मंत्री जी, प्रणाम

 neta 

आदरणीय मंत्री जी, सादर प्रणाम

आपके चौसठवें जन्मदिवस पर आपके दीर्घायु होने की कामना करने के साथ-साथ हम उस ऊपरवाले... परवरदिगार का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैँ जिसने आपको इतना नेक...इतना सहनशील एवं प्रगतिशील विचारों का जनक बनाया...आपकी छत्रछाया में हमारे इलाके का जो चहोमुखी विकास हुआ है ..उसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे...

मँगलवार शाम 7 बजे हम आपके सम्मान में  मनोरंजन से भरपूर एक छोटा सा कार्यक्रम रख रहे हैँ जिसमें खाने-पीने से लेकर नाच-गाने तक…सभी का बढिया इंतज़ाम होगा...हम आशा करते हैँ कि इसमें पधार कर आप हमें अवश्य अनुग्रहीत करेंगे...जैसा कि ये सर्वविदित है कि आप साहित्य के बहुत बड़े प्रेमी हैँ और आपका खुद का भी एक निजी ब्लॉग है....इसलिए आपके सम्मान में होने वाले रात्रिभोज के दौरान हमने प्रख्यात कवि 'लक्कड़ सिंह बक्कर वाले' के मुखाविंद से आपके ही ब्लॉग की कुछ चुनिंदा पोस्टों को भी लाईव पढवाने का इंतज़ाम करवाया है....उम्मीद है कि आपको हमारा यह प्रयास पसन्द आएगा

आपका सानिध्य हमारे लिए एक ऐसे फलदायक वृक्ष की तरुवर छाया के समान है जिसकी वटवृक्षी  छत्रछाया में हमने अपने इलाके का सर्वांगीण विकास कर उन्नति को प्राप्त किया...अगर आपका सहयोग ना होता तो आज जो हम हैँ..कदापि नहीं हो सकते थे... आपके सतत प्रयासों की वजह से ही पूरे शहर में केवल हमारा क्षेत्र ऐसा है जहाँ पर कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम है..हमारे यहाँ जुर्म का नामोनिशान तक नहीं है ..चोर...चोरी करने से डरते हैँ और डकैत.. डकैती डालने से परहेज़ करते हैँ... आपके राज में हमारे यहाँ बिजली-पानी की कोई दिक्कत नहीं है...पानी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है और बिजली तो कभी जाती ही नहीं है...

एक तरह से हमारे इलाके को पूरे शहर में सबसे आदर्श इलाका या दूसरे शब्दों में इसे धरती पर स्वर्ग का दर्जा भी दिया जा सकता है  क्योंकि यहाँ सर्वधर्म सम्मान सिद्धांत का पूरी तरह से अक्षरश पालन किया जाता है ....वैसे तो आज तक हमारे यहाँ कभी भी...किसी भी किस्म का कोई सांप्रदायिक झगड़ा या तनाव उत्पन्न नहीं हुआ है लेकिन फिर भी कई बार पार्किंग को लेकर कुछ बेवाकूफ किस्म के नौजवानों में आपसी विद्वेश के चलते कभी-कभार आंशिक तनाव देखने एवं झेलने को मिल जाता है ...इसलिए आपसे निवेदन है कि हमें धार्मिक उन्माद से वशीभूत हो कुछ उलटी-सीधी हरकत करने से बचाने के लिए आप यहाँ एक अदद  मल्टीलैवल पार्किंग बनवाने का जल्द से जल्द इंतज़ाम करें...आपकी अत्यंत कृपा होगी

इसके साथ ही हम ये भी चाहते हैँ कि आप हमारे क्षेत्र को विश्वस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए यहाँ एक अदद ऐम्यूज़मैंट पार्क amusement-park-600..

एक मल्टीस्टोरी मॉल ...एक अदद 'हाट बाज़ार'....

दो-तीन कॉल सैंटर call-center-jobs तथा ....

एक 'मल्टी स्पैशियलिटी' अस्पताल hospital भी बनवाएँ जिसमें गरीबों तथा आम नागरिकों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था है

आप सोचेंगे कि हमने हवाई अड्डे के अलावा सब कुछ माँग लिया..तो हमारा मानना है कि अगर आपकी कृपा बनी रही तो एक दिन ये भी हो जाएगा क्योंकि हम और आप...दोनों यही चाहते हैँ कि इस इलाके की गिनती विश्व के तमाम बढिया इलाकों की गिनती में शुमार हो

 

जय हिंद

झुग्गी बस्ती वैलफेयर ऐसोसिएशन 

5 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

bahut badhiya, havai aadda to apne pas hai hi. baki to aane do. "Ab mantri ji dikhaii bhi nahi denge.

ha ha ha ha ha ha ha

अजय कुमार झा said...

ओ तो पोलटिस ज्वाईन कर लिए आप । आखिरी वाली लाईन वही जहां चिट्ठी लिखने वाले का नाम है देखे तब सारा माजरा समझ में आया ।वैसे आईडिया है धांसू , झुग्गी में ये सब हो जाए तो सामाजिक और आर्थिक समानता कितनी बढ जाएगी । मंत्री जी जिंदा बचे चिट्ठी पढने के बाद तो योजना तो पूरी समझिए ।

हरकीरत ' हीर' said...

शब्दों का जाल ... ....महाजाल .....!!

विनम्रता में बहुत शक्ति होती है तनेजा जी .....अब आपने इतनी विनम्रता से माँगा है तो मंत्री जी हवाई अड्डा भी बनवा ही देंगे .........!!

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

बिल्कुल बनवा देंगे. २०५० में फाइनल हो जायेगा. अभी एक फीसबिलिटी रिपोर्ट, लैंड एक्वीजिशन कमेटी, एक रीहैबिलिटेशन कमीशन बना दिया है उसकी रिपोर्ट आते ही हो जायेगा.

श्रद्धा जैन said...

hahaha mantri ji hawayi adda banwa hi denge ji
aap kaho aur kaam n ho aisa bhi bhala hota hai

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz