देता था"..

"पक्का कंजूस मक्खीचूस था"..


"आगे?"...


"कुछ बड़ा हुआ तो शाम को आरती के वक्त मन्दिर का घंटा बजाने लगा"...


"तभी उसका नाम घंटेश्वरनाथ पड़ गया होगा?"..


"हाँ"...


"और बल्लमधारी का तखलुस्स?"...

"वो कैसे जुड़ा इसके नाम के साथ?"..


"मंदिर में सुबह-शाम एक सज्जन आते थे अपनी बिटिया के साथ"...

"काफी पहुँचे हुए कवि थे और...उनकी बेटी एक उभरती शायरा"....

"जब कभी भी वो खाली होते थे तो मंदिर से सटे बाग में समय बिताने को आ जाया करते थे"..

"कई बार जब खुश होते थे तो अपनी मर्ज़ी से तनमय होकर कविता पाठ किया करते थे"..

"बस उन्हीं की संगत में रहकर ये भी कुछ-कुछ तुकबन्दी सीख गया"...

"सो!..थोड़ी बहुत कविता करने लगा"..


"फिर?"...


"शायरी की बारीकियाँ सीखने के बहाने उसने उनकी बेटी से भी नज़दीकियाँ बढा ली"...

"और उसी के कहने पर इसने भी बाकि साहित्यकारों की तरह अपना उपनाम रखने की सोची"...

"जैसे किसी ने अपने नाम के साथ 'चोटीवाला'तखलुस्स रखा था...

तो किसी ने 'चक्रधर'... किसी ने 'बेचैन'...तो किसी ने 'लुधियानवी'

"गाँव के बिगड़ैल लठैतों के संगत में लड़ते भिड़ते बल्लम चलाना भी सीख चुका था"...

"सो!..'बल्लमधारी' से बढिया भला और क्या नाम होता?"...


"देखा ...क्या सटीक नाम चुना है पट्ठे ने?"...

"घंटेश्वरनाथ बल्लमधारी"...



"अरे यार बातों बातों में पता ही नहीं चला कि कब हम उसकी बुराई करते करते उसी का गुणगान करने लगे"...

"ध्यान रहे!...हमारा मकसद अपनी लेखनी के जरिए उसे नीचा दिखाना है"..

"चलो!...फिर से शुरू करते हैँ"...


"ठीक है...

लेकिन क्या लिखूँ?...बहुत सोचने के बाद भी कुछ समझ ही नहीं आ रहा है"मैँ माथे पे हाथ रख कुछ सोचता हुआ बोला...


"अरे!...इसमें सोचने वाली बात क्या है?"...

"जो भाव दिल में उमड़-घुमड़ रहे हैँ...बस...सीधे-सीधे उन्हीं को अपनी लेखनी के जरिए कागज़ पे उतार लो"..


"यार सब झूठ लिखने से भड़क ना जाएं कहीं"..


"नहीं...थोड़ी बहुत सच्चाई तो टपकनी ही चाहिए तुम्हारी लेखनी से"...


"वोही तो"..


"लेकिन ध्यान रहे कि तारीफ में जो कुछ भी लिखना ...कमज़ोर शब्दों में लिखना"...


"वो क्यों?"...


"ओफ्फो...इतना भी नहीं समझते?"...

"अरे!..दुश्मन है वो तुम्हारा"...

"सो!...ज़्यादा तारीफ अच्छी नहीं रहेगी हमारी सेहत के लिहाज से"..


"हाँ ये तो है"..


"तो क्या ये भी लिख दूँ कि कभी ये घंटेश्वरनाथ एक दम गाय के माफिक भोला और सीधा हुआ करता था"


"ठीक है...लिख देना"बीवी अनमने मन से हामी भरते हुए बोली

"ये भी लिखना कि कैसे वो नेताओं के साथ रह-रह के उनके दाव...पैंतरे और गुर सब सीख गया है"..


"हाँ!..वो सब जान गया है कि कैसे पब्लिक को फुद्दू बना माल कमाया जाता है"..

"इतना चालू है कि कई बार कार्यक्रम संचालन के पैसे तक नहीं लेता है"..


"पैसे नहीं लेता है?...इसलिए वो चालू हो गया?"...

"मेरे हिसाब से तो ऐसे आदमी को चालू नहीं बल्कि निरा बुद्धू कहा जाएगा"..


"अरी बेवाकूफ!...वो सिर्फ बड़े बड़े नेताओं और अफसरों की महफिलों को ही मुफ्त में सजाता है"...

"बाकि सब से तो मोटी रकम ऐंठ लेता है"...

"लेकिन कई बार ताजुब्ब भी होता है जब वो मोटी-मोटी असामियों के फंक्शन भी मुफ्त में अटैंड कर लेता है"..


"अरे!...कोई ना कोई मतलब ज़रूर होगा इस सब के पीछे"...

"वो तुम्हारी तरह लल्लू नहीं है जो फोकट में ही अपनी ऐसी तैसी करवाता फिरे"...


"पता नहीं क्या मतलब निकालता होगा इस सब?"...


"इतने सालों तक क्या घास छीलते फिरते रहे उसके साथ?"...

"मैँ घर बैठे-बैठे सब समझ रही हूँ उसके दांव-पेंच"...


"कैसे दाव-पेंच?"..


"अरे!..जिन नेताओं की महफिलें वो मुफ्त में सजाया करता था...

उन्हीं में से एक की सिफारिश के बल पर वो सरकारी कालेज में हिन्दी का प्रोफैसर नहीं बन बैठा था क्या?"..


"हाँ!..ये बात तो सही है"...

"और एक बड़े अफसर की रिकमैंडेशन पर बाद में उसे बिना किसी उचित योग्यता के पदोन्नत भी कर दिया गया था"...


"लेकिन अगर इतना सब कुछ है तो फिर इन तथाकथित मोटी असामियों की चमचागिरी करने का क्या अचौतिय है?"...


"अरे!..खोटा सिक्का कब चल जाए कुछ पता नहीं"...

"सो!...किसी को नाराज़ ना करते हुए गधों को भी बाप बना लेता है"...


"बिलकुल"...

"अब तो कई चेले भी तैयार हो गए उसके"...

"उनमें से कुछ एक तो उभरते हुए कवि-लेखक भी हैँ"..

"कुछ एक ने तो उसे गुरू धारण कर लिया है...वही लगे रहते हैँ उसकी सेवा में"..


"सुना है ...अब हिन्दी के उत्थान के नाम पे कई संस्थाओं का अध्यक्ष...तो कई कमेटियों का परमानैंट मैम्बर बन चुका है"...


"बिलकुल"..


"मैँने तो ये भी सुना था कि एक दो छोटी मोटी संस्थाओं का चेयरमैन बनाया जा रहा था उसे...लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया"...

"शायद...काम के बोझ की वजह से"...


"टट्टू...काम के बोझ की वजह से"...

"अरे!..ऐसी छोटी-मोटी ऑफरों को साफ ठुकरा देना ही बेहतर होता है क्योंकि वहाँ पैसा बनने की कोई गुंजाईश नहीं होती है"...



"आजकल क्या कर रहा है?"...


"लोगों की जेब ढीली कर अपने खीसे में नोट भर रहा है"..


"कैसे?"...


"कहा ना कि कई चेले तैयार कर लिए हैँ उसने अपने"..


"तो?"...


"कभी होली मिलन के नाम पर तो कभी इफ्तार पार्टी के नाम पर ये साहित्यकारों का सम्मेलन बुलवाता रहता है"..


"फिर क्या हुआ?"..


"अरे!...अन्दरखाते इन निजी कार्यक्रमों को गुपचुप तरीके से इन्हें सरकारी प्रोग्राम बना डालता है"...


"मतलब?"..


"अरे यार!..गूगल या याहू ग्रुपस को मेल भेज के हम जैसे नए खिलाड़ियों को...

किसी मीटिंग या गोष्ठी में भाग लेने के लिए इनवाईट कर डालता है"...

"जहाँ एक तरफ हम लोग इस लालच में पहुँच जाते हैँ कि चलो इसी बहाने बड़े लोगों से मिलना जुलना हो जाएगा"..

"वहीं दूसरी तरफ ये सरकार से हमारे आने के एवज में यात्रा खर्च और हमारी फीस के फर्ज़ी बिल पेश कर पैसे ऐंठ लेता है"...


"ओह!...


"आजकल एक नया ही शगूफा छोड़ा हुआ है पट्ठे ने"...


"क्या?"...


"पता नहीं सरकारी अफसरों को क्या घुट्टी पिलाता है कि एक से एक टॉप का आडीटोरियम उसके एक इशारे पे बुक हो जाता है"..


"किसलिए?"...


"वहीं तो हिन्दी की सेवा के नाम पे ये घंटेश्वरनाथ हर महीने किसी ना किसी को पुरस्कार दिलवा रहा है"...


"ये तो अच्छी बात है"..


"खाक अच्छी बात है"...

"अन्धा बाँटे रेवड़ियाँ...फिर फिर अपनों को देय"...


"कैसे?"...


"हर बार अपने ही किसी खास बन्दे को कभी लैपटाप तो कभी कम्प्यूटर गिफ्ट दिलवा देता है"...



"दूसरों को लैपटाप दिलवा रहा है और तुम्हें लालीपाप भी दिलवाने की भी नहीं सोची?"


"गम तो इसी बात का है"...


"इन प्रोग्रामों से नाम तो इसका होता है लेकिन जेब दूसरों की ढीली होती है"...


"दूसरों की कैसे?"...


"हर बार किसी मोटी पार्टी को चने के झाड़ पे चढा के ईनाम स्पांसर करवा डालता है"...

"तो किसी को चाय-नाश्ते के बिल भरवा डालता है"...


"अभी हाल ही में अपने एक बेटे को 'क ख ग'फिलम्स के नाम से एक कम्पनी खुलवा दी तो दूसरे से....

साहित्य को समर्पित एक वैबसाईट लाँच करवा दी"...


"इस सब से फायदा?"...

"अरे!...वही कम्पनी उसके सभी कार्यक्रम के विडियो और स्टिल शूट करती है"...

"और उनके नाम पर उलटे सीधे बिल के नाम पे सरकार से पैसा एंठती है"...

"भुगतान तो खुद ही ने पास करना होता है सो कोई दिक्कत पेश नहीं आती"...


"हम्म!...ये बात तो समझ आई लेकिन वैब साईट से फायदा?"


"अरे!...दूर की सोच रहा है वो...हमारी तरह ढीला नहीं है कि जब प्यास लगे तभी कुँआ खोदने की सोचें"..


"मतलब?"...


"अरे!..आने वाले समय में पैसा छापने की मशीन का काम करेगी वो वैब साईट"...


"कैसे?"..

"रोज़ाना दुनिया भर से लाखों लोग पहुँचेगे उसकी साईट पर"..


"तो?"...


"उस साईट पर जो ऐड आएंगे उनके जरिए वो लाखों रुपया कमाएगा"..


"लेकिन इस काम में तो बरसों लग जाएंगे"..


"तो क्या ?...वो नहीं तो उसकी आने वाली पीड़ियाँ तो ऐश करेंगी"...


"बस यूँ समझ लो कि बढिया और उम्दा फसल के लालच में बीज डाल दिया है उसने बंजर खेत में"....


"देखो...पौधा फलदायी निकलता है कि नहीं"...



"वैसे इन कार्यक्रमों में आखिर होता क्या है?"...


"खुद एक दूसरे का यशोगान"...


"मतलब?"..


"खुद ही लगे रहते हैँ एक दूसरे की तारीफ करने में"..


"इसका मतलब खुद ही मियाँ मिट्थू बन रहे होते हैँ?"...


"बिलकुल"..

"वहाँ जब इनको सुनता हूँ तो बहुत हँसी आती है"...

"वो क्यों?"..

"अरे!..इस से ज़्यादा तो हमें आता है"...

"हर बार हम नई रचना तो सुनाते हैँ कम से कम"...


"और ये?"..


"हर कवि सम्मेलन में...हर मुशायरे में...हर राजनीतिक मंच पर ..

पब्लिक डिमांड के नाम पर वही सुनाते हैँ जो बरसों पहले हिट हो चुका हो"...


"ट्रिंग ट्रिंग"..


"इस बार तो पक्का ...उसी का फोन होगा"...

"लो...तुम खुद ही बात कर लो"...


"नहीं"...


"घबराने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है"....

"बेखौफ हो के बात करो"...

"खा थोड़े ही जाएगा"...

"और हाँ!...कहीं जाने के लिए बोले तो साफ मना कर देना "...


"हम्म"...

"हैलो"...

"कौन?"...


"क्या बात?...आवाज़ भी पहचाननी बन्द कर दी?"...


"ओह...आप"...


"मुझे लगा कि शायद कोई और है"...


"हाँ भई...बड़े लेखक बन गए हो ...अब हमारी आवाज़ भला क्यों पहचानने लगे?"..


"नहीं जी..ऐसी कोई बात नहीं है"...

"आप तो मेरे गुरू हैँ...आपकी आवाज़ भला कैसे नहीं पहचानूँगा?"..


"अच्छा...फिर सुनो"...


"जी"..


"कल शाम को क्या कर रहे हो?"..


"कुछ खास नहीं"...


"तो फिर ठीक है....

"पाँच बजे तालकटोरा स्टेडियम पहुँच जाना"...

"तुमसे व्यंग्य पाठ कराना है"...


"व्यंग्य पाठ?"...

"पैसे कितने मिलेंगे?"...


"वैसे मिलना-मिलाना तो कुछ है नहीं लेकिन हल्दीराम के चाय नाश्ते का इंतज़ाम है"...


"लेकिन?"...


"अरे यार!..मैँ खुद कुछ नहीं कमा रहा...कसम से"...


"लेकिन मैँने फोकट में काम करना छोड़ दिया है"...


"सोच लो...ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते"...

"खुद मंत्री जी ने खास तुम्हारी डिमांड की है"...


"मंत्री जी ने?"...


"और नहीं तो क्या"...

"वो दर असल बात ये है कि लालकिले वाले मुशायरे में तुमने उस विरोधी पार्टी के नेता की बखिया उधेड़ी थी ना"...


"तो?"...


"बस तभी से मुरीद हो गए हैँ तुम्हारे"...

"बस सीधा ही कहने लगे कि राजीव को को ज़रूर बुलाना"...

"घणा एण्डी लिखे सै"...


"मंत्री जी ने ऐसा खुद कहा?"...

"और नहीं तो क्या"


"लेकिन मुझे तो दवाई लेने जाना था"...


"और हाँ!...राखी सावंत का आईटम नम्बर भी रखवाया है"...


"राखी सावंत?"...


"हाँ...राखी सावंत ...खास तुम्हारी चॉयस के हिसाब से"...


"ठीक है...फिर मैँ टाईम पे पहुँच जाऊँगा"...


"और दवाई?"..


"कोई बात नहीं...कुछ तबियत तो उसका नाम सुनते ही ठीक हो गई है"



"हा हा हा ....और बाकि उसके ठुमके देख के अपने आप हो जाएगी"


"जी बिलकुल"...


***राजीव तनेजा***


नोट:यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है।किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है
 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz