घंटा…मेरे बाबा जी का

***राजीव तनेजा***

 old man

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“ओ….कुण्डी ना खड़का …सोणया सिद्धा अन्दर आ"…

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“अरे!…कौन है भाई?….ज़रा रुको तो सही…अभी खोलता हूँ…..पहले ज़रा नाड़ा तो ठीक से बाँध लूँ”…

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“तनेजा जी!…दरवाज़ा खोलिए……खोलिए ना"…..

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“ओफ्फो!…क्या मुसीबत है?”मैं अपने सरकते हुए पायाजामे को ऊपर खींच नाड़ा बाँधने की कोशिश करते हुए बोलता हूँ …

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“अमां यार!…काठ का दरवाज़ा है कोई ईंट-पत्थर का नहीं जो इस कदर बेरहमी से बजाए चले जा रहे हो ….थोड़ा सब्र तो करो”….

“ठक्क……ठक्क- ठक्क”….

“अरे!…तोड़ ही डालोगे क्या?……कहा तो है कि…रुको…अभी खोलता हूँ नाड़ा बाँध के"….

[चरमरा कर दरवाज़ा खुलने की आवाज़]

“ओह्हो!…गुप्ता जी आप?….आज ये अचानक् ईद का चाँद दिवाली के मौके पे कैसे निकल पड़ा?”…

“कम्म पै गया ऐ तेरे नाल थोड़ी देर दा …वे मैं जित्थों-जित्थों कहणा हां तू क्यों नय्यी छेड़दा”… 

“क्यों मजाक करते हैं गुप्ता जी?…ये भी कोई छेड़ने-छिड़वाने कि उम्र है हमारी?”…

“बात तो यार तुम सही कह रहे हो"…

'”कहिये!…कैसे याद किया?”…

“बस!…ऐसे ही…यहाँ से गुज़र रहा था तो सोचा कि आज का दिन अच्छा है….आपको नाड़ा खोल के बांधते हुए भी देख लूँगा और…

“हें….हें…हें….गुप्ता जी आप तो काफी अच्छा मजाक कर लेते हैं"….

“थैंक्स फॉर दा काम्प्लीमैंट लेकिन आज मैं अपने स्वभाव से ठीक उलट … मजाक के मूड में बिलकुल नहीं हूँ"….

“बिलकुल भी नहीं?”…

“कतई नहीं”….

“ओह!…तो फिर ये आपने कैसे सोच लिया कि मैं ऐसी निकृष्ट और ओछी हरकत आपके  सामने कर खुद को अहोभाग्य समझूँगा?”…

“इसमें गुमान कि क्या बात है?…मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि…..

“मैं आपके सामने नाड़ा खोल के बांधूंगा?”…

“जी"…

“इतना निकम्मा समझ रखा है क्या?”…

“क्या मतलब?”…

“मैं इतना गलीच भी नहीं जनाब कि हर किसी ऐरे-गैरे …नत्थू-खैरे आगे अपना पायजामा खोल नुमाईश करता फिरूं"… …..

“ओ.के बाय…मैं चलता हूँ"…

“अरे!…गुप्ता जी…क्या हुआ?…अभी-अभी तो आप आए हैं और अभी से जाने की जल्दी?….ज़रा आराम से बैठ के चाय-कॉफी….

“बिलकुल नहीं"….

“कोकाकोला…फैंटा?”…

“ठीक है…मंगा लो"….

“मंगाना कहाँ से है?…हमेशा फ्रिज में धरी रहती हैं चिल्ड होने के लिए…ये लीजिए"मैं बोतल का ढक्कन खोलने का उपक्रम करता हुआ बोला…

“नहीं!…रहने दो…मैं जा रहा हूँ"…

“क्या हुआ?…ठंडा पीकर तो जाइए”…

“तुम्हारे हाथ का तो पानी पीना भी हराम है मेरे लिए"…

“क्यों?…क्या हुआ?…मैं कुछ समझा नहीं”मेरा हैरानी भरा स्वर

“रहने दो!…इतने भोले और नादान भी नहीं हो तुम कि अपनी खुद की कही हुई बातों का मतलब ना समझ सको"….

“सच्ची!…कसम से गुप्ता जी…मेरी समझ में कुछ भी नहीं आया “…

“जब तुम मुझे ऐरा-गैरा …नत्थू-खैरा समझ कर मेरे सामने अपने तन-बदन की तनिक सी नुमाईश ही नहीं कर सकते तो मेरा यहाँ वेल्ले बैठे रह कर झक्क मारने से फायदा क्या?”…

“लेकिन….

'”सिर्फ नाड़ा खोल के ही तो बांधना था और तुम….

“मैं भला ऐसा क्यों कहने लगा?”….

“मुझे क्या पता?”…

“क्या मतलब?”…

“अभी कुछ देर पहले आप खुद ही तो कह रहे थे कि…..रुको!….मैं नाड़ा खोल के बाँध लूँ"…

“ऐसा मैंने कब कहा?”…

“जब मैं दरवाज़ा खटखटा रहा था”…

“एक मिनट!…आपको गलती लग रही है जनाब ….मैंने कहा था कि….अभी खोलता हूँ नाड़ा बाँध के"…

“एक ही बात है"…

“अरे वाह!…एक ही बात कैसे है?…आप कह रहे हैं कि मैंने कहा…"’नाड़ा खोल के बाँध लूँ’?”…

“जी!...

“लेकिन मैंने कहा था कि ‘अभी खोलता हूँ नाड़ा बाँध के’"…

“तो?….क्या फर्क है इसमें और उसमें?”…

“ज़मीन-आसमान का फर्क है"…

“कैसे?”…

“मैं खुले हुए को बाँधने की बात कर रहा हूँ और आप पहले खोल कर फिर उसे बाँधने की बात कर रहे हैं"…

“ओह!….तनेजा जी…आप भी…बातों में से बात पकड़ लेते हैं"….

“क्या करूँ?…मेरा तो स्वभाव ही कुछ ऐसा है"मैं कुछ शरमाते हुए बोला…

“हम भी कुछ कम नहीं हैं तनेजा जी”….

“क्या मतलब?”…

“मैं भी आज आपके यहाँ कुछ पकड़ने-पकड़ाने आया हूँ"…

बाबा जी का घंटा?”…bell-tall-temple-the-holy 

“जी!…बिलकुल….सही पहचाना"…

“अपनी मर्ज़ी से या फिर हमारी मर्ज़ी से?”मेरा शंकित स्वर

“आफकोर्स!…आपकी मर्ज़ी से"…

“गुड!…फिर तो बड़े शौक से …आप ही का है….जब जी चाहे"….

“थैंक्स!….

“एक्चुअली!…ये तो मेरा सौभाग्य है कि आप जैसे नामी-गिरामी और प्रबुद्ध लोग भी मेरे…

‘बाबा जी के घंटे’ के मोहपाश से नहीं बच पाए”…

“दरअसल!…आपके ‘बाबा जी के घंटे’ का नूर और जलाल ही कुछ ऐसा रूहानी टाईप का है कि मैं क्या?…कोई भी इसके वाईब्रेशन और हीलिंग टच से वशीभूत होकर अपने आप इसकी तरफ खिंचा चला आएगा"…

“हुंह!…अपने आप खिंचा चला आएगा….आएगा तो आता रहे ..मेरी बला से…मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता"…

“क्या मतलब?”….

“मैंने कोई धर्मशाला या सराय तो नहीं खोल रखी जनाब कि हर किसी ऐरे-गैरे को अपना घंटा बजाने का मौक़ा देता फिरूं”….

“अपना नहीं…बाबा जी का"गुप्ता जी मेरी भूल सुधारते हुए बोले ….

“यैस!….यू  आर राईट….बाबा जी का"…

“मेरे हिसाब से कोई भी चीज़ अगर ज़रूरत से ज्यादा हो जाए तो उसकी वैल्यू कुछ खत्म सी होने लगती है"…

“जी!…ये बात तो है….अब गोविंदा को ही लें …हर तीसरी फिल्म में ठुमके लगा के कर दी ना अपनी मिटटी आप ही खराब"…

“जी!….और दूसरी तरफ अपने ‘आमिर खान’ को देखें…पट्ठे की साल में एक ही फिल्म रिलीज़ होती है…वो भी आखिरी महीनों में और ऐसा कमाल कर जाती है…ऐसा कमाल कर जाती है कि बस पूछो मत"…

“जी!…ये बात तो है"….

“तो मैं बात पक्की समझूँ?”…

“बिलकुल पक्की….आप पहली बार हमारे यहाँ आए हैं…इसलिए कुछ ना कुछ कम-ज्यादा कर के आपको मौक़ा तो देना ही पड़ेगा"….

“थैंक्स!….

“इसमें थैंक्स की क्या बात है?…आप एक जिम्मेदार बुज़ुर्ग होने के साथ-साथ हमारे परम मित्र भी हैं”…

“जी"…

“हम अपने ‘बाबा जी का घंटा’  आपको नहीं पकड़ाएंगे तो क्या गैरों के हाथ में पकड़ायेंगे?”…

“शुक्रिया"…

“आपके हाथ में हमारे ‘बाबाजी का घंटा' पूर्णत्या सुरक्षित एवं महफूज़ रहेगा…ऐसा मेरा विश्वास है"…

“और मैं आपके विश्वास पे तनिक भी आंच नहीं आने दूँगा"……

“गुड!…तो फिर कहिये…कब से बजाना चाहेंगे?”…

“क्या?”…

बाबा जी का घंटा….और क्या?"…

“जब से आप हुक्म करें"…

“तो फिर नेक काम में देरी कैसी?….आज ही से शुरू कर दें"….

“जी!…ज़रूर"…

“एक मिनट!…मैं ज़रा पहले शैड्यूल चैक कर लूँ”…

“जी!…ज़रूर लेकिन ज़रा जल्दी”….

“क्यों?…क्या हुआ?…कहीं जाना है क्या?”…

“नहीं!…ऐसी तो कोई बात नहीं…मैं पूरी तरह से फ्री हो कर आया हूँ"….

“तो फिर …ऐसी भी क्या जल्दी है?"…

“कहीं ऐसा ना हो कि इधर हम ऐसे ही बेकार में इधर-उधर की बातें कर मस्त होते रहे और उधर कोई दूसरा मुझसे पहले ही घंटा बजा अपना हाथ साफ़ कर जाए"….

“बाप का माल समझ रखा है क्या?…मेरी इजाज़त के बिना तो वहाँ परिंदा तक परवाज़ नहीं भर सकता…आप घंटा बजा…हाथ साफ़ करने की बात करते हैं…..वो तो बहुत दूर की कौड़ी है जनाब ….बहुत दूर की कौड़ी"…

“कौड़ीयाँ नूं कि सिर विच्च मारणा ऐ?…. मैनूँ ते त्वाडे ‘बाबा जी दा घंटा’ वजाणा ऐ…घंटा"… (कौडियों को क्या सर में मारना है?…मुझे तो आपके ‘बाबाजी का घंटा बजाना है …घंटा)

“ते फेर मैं कदों इनकार कर रेहा हाँ?…वजाओ…वजाओ…जी भर के वजाओ" …(तो फिर मैं कब इनकार कर रहा हूँ….बजाओ…बजाओ…जी भर के बजाओ)

“ते फेर दस्सो नां यार कि….कदों वजावां?…किवें वजावां?:”(तो फिर बताओ ना यार कि कब बजाऊं?…कैसे बजाऊं?)

“भावें हत्थां नाल वजाओ…भावें मुंह नाल वजाओ…जिवें वी त्वाडा दिल करे….उवें वजाओ"…(चाहे हाथ से बजाओ…चाहे मुंह से बजाओ …जैसे आपका दिल करे …वैसे बजाओ)

“फेर वी कोई टाईम-टेबल…कोई शैड्यूल ते होणा ही चाहीदा ऐ नां?”…(फिर भी कोई टाईम-टेबल …कोई शैड्यूल तो होना ही चाहिए ना?)

“ओही ते चैक कर रेहा सी कि तुस्सी विच्च फ़ालतू दी दूजी गलां लै के बै गए"…(वही तो चैक कर रहा था और आप बीच में फ़ालतू की दूसरी बातें ले के बैठ गए)

“ओ.के जी”…

“सोमवार को ‘शर्मा जी’…..मंगल को और ‘बावला जी’…ब्रहस्पत को ‘वर्मा जी’ के साथ ‘छप्पन छुरी जी’ और ब्रहस्पत को ………

“बड़ा टाईट शैड्यूल है"गुप्ता जी के चेहरे पे प्रशंसा के भाव थे …

“जी!…बहुत"….

“टाईट तो किसी ज़माने में अपना भी बहुत हुआ करता था तनेजा जी पर क्या करें?…वक्त की मार ने निकम्मा बना उसे ढीला कर दिया"गुप्ता जी पुराने दिनों को याद कर उदासी भरे स्वर में बोले …

“वक्तों को क्यूँ दोष देते हैं गुप्ता जी…सब आप ही का किया-धरा है"….

“मेरा किया-धरा?”….

“जी!…सब आप ही की लापरवाही का नतीजा है"…

“मेरी लापरवाही का?…बताइए…क्या गलत किया मैंने उसके साथ?…अच्छी-भली अहमियत दे के सर आँखों पर तो बिठाया था उसे”…

“हाँ!…जिस शान से आपने उसे सर पे बिठाया था…उसी शान से उसे नीचे धकियाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी आपने”….

“तो क्या हर जगह…हर मौके पे उसी के साथ चिपका रहता?”…..

“मैंने कब कहा कि हमेशा चिपके रहो…अपना जेब में संभाल के भी तो रख सकते थे कि जब चाहा बाहर निकाल बजा लिया और जब चाहा वापिस अन्दर कर मीठी नींद सुला दिया"…

जेब में?”…

मेरा मतलब संभाल के तो रख सकते थे"….

“बात तो आप सही ही कह रहे हैं लेकिन अब क्या फ़ायदा जब चिड़िया चुग गई खेत?"…

“गुप्ता जी!…बीती ताही बिसार के आगे की सोचिए"….

“जी!…इसीलिए तो आपके पास आया हूँ"…

“ओ.के"….

“हाँ!…तो हम बात कर रहे थे टाईट शैड्यूल की"…

“जी!….

“कई बार तो वर्कलोड इतना ज्यादा होता है कि बात एक के बूते से बाहर की हो जाती है”…

“ओह!….तो फिर ऐसी स्तिथि में आप क्या करते हैं?”…

“करना क्या होता है?…अपना एक दिन में तीन-तीन को पकड़ा देता हूँ…सिम्पल"…

“अपना या ‘बाबा जी’ का?”…

“अरे!…अपना काहे को?….उसके लिए तो मैं अकेला ही काफी हूँ….ये तो ‘बाबा जी का घंटा' ही है जो अपने विशालकाय एवं वटवृक्षीय वजूद की वजह से मुझ अकेले से संभाले नहीं संभल रहा है"…

“ओह!…तो फिर कैसे मैनेज करते हैं आप ये सब?”…

“अभी कहा ना कि एक ही दिन में तीन-तीन को पकड़ा देता हूँ"….

“और रात में?”…

“रात को तो कोई चांस नहीं …कोई स्कोप नहीं”…

“वो किसलिए?”…

“रात को तो अपना…खुद का बनाया हुआ स्वेदेशी मेड उसूल काम करता है”…

“कैसा उसूल?”…

“रात को सिर्फ मौजां ही मौजां”….

“क्या मतलब?”…

“रात को कोई टेंशन नहीं….अपना फुल आराम ही आराम"…

“ओह!…दैट्स नाईस लेकिन एक बात समझ में नहीं आई"…

'”क्या?”….

“यही कि आप दिन में बारी-बारी से सबको पकडाते हैं या फिर सभी एक साथ टूट पड़ते हैं?”…

“कमाल करते हैं गुप्ता जी आप भी…अगर सभी एक साथ टूट पड़ेंगे तो फिर उसके छिन्न-भिन्न हो बिखरने में भला कितनी देर लगेगी?”…

“ओह!…कुछ ज्यादा ही नाज़ुक है वो शायद"…

“नहीं!…..नाज़ुक तो वो किसी भी एंगल या कोण से नहीं है..मैंने खुद अच्छी तरह से ठोक-बजा के चैक किया है”..

“इन्हीं हाथों से?”गुप्ता जी ने मेरे हाथों की तरफ देखते हुए प्रश्न किया…

“जी हाँ!…इन्हीं नायाब हाथों से"मैं गर्व से फूल कर कुप्पा होता हुआ बोला …

“जब आपने खुद ही अच्छी तरह से चैक कर लिया है तो फिर दिक्कत किस बात की है?”…

“दिक्कत तो खैर किस बात की होनी है?”…

“तो फिर?”…

“फिर भी…रिस्क किसलिए लेना?…दुर्घटना हो….उससे तो देरी भली है कि नहीं?"…

“जी!….बात तो सही ही कह रहे हैं….अपना सारे बारी-बारी से बजाते रहे…लुत्फ़ का लुत्फ़ आएगा और मज़ा भी किरकिरा नहीं होगा"…

“बिलकुल….हम खेल खेलते हैं जनाब…खेल का सत्यानाश नहीं करते"…

“आप हमेशा ऐसा करते हैं या फिर …..?”…..

“आमतौर पर तो एक टाईम में एक ही बन्दा काफी होता है सारा मैटर खुद अकेले ही टैकल करने के लिए लेकिन कई बार जब वर्कलोड कुछ ज्यादा हो…तभी सेकेंड आप्शन की तरफ सोचना पड़ता है"…

“ओह!…

“अब एक-दूसरे के साथ को-आपरेट करके थोड़ा-बहुत आगे-पीछे करना तो हमारे सभी संगी-साथी अच्छी तरह से जान गए हैं लेकिन दिक्कत तब आती है जब …

“वर्कलोड बहुत ज्यादा हो?"…

“ऐग्जैकटली"…

"तो मेरे लिए क्या हुक्म है?”…

“अजी!…हुक्म काहे का?…आप तो हमारे मालिक हैं…सरताज हैं…आपकी बात भला हम कैसे टाल सकते हैं?”…

“रहने दीजिए तनेजा जी…रहने दीजिए…ये सब बेकार की…बेफिजूल की चापलूसी भरी बाते हैं…असलियत की काँटों भरी जिंदगी में इन सब का मोल नहीं…कोई औचित्य नहीं"…

“अरे!…कमाल करते हैं आप भी…एक बार आजमा के तो देखी…ये तनेजा….ये तनेजा आपके लिए अपना दिल हथेली पर निकाल कर ना रख दे तो कहना"…

“दिल नूं कि अस्सी चटना ऐ?….सानूं ते…..(दिल को क्या मुझे चाटना है?…मुझे तो…..)

“सानूं ते?”….(मुझे तो?)….

“स्सानूं ते!…सानूं ते तुस्सी अपना ऐ ‘बाबा जी दे घंटे' वाला ब्लॉग ही दे देयो"… (मुझे तो…मुझे तो आप ये अपना ‘बाबा जी के घंटे’ वाला ब्लॉग ही दे दो)….

“क्क्या?…क्या मतलब?”…

“आप ये अपने ‘बाबा जी के घंटे' वाले  ब्लॉग के एडमिनिस्ट्रेटिव राईटस मुझे दे दें या फिर…..

“या फिर?”….

“इसे हमेशा के लिए डिलीट ही कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा”…

“हमेशा के लिए डिलीट कर दूँ?”….

“जी!…

“और खुद हाथ में कटोरा ले के अपना तानपुरा बजाऊं?”मेरा तैश भरा स्वर…

“जैसा आप उचित समझें”…

“लेकिन किसलिए?…अपना अच्छा भला खुद का घंटा होते हुए मैं इतनी ज़हमत उठाऊं ही क्यों?”..

“आपके बस का नहीं है इसे ठीक से संभाल पाना"….

“ये आपसे किसने कहा?”…

“अगर आपके बस का होता तो अपने ब्लॉग ‘बाबा जी का घंटा' के जरिए चिट्ठाचर्चा करने के लिए आप तमाम ऐरे-गैरे उठाईगीरों को न्योता ना देते"…

“तो?….उसमें क्या दिक्कत है?…मेरा अपना…खुद का निजी ब्लॉग है”…

“तो फिर इसे निजी तक ही रखिए ना…क्यों दूसरों को इसके फटे में टांग अडाने की इजाज़त देते हैं?”..

“क्या मतलब?…टांग अडाने की इजाज़त देता हूँ?…मैं कुछ समझा नहीं"…

“क्यों ‘बाबा जी के घंटे' में आपके साथियों द्वारा हमारी और हमारे हितचिंतकों की एक से बढ़कर एक सार्थक एवं उम्दा पोस्टों को खुड्डल लाइन लगा अपने हिमायतियों की जर्जर….फटी-पुरानी एवं  खस्ताहाल पोस्टों को सबसे आगे कर…दूधिया रौशनी की लाईमलाईट भरी रौशनी से चकाचौंध कर हाईलाईट कर दिया जाता है?”…

“उन्होंने रूपा फ्रंटलाइन जो पहना होता है"…

“ओह!…

“वैसे आप क्या पहनते हैं?”…

“म्म…मैं तो….मैं तो…..

“मैं तो?”….

“मजाक छोडिये और सीधी तरह बताइए कि आप शराफत से मानेंगे या नहीं?”…

“बिलकुल नहीं"….

“सोच लीजिए ….बाद में कहीं ऐसा ना हो के आपको पछताते हुए कहना पड़े कि गुप्ता जी ने पहले चेताया नहीं था”…

“आप मुझे धमकी दे रहे हैं?”…

“मेरी इस प्यार भरी चेतावनी को अगर आप धमकी समझ रहे हैं तो …धमकी ही समझ लीजिए"…

“कमाल है!….ब्लॉग मेरा…मैं किसी को भी इसमें लिखने के लिए इनवाईट करूँ…आप होते कौन है मुझे रोकने वाले?”…

“लेकिन वो कौन होते हैं हमारे चिट्ठाचर्चा वाले ब्लॉग का भट्ठा बिठाने की धमकी देने वाले?”

“भट्ठा तो आपके वाले ब्लोग का बैठना ही है…आज बैठे…अभी बैठे…या फिर दो-चार महीने में बैठे…अपनी नीतियों के चलते बैठना तो उसकी नियति में ही लिखा है”….

“आप मुझे चैलेन्ज कर रहे हैं?”….

“बिलकुल"…

“ठीक है!…तो फिर मिलते हैं ब्रेक के बाद…इंतज़ार कीजिएगा एक से बढ़कर एक धमाकों का…ब्लास्टों का"…

“मुझे इंतज़ार रहेगा"…

“इस मुगालते में मत रहिएगा कि सिर्फ आपके ‘बाबा जी’ के पास ही घंटा हो सकता है"..

“क्या मतलब?”…

“मेरे ‘बाबा जी’ के पास भी एक अदद घंटा था और वो उसे बखूबी बजाया करते थे"…

“क्क…क्या?…क्या मतलब?…मतलब क्या है आपकी बात का?”मेरा बौखलाता हुआ स्वर…

“यही कि जल्द ही हम भी अपना खुद का निजी घंटा बजाने जा रहे हैं"…

“तो फिर बजाईए ना…कौन रोकता?”…

“संयोग से उसका नाम भी ‘बाबाजी का घंटा' ही है"…

“क्क्या?”…

“ओह!…माय मिस्टेक….ये मैं क्या कह गया?”…

“क्या कह गया से मतलब?”…

“सॉरी!…मैं तो सोच रहा था कि आप मेरे बालसखा हैं…..पुराने मित्र हैं….इसलिए जोर का झटका आपको धीरे से लगना चाहिए लेकिन आपने भी ना मुझे ताव दिला के ….

?…?…?…?…?…मैं कुछ समझा नहीं”….

“हमने ‘बाबाजी का घंटा' के  नाम से डोमेन खरीद लिया है”…

“क्या?…ऐसा कैसे हो सकता है?”…

“ऐसा ऐसे हो सकता है बेट्टे मूंजीराम कि एक तरफ तुम मुफ्त के ‘ब्लॉग स्पोट’ से चिपके रहे और दूसरी तरफ हमने नोट खर्चा कर ‘डॉट कॉम’ को अपना लिया और बन गए तुम्हारे ‘बाबा जी के घंटे' के सूधम सुद्धा मालिक…वो भी एकदम शुद्ध एवं निखालिस"….

“ओह!…माय गाड"….

“याद आया ना अब आपको गाड…..जब *&^%$#$#$ लगी फटने तो खैरात लगी बटने"…

“य्ये…ये आप ठीक नहीं कर रहे हैं"…

“आप लोगों ने तो जैसे आज तक सब कुछ ठीक ही किया है ना हमारे साथ?”…

“लेकिन ये गलत है…नाजायज़ है"…

“अरे वाह!…कैसे गलत है?…कैसे नाजायज़ है?……हमने कानूनन इसे खरीदा है"….

“लेकिन नैतिकता भी तो कोई चीज़ होती है कि नहीं?…इसपे पहला हक तो हमारा बनाता है …हम बरसों से ‘बाबाजी का घंटा' नाम से चिट्ठाचर्चा चला रहे हैं"…

“लेकिन मुफ्त में"…

“तो?”…

“तो क्या?…अब भुक्तो"…

“लेकिन ये गलत है…आप हमारी बरसों की मेहनत पे पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं"…

“फेरने की कोशिश नहीं कर रहे हैं…हमने फेर दिया है"…

“लेकिन ये गलत है…सही नहीं है"…

“तो हम कौन सा इनकार कर रहे हैं?”….

“तो फिर?”…

“फिर क्या?…उखाड सकते हो तो उखाड लो ‘घंटा…मेरे बाबाजी का"…

दफा हो जाओ यहाँ से”…

“रुकना ही कौन चाहता है ऐसे घुटन भरे माहौल में?”…

तो फिर जाओ…जाते क्यों नहीं?”…

एक मिनट!…पहले ये कोकाकोला तो खत्म कर लूँ"…

“चल!…भाग यहाँ से…..ना ‘कोकाकोला’…ना ‘फैंटा’ ..पकड़ लिया जो तूने मेरा घंटा"… 

 

***राजीव तनेजा***

Rajiv Taneja

rajivtaneja2004@gmail.com

http://hansteraho.blogspot.com

+919810821361

+919213766753

+919811216815

+919136159706

 

24 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

गजब ढा दिया भाई राजीव
ना कोका कोला ना फ़ैंटा
इब पकड़ ले बाबा जी घंटा

जोरदार व्यंग्य
मैं तो एक्के सांस म्हे पढ गया
मजा आ गया जी।

बधाईयाँ जी बधाइयाँ

संजय भास्‍कर said...

maja aa gya bahi ji

Mayur Malhar said...

wow kya baat hai. bahut khoob. thanx

Yashwant Mehta "Yash" said...

ha ha
ghanta.......baba ji ka........bahut khub

बाल भवन जबलपुर said...

हा हा हा न्योते भी जाते हैं
आज़ पता चला वाह

girish pankaj said...

...ha...ha....ha...ha...ha.i
had hai bhai.... haas-arihaas ki had hai. itanaa bhi n hansaao bhai, ki aadmi ka dimaag hi ghantaa ho jaye......ab tak baj rahaa hai. badhai. aisi haasy rachnaayen kam nazar aatee hain. ha...ha...ha....ha...ha...ha....

Mahfooz Ali said...

हा हा हा हा हा.... बहुत ही मजेदार व्यंग्य.... अंत तक बाँध कर रखा.... और बीच बीच में पंजाबी बहुत सोणी लगी.... पर कैनटा से कुछ ओर ध्यान विच आंदा है.... पा जी.... हुण तै मैं सई पोलिया णी... हा हा हा हा....

--
www.lekhnee.blogspot.com

Gyan Darpan said...

हा हा हा ....
क्या शानदार व्यंग्य ठोका है |
बाबा जी का घंटा !!

Anonymous said...

बजाते रहोsssssssssssssssss

बी एस पाबला

विनोद कुमार पांडेय said...

वाह राजीव जी बहुत खूब यह भी बेहतरीन रही...अब गर्मी इतनी है ही कि बिना कोकाकोला ख़त्म किए कौन जाए....मजेदार हास्य रचना..धन्यवाद राजीव जी..

अजय कुमार झा said...

टन टन टन टन ..टनाक टनाक और बाबाजी का घंटा बजता जा रहा है । ये घंटा ही सारे फ़साद का टंटा है ..मगर मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि

लटका हुआ बेशक घंटा है , पर बजाया गया बाबाजी को ही है ।

Khushdeep Sehgal said...

बाबा जी के घंटे ने दिमाग का गुरु घंटाल कर दिया है...

वैसे इस नायाब अजूबे का मोटे से मोटा बीमा करा लीजिए...वियर एंड टियर तो हर चीज़ का होता है भाई...

जय हिंद...

Unknown said...

बाबाजी का घन्टा पन्जीक्रत हुआ रे
गहब भयो रामा जुलम भयो रे

दीपक 'मशाल' said...

bahut dinon baad sahi lekin khoob hansaya ji..

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

फ़िर आना पड़ा भाई

जय घंटाधर बाबा की।

घंटे बजाते बजाते यहाँ तक पहुंच ही गए।

राम राम

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

हा हा हा ... बहुत लम्बा रहा

vijay kumar sappatti said...

sahihai sir ji .. padhkar maza aa gaya .. waah waah ..aap ustaad ho ji

शरद कोकास said...

इतना सारा पढ़ने के बाद अब क्या लिखें ... बाबाजी का घंटा ?

अविनाश वाचस्पति said...

पर इससे तो ब्‍लॉग जगत के धुरंधरों की घंटियां बज उठी होंगी। ताजा मामले पर करारा व्‍यंग्‍य अपनी वर्जनात्‍मक शैली में। काफी कुछ सोचने विचारने को विवश करता है।

योगेन्द्र मौदगिल said...

Mahadev ji ka GHANTAA yaad aa gaya... waa...h

Satish Saxena said...

खुशदीप वाली बात पर गौर करें

Amitraghat said...

गज़ब।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

आधाी पोस्ट तक तो मुआ गुप्ता पठान ही लगता रहा ...

Unknown said...

हा हा हा हा, इस साईट के बारे में आपसे सुना तो बहुत बार था, लेकिन पढ़ आज ही पपाया हूँ. बहुत ही बढ़िया.

 
Copyright © 2009. हँसते रहो All Rights Reserved. | Post RSS | Comments RSS | Design maintain by: Shah Nawaz