चेहरा छुपा दिया है हमने नकाब में-15

ये क्या हो रहा है?...ये क्या हो रहा है?...कोई भी पूर्ण रूप से विजयी नहीं हो पा रहा है...जी हाँ!..कल की पहेली में भी कोई पूर्ण रूप से विजेता नहीं बन पाया...किसी ने एक सही जवाब दिया तो किसी दो का...कोई तीन पे अटक गया तो कोई चार पे...लेकिन उत्तर तो आपको आठ बताने थे ना?...

संगीता पुरी जी ने तीन नाम सही बताए... दीपक मशाल' जी ने चार नाम सही बताए... एम.वर्मा जी ने भी तीन नाम सही बताए.. उड़न तश्तरी जी ने तीन किश्तों में एक नाम सही बताया.. शेफाली पाण्डेय जी ने भी तीन नाम सही बताए... विनोद कुमा पाण्डॆय जी ने भी एक को ही पहचाना...अलबेला खत्री जी भी अपने अलावा एक और ब्लॉगर को ही पहचान पाए..

महफूज़ अली साहब के तो चित्रों को देखते ही तोते उड़ गए थे..इसलिए उन्होंने पहेली का जवाब देने के बजाय उन्हें पकड़ने जाना बेहतर समझा... कविता वाचक्नवी जी..... 'अदा' जी....अविनाश वाचस्पति जी और राज भाटिय़ा  जी ने अपनी टिप्पणियों से मुझे अनुग्रहीत तो किया लेकिन पहेली का कोई भी जवाब नहीं दिया...

इस हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज़्यादा सही जवाब दिए हैँ दीपक 'मशाल' जी ने...इसलिए पहेली नम्बर 14 का आंशिक विजेता उन्हें ही घोषित किया जाता है....

1.मनीष पांडेय जी

Manish 

 4g4y4

2.श्री अलबेला खत्री जी 

albela khatri

   eert4t4

3.श्री प्रमोद तांबट जी

Pramod

gewet

4.प्रतिभा बाजपेयी जी

pratibha bajpai

 fwefwe 

5.श्री ललित शर्मा जी

L.02

ff3frf4

6.श्री राज भाटिया जी 

DSC00050

thh5y65y

7.श्री विवेक सिंह जी

VIVEKSINGH 

fwfrf 

8.श्री गिरीश पंकज जी

girish_pankaj 

3rf3rr4 

अब चलते हैँ आज की पहेली की तरफ...तो आज आपके सामने पेश हैँ कुल छह चित्र जिनमें आपको छुपे हुए पाँच ब्लॉगरों को पहचानना है....

तो इंतज़ार रहेगा आपकी अमूल्य टिप्पणियों का..

egrhrh

ergheh

wge3gg3

fhrrj

 sgegregre

 tegg

21 comments:

M VERMA said...

तीसरे नम्बर के चित्र की पोशाक अच्छी लगी.

स्वप्न मञ्जूषा said...

Ek to SAGAR hai...pakka

अविनाश वाचस्पति said...

खुशदीप महफूज अली शिवकुमार मिश्र शेफाली पांडेय अनूप शुक्‍ल

Kulwant Happy said...

ब्लॉगरों से अभिनेता बना दिया सबको। आप तो स्टार मेकर बन गए। बधाई हो बधाई।

प्रकाश गोविंद said...

मान्यवर
इस हेली के माध्यम से आपका जो उद्देश्य है वो तो मुझे कहीं से सही नजर नहीं आता ! आपका कहना है कि पहेली का उद्देश्य है कि ब्लागर्स का आपस में परिचय हो लेकिन जब आप किसी का लिंक ही नहीं देते हैं तो कोई इन्हें कैसे जानेगा ?

अब तक आपने जितने भी चेहरे पहेली में इस्तेमाल किये उनमें से अधिकतर को दुर्भाग्यवश मैं नहीं जानता था और जवाब आने के बाद भी नहीं जान पाया ! कृपया लिंक अवश्य दिया करें तभी पहेली की सार्थकता है !

दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि ऐसे किसी चित्र को भला कैसे पहचाना जाए जो कि ब्लॉगर की ही प्रोफाईल में नहीं लगी है ! अब जैसे मनीष पांडेय जी की जो फोटो आपने लगाई थी उसे भला कौन और कैसे पहचान सकता है जब कि उनके ब्लॉग पर ही सिर्फ एक दूसरी फोटो लगी है वो भी पूर्णतयः अस्पष्ट !

आप समझायेंगे मुझ नादान को ?

राज भाटिय़ा said...

एक तो फ़ुरसतिया जी है, एक चित्र मै बवाल जी, एक चित्र मै वत्स जी बाकी ओर लोगो पर छोडा
कल के सभी विजेतओ को बधाई

राज भाटिय़ा said...

एक तो फ़ुरसतिया जी है, एक चित्र मै बवाल जी, एक चित्र मै वत्स जी बाकी ओर लोगो पर छोडा
कल के सभी विजेतओ को बधाई

विनोद कुमार पांडेय said...

कुछ आता हुआ भी नही आ पा रहा है प्रयास जारी रहेगा बुझने का शायद कुछ बात बन जाए अभी तो मुश्किल ही है की बता पाऊँ की कौन कौन जी लोग हैं....पता नही आज कल नकाब कुछ ज़्यादा ही कमाल के बनाने लगे है आप....कई रंगों के पहेली को मजेदार बना देते है...धन्यवाद राजीव जी

Anil Pusadkar said...

नक़ाब दिन ब दिन परफ़ेक्ट होता जा रहा है,आसानी से उतरता नही है।दीपक को बधाई।

Khushdeep Sehgal said...

राजीव भाई,
इस तरह तो स्कूल-कॉलेज की परीक्षाओं में भी अपनी मिट्टी पलीत नहीं होती थी...एक बार फिर ब्लैंक पेपर आपको सौंपना पड़ रहा है...

जय हिंद...

राजीव तनेजा said...

आदरणीय प्रकाश जी ,नमस्कार...
ये आपने बहुत अच्छा याद दिलाया कि मुझे सभी ब्लॉगरस के लिंक भी देने चाहिए...अपनी कुछ पोस्टों में मैँने ऐसा किया भी है लेकिन इसे जल्ल्दबाज़ी कह लें या मेरा उतावलापन जो मुझसे इतनी अहम भूल हुई...इस ओर ध्यान दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ..

आपने दूसरी बात कही कि मैँ जिस फोटो का इस्तेमाल करता हूँ वो ब्लॉगरज़ के प्रोफाईल फोटो से मेल नहीं खाती है तो इसके लिए मैँ ये कहना चाहूँगा कि मैँ ब्लॉगर से रिकवैस्ट करता हूँ कि वो अपना ऐसा फोटो भेजें जिसमें उनका चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा हो...अपने ब्लॉग पर अगर उनकी कोई पुरानी फोटो लगी हुई है तो उसका कोई फायदा नहीं क्योंकि सभी को ये तो पता चलना चाहिए कि आज की तारीख में वो ब्लॉगर दिखता कैसा है? ...उदहारण के लिए मैँने अपनी पहली पहेली में श्री योगेन्द्र मौदगिल जी का फोटो इस्तेमाल किया था जो मैँने खुद ही खींचा था...पहेली के आने के बाद मौदगिल जी ने उसी फोटो को सेव कर के अपने प्रोफाईल पर लगा लिया है..
कल की पहेली से आपको ब्लॉगरज़ के लिंक ना लगने की शिकायत नहीं मिलेगी ...फिलहाल इतना ही...बाकी फिर कभी...

हाँ!... अगर आप चाहें तो पहेली के लिए अपना फोटो भी मुझे भेज सकते हैँ

Kavita Vachaknavee said...

Gireesh Billore

राजीव तनेजा said...

आदरणीय प्रकाश गोविन्द जी...आपकी लिंक ना लगाने वाली शिकायत तो दूर कर दी है इस पहेली में

Kavita Vachaknavee said...

Shailesh

दीपक 'मशाल' said...

Rajeev ji aap kar kya rahe hain ye hum sabko jaasoos banana hai kya, lagta hai khufia vibhag me pahuncha ke rahenge aur uske baad koi bhi apradhi kaisa bhi makeup karle hum bloggers ki nazaron se nahin bach sakega.. ha ha ha... mujhe to sirf 2-3 ke naam hi pata chale aaj.
Jai Hind..

दीपक 'मशाल' said...

Pankaj subeer ji
Dipak 'Mashal'(main khud)
Pandit Roopchandra Shastri 'Mayank' ji(shayad)

Udan Tashtari said...

पंकज सुबीर मास्साब

ललित शर्मा

महफूज अली

बाल भवन जबलपुर said...

01 Vivek ji
02 ........?
03 Anoop ji
04 .....?
samajh n aaye pahachan n paye
chalo ji cacke khate hai
jai ram jee kee

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

एक नज़र में जो समझ में आया वो बताय दे रहा हूँ -

अनूप शुक्ल जी, ललित शर्मा जी, ज्ञानदत्त पाण्डेय

संगीता पुरी said...

पंकज सुबीर , दीपक मशाल , ललित शर्मा , महफूज अली , अनूप शुक्‍ला हैं !!

राजीव तनेजा said...

ई-मेल द्वारा प्राप्त टिप्पणी:


from ललित शर्मा shilpkarr@gmail.com


राजीव जी मेरे उत्तर यही से ले लो
१.मैं खुद
२. दीपक मशाल
३. तम्बत
४.फुरसतिया
बाकी देखत है किश्त में
असल में टिप्पणी वाला पेज नहीं खुल रहा है.

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz