ना कोई खर्चा-पढ़ने को मिलेगी ब्लॉग चर्चा

lalit ji cartoon yashwantRajivTaneja

sangeeta puri

लीजिए साहिबान …अब ना कोई झमेला ..ना कोई टंटा…चूंकि आ पहुंची है हम तीन तिलंगों की फ़ौज ले के अपनी नई-नवेली..अनूठी ब्लॉग चर्चा  

अब ना कोई लफडा…ना कोई खर्चा…पढ़ने को मिलेगी बस… उम्दा …अनूठी…अलबेली ब्लॉग चर्चा  

अब ललित शर्मा जी की दुनाली से होंगे धमाकेदार फायर… यशवंत मेहता करेंगे अपनी लच्छेदार बातों से आप सबको घायल …

और फिर हँसते-खिलखिलाते हुए मरहम लगाने के लिए तो…मैं हूँ ना

ब्रेकिंग न्यूज़:ब्लॉगजगत पर छाए बुरे ग्रहों को शांत करने के लिए संगीता पुरी जी भी हमारा साथ देने आ पहुंची हैं…

15 comments:

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

चलिए अभी तो शुभकामनाऎँ रख लीजिए...बधाई तब देंगें जिस दिन हमारी पोस्ट की चर्चा होगी :-)

Khushdeep Sehgal said...

जानते हैं न थ्री इडियट्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे...हमारे ये थ्री......भी ऐसा ही करेंगे... आमीन

जय हिंद...

रानीविशाल said...

Jitani Mazedaar charcha utani hi mazedar "Charcha ki Charcha" hai Sahab ...Shubhakaamnaae!!

संगीता पुरी said...

जानकारी देने के लिए धन्‍यवाद !!

Yashwant Mehta "Yash" said...

अभी अभी ब्लॉग ४ वार्ता का फीता काटा हमने कि सरकार ने हमको फ़ोन लगा दिया

कहे कि अब हम नारीशक्ति को पहचान कर संसद में ३३% सीट चुप चाप छोड़ दिए

अब तुम भी इस ब्लॉग पर चुपचाप सीट बनाओ नारीशक्ति के लिए

सो देखिये अब संगीता जी आ गयी हैं

सरकार जी आप खुश हैं अब

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

Vaah varta ki charcha ke liye abhar
rajiv ji. koti koti dhanyavad

Udan Tashtari said...

बधाई हो..शुरु हो जाईये चारों मिलकर धमाका मचाने.

M VERMA said...

मुबारक हो! टीम शानदार है

Randhir Singh Suman said...

nice

दिनेशराय द्विवेदी said...

धमाके का इंतजार करते हैं।

निर्मला कपिला said...

बहुत बहुत बधाईयाँ । देखते हैं कैसा धमाका करते हैं । बस गाली गलैच से दूर रहियेगा। नही तो चर्चाओं मे कई बार यही देखा है जहाँ लोग माँ बहनो को ऋाँडी तक कहने से नही चूकते तब से चर्चाओं मे जाना ही बन्द कर दिया है। अब आपको भी देखते हैं कि कौन सा नया रंग आता है। धन्यवाद।

Arvind Mishra said...

स्वागत है जजमान !

दीपक 'मशाल' said...

Swagat hai blogjagat ke comedy samrat oops Rajev ji...

Satish Saxena said...

बढ़िया प्रयास है कर रहे हो ललित शर्मा , संगीता पूरी की संतुलित और सतत लेखनी , ललित जी निश्छलता और सरल स्वभाव और फकीर के रंगीन छींटे इस ब्लाग का उद्देश्य पूरा करने में समर्थ है ! शुभकामनायें तनेजा जी !

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz